Gk Skill की इस पोस्ट में मिर्जा गालिब (Mirza Ghalib ) से जुड़े महत्वपूर्ण एवं रोचक तथ्य जैसे उनकी व्यक्तिगत जानकारी, शिक्षा तथा करियर, उपलब्धि तथा सम्मानित पुरस्कार और भी अन्य जानकारियाँ। इस पोस्ट में दिए गए मिर्जा गालिब (Mirza Ghalib ) से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों को एकत्रित किया गया है जिसे पढ़कर आपको प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में मदद मिलेगी और आप इनके बारे में अपनी जानकारी बड़ा पाएंगे । Mirza Ghalib Biography and Interesting Facts in Hindi.
मिर्जा गालिब की जीवनी (Mirza Ghalib Biography ):-
पूरा नाम- मिर्जा गालिब
जन्म ( Born) – 27 दिसंबर 1797
मृत्यु (Died) – 15 फरवरी 1869
जन्म स्थान- आगरा
पिता – मिर्ज़ा अब्दुल्लाह बेग खान
माता – इज्ज़त निसा बेगम
मिर्जा गालिब (Mirza Ghalib )
- मिर्ज़ा ग़ालिब उर्दू फारसी के महान शायर हैं
- मिर्जा गालिब ने अपने बारे में लिखा था कि दुनिया में यूं तो बहुत से अच्छे कवि शायर है लेकिन उनकी शैली सबसे निराली है
- मिर्जा गालिब ने अनगिनत गजलें और शायर लिखी
- आज भी दुनियाभर के लोग मिर्जा गालिब के शायरियों के कायल हैं
- मिर्ज़ा ग़ालिब का असली नाम मिर्ज़ा असदुल्लाह बेग खान था
- मिर्ज़ा ग़ालिब ग़ालिब नाम से शायरी लिखते थे और इसी नाम से दुनिया भर में जाने गए
- मिर्जा गालिब का जन्म 27 दिसंबर 1797 को आगरा में हुआ था
- मिर्जा गालिब के शुरुआती दिनों और पढ़ाई की ज्यादा जानकारी नहीं है
- कहा जाता है कि दिल्ली के इज्जतदारो और रईसों के बीच मिर्ज़ा ग़ालिब का उठना बैठना था
- मिर्ज़ा ग़ालिब की बहुत छोटी सी उम्र में ही शादी हो गई थी
- ऐसा कहा जाता है कि उनके 7 बच्चे हुए और सातों का निधन हो गया जिसकी गम में उन्होंने शायर लिखना शुरू किया
- मिर्ज़ा ग़ालिब की दो कमजोरियां थी शराब और जुआ जो जिंदगी भर उन्हें नहीं छोड़ी
- इसे नसीब का खेल ही कहेंगे की बेहतरीन शायरी के बावजूद गालिब को जिंदा रहते व सम्मान और प्यार नहीं मिला जिसके वह हकदार थे
- ग़ालिब बहादुर शाह जफर द्वितीय के दरबार में प्रमुख शायरों में से एक थे
- बादशाह ने उन्हें दबीर उल मुल्क और नज्म उद दौला के खिताब से नवाजा
- मिर्जा गालिब को उर्दू फारसी और तुर्की समेत कई भाषाओं का ज्ञान था
- अपनी गज़लों में ग़ालिब अपनी महबूब से ज्यादा खुद की भावनाओं को तवज्जो देते थे
- ग़ालिब की लिखी चिट्ठियों को उर्दू लेखन का महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है
- गालिब का निधन 15 फरवरी 1869 को हुई थी
- उनका मकबरा दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन इलाके में बनी निजामुद्दीन औलिया की दरगाह के पास है
- मिर्जा गालिब (1954) नाम से एक फिल्म दिया है जिसमें भारत भूषण मुख्य किरदार है
- पाकिस्तान में भी इसी नाम से 1961 में फिल्म बन चुकी है
- मशहूर शायर गुलजार ने मिर्ज़ा ग़ालिब नाम से एक टीवी शो बनाया था
Related keyword – Mirza Ghalib ka janm kab hua,Mirza Ghalib Biography in Hindi, mother’s name of Mirza Ghalib , Mirza Ghalib in Hindi, Mirza Ghalib koun the, Mirza Ghalib father name, Mirza Ghalib mother name, Mirza Ghalib wife name, What were the names of mother and father of Mirza Ghalib , When was Mirza Ghalib born, Where was Mirza Ghalib born, Mirza Ghalib ki mrityu kab hui, Mirza Ghalib ki jivani in hindi, Mirza Ghalib ki kahani in hindi,
Join telegram for daily update – Gk Skill