You are currently viewing President of India List in Hindi | भारत के राष्ट्रपति की सूची | bharat ke rashtrapati

President of India List in Hindi | भारत के राष्ट्रपति की सूची | bharat ke rashtrapati

प्लीज शेयर करें

President of India List in Hindi – भारत के राष्ट्रपति – Bharat Ke Rashtrapati Ki Suchi

राष्ट्रपति राष्ट्र का संवैधानिक प्रधान होता है एवं भारत में राष्ट्रपति देश का प्रथम नागरिक कहलाता है, राज्यसभा, लोकसभा और विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों द्वारा भारत में राष्ट्रपति 5 सालों के लिए मनोनीत किया जाता है।

प्रधानमंत्री की नियुक्त राष्ट्रपति द्वारा की जाती है, एवं अन्य मंत्रियों की नियुक्ति प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा की जाती है। राष्ट्रपति मंत्रिपरिषद की सलाह पर काम करता है, जिसका मुखिया प्रधानमंत्री होता है। वहीं देश में युद्ध, विद्रोह अथवा आपात स्थिति में राष्ट्रपति आपातकाल की घोषणा कर सकता है।

राष्ट्रपति के पास कार्यकारी शक्तियों के अलावा विधायी, न्यायिक, वित्तीय, कूटनीतिक शक्तियां भी होती है। भारत में किसी भी कानून को लागू करने के लिए राष्ट्रपति के हस्ताक्षर की जरूरत होती है, राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बिना भारत में कोई भी नया कानून लागू नहीं किया जा सकता है।

भारत के राष्ट्रपति की सूची – President of India List in Hindi

क्र.राष्‍ट्रपति कार्यकाल प्रमुख बिंदु
1ऱाजेन्द्र प्रसाद 26 जनवरी 1950 से 13 मई 1962भारत के प्रथम राष्‍ट्र‍पति
2सर्वपल्ली राधाकृष्णन 13 मई 1962 से 13 मई 19672 बार उपराष्‍ट्रपति व 1 बार राष्‍ट्र‍पति
3जाकिर हुसैन 13 मई 1967 से 3 मई 1969
4वराहगिरी वेंकट गिरि
(कार्यवाहक)
3 मई 1969 से 20 जुलाई 1969
5मोहम्मद हिदायतुल्ला
(कार्यवाहक अध्यक्ष)
20 जुलाई 1969 से 24 अगस्त 1969
6वराहगिरी वेंकट गिरि 24 अगस्त 1969 से 24 अग्सत 1974
7फखरुद्दीन अली अहमद 24 अगस्त 1974 से 1977राष्‍ट्रीय आपातकाल के समय राष्‍ट्रपति
8बसप्पा दानप्पा जट्टी
(कार्यवाहक अध्यक्ष)
1977 से 11 फरवरी 1977
9नीलम संजीव रेड्डी 25 जुलाई 1977 से 25 जुलाई 1982एक बार चुनाव हार गए , फिर बाद में निर्विरोध
राष्‍ट्रपति निर्वाचित होने वाले एकमात्र राष्‍ट्रपति
10ज्ञानी जेल सिंह 25 जुलाई 1982 से 25 जुलाई 1987
11आर.वेंकटरमन 25 जुलाई 1987 से 25 जुलाई 1992
12शंकर दयाल शर्मा 25 जुलाई 1992 से 25 जुलाई 1997
13के. आर. नारायणन 25 जुलाई 1997 से 25 जुलाई 2002
14एपीजे अब्दुल कलाम 25 जुलाई 2002 से 25 जुलाई 2007
15प्रतिभा पाटिल 25 जुलाई 2007 से 25 जुलाई 2012भारत की प्रथम महिला राष्‍ट्रपति
16प्रणव मुखर्जी 25 जुलाई 2012 से 25 जुलाई 2017
17राम नाथ कोविंद 25 जुलाई 2017 से अब तक

President of India List in Hindi

President of India Quiz in HindiStart Quiz

President of India List in Hindi

500 GK Quiz Questions in Hindi – Start Quiz

President of India important Questions in Hindi

 

Question:- भारत की कार्यपालिका का अध्‍यक्ष कौन होता है?

Answer राष्‍ट्रपति

 

Question:- भारत की तीनों सेनाओं का सर्वोच्‍च सेनापति कौन होता है?

Answer राष्‍ट्रपति

 

Question:- भारत के राष्‍ट्रपति का चुनाव कितने वर्ष के लिए होता है?

Answer 5 वर्ष

 

Question:- भारत के राष्‍ट्रपति की तुलना किस देश के सम्राट से की जा सकती है?

Answer ब्रिटेन

 

Question:- समस्‍त कार्यपालिका की शक्तियॉं किसमें निहित होती हैं?

Answer राष्‍ट्रपति में

 

Question:- सर्वसम्‍मति से चुने गए अभी तक एकमात्र राष्‍ट्रपति हैं-

Answer नीलम संजीव रेड्डी

 

Question:- राष्‍ट्रपति का रिक्‍त स्‍थान भर लिया जाना चाहिए

Answer 6 माह में

 

Question:- राष्‍ट्रपति पद का चुनाव संचालित किया जाता है-

Answer निर्वाचन आयोग द्वारा

 

Question:- राष्‍ट्रपति चुनाव संबंधी मामले किसके पास भेजे जाते हैं?

Answer उच्‍चतम न्‍यायलय

 

Question:- भारत के राष्‍ट्रपति को उसके पद से हटाया जा सकता है –

Answer संसद द्वारा

 

Question:- राष्‍ट्रपति को हटाया जा सकता है-

Answer महाभियोग द्वारा

 

Question:- राष्‍ट्रपति पर महाभियोग किस सदन में लाया जा सकता है ?

Answer संसद के किसी भी सदन में

 

Question:- राष्‍ट्रपति को पद और गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है?

Answer भारत का मुख्‍य न्‍यायधीश

 

Question:- राष्‍ट्रपति अपना त्‍याग पत्र किसकाे सौंपता है?

Answer उपराष्‍ट्रपति

 

Question:- स्‍वतंत्र भारत के प्रथम राष्‍ट्रपति किस राज्‍य से थे?

Answer बिहार

President of India List in Hindi

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट:-

President of India List in Hindi

Download PDF

दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! Thanks

Join Us for daily update – Telegram   YouTube  Facebook  Instagram


प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply