International Labour Day | मजदूर दिवस की थीम, शुरूआत और महत्‍वपूर्ण बातें

प्लीज शेयर करें

International Labour Day 2021 : 1 मई को ही क्‍योंं मनाया जाता है मजदूर दिवस (Majdoor diwas), शुरूआत, इस साल की थीम और महत्‍वपूर्ण बातें

International Labour Day : 1 May

  • प्रतिवर्ष पूरे विश्व में 1 मई को मजदूर दिवस मनाया जाता है। इसे श्रमिक दिवस, मई दिवस भी कहा जाता है।
  • श्रमिक दिवस मजदूर वर्ग की ताकत और विकास में मजदूरों यानी श्रमिकों की भूमिका को रेखांकित करता है।
  • पश्चिमी दुनिया में औद्योगिक क्रांति के फलस्वरूप जन्में श्रमिक वर्ग को उनके अधिकार और अलग पहचान दिलाने के लिए ही मजदूर दिवस मनाने की शुरुआत हुई।
  • वर्ष 2021 में भी कोरोना महामारी के चलते सर्वाधिक प्रभावित मजदूर हुए हैं। लॉकडाउन/कफ्र्यू में काम ठप होने से मजदूरों खासकर प्रवासी मजदूरों को बहुत अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
  • दुनिया में पहली बार 18वीं सदी के मध्य इंग्लैंड में मजदूर संगठनों का उदय हुआ।
  • 1884 में अमेरिका की न्यूयार्क सेंट्रल लेबर यूनियन ने मजदूर दिवस परेड के लिए सितंबर माह के पहले सोमवार का दिन तय किया।
  • अमेरिका में मजदूर वर्ग के लिए 8 घंटे के कार्य दिवस की मांग को लेकर श्रमिक संगठनों ने 1 मई, 1886 को देशव्यापी हड़ताल की। यहीं से 1 मई को श्रमिक दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत हुई।
  • इंग्लैंड में श्रमिक दिवस का प्रथम आयोजन 4 मई, 1890 को हुआ।
  • चीन में मई दिवस का प्रथम आयोजन 1924 में हुआ।
  • वियतनाम में पहली बार मई दिवस 1975 में मनाया गया।
  • पूरी दुनिया में श्रमिकों के उत्थान में लगे ‘अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन’ की स्थापना को 100 साल हो चुके हैं। इसकी स्थापना सन् 1919 में की गई।
  • भारत में मजदूर दिवस प्रथम बार सन् 1923 ई. में मनाया गया। सन् 1923 में कम्युनिस्ट नेता सिंगारवेलु चेट्टियार के नेतृत्व में मद्रास (चेन्नई) में देश का प्रथम श्रमिक दिवस मनाया गया।
  • अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर दुनिया के 80 से अधिक देशों में सवैतनिक अवकाश रहता है।

International Labour Day (मजदूर दिवस)

International Labour Day 2021 Theme / Majdoor diwas 2021 theme / मजदूर दिवस 2021 का थीम – “Maintaining safety and security at the workplace”.

FAQ’s:-

  • When is the International Labour Daycelebrated every year? / मजदूर दिवस कब मनाया जाता है / Majdoor diwas kab manaya jata hai
  • what is the theme of International Labour Day 2021? / मजदूर दिवस 2021 की थीम क्‍या है / Majdoor diwas 2021 ki theme kya hai?
  • what is the theme of International Labour Day 2022? / मजदूर दिवस 2022 की थीम क्‍या है / Majdoor diwas 2022 ki theme kya hai?
  • what is the theme of International Labour Day 2020? / मजदूर दिवस 2020 की थीम क्‍या है / Majdoor diwas 2020 ki theme kya hai?
  • When was the first International Labour Day celebrated? / pahla Majdoor diwas kab manaya gaya / पहली बार मजदूर दिवस कब मनाया गया

मई महीने सभी महत्‍वपूर्ण दिवस विस्‍तार से :-


  विद्यार्थियों के लिए उपयोगी😎

PDF Notes Geography Quiz History Quiz Polity Quiz Economy Quiz General Science Quiz(500) GK Tricks सामान्य ज्ञान क्विज(500)  Biology Quiz Physics Quiz Chemistry Quiz SSC Railway UPSC MPPSC


Join Us for daily update – Telegram   YouTube  Facebook  Instagram


प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply