You are currently viewing उत्तर प्रदेश के राष्‍ट्रीय उद्यान, वन्‍यजीव विहार व प्राणी उद्यान | National Park and wildlife Sanctuary of up

उत्तर प्रदेश के राष्‍ट्रीय उद्यान, वन्‍यजीव विहार व प्राणी उद्यान | National Park and wildlife Sanctuary of up

प्लीज शेयर करें

UP GK Topic wise:- उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान के अंर्तगत इस पोस्ट में आपको उत्तर प्रदेश के राष्‍ट्रीय उद्यान, वन्‍यजीव विहार व प्राणी उद्यान (National park and wildlife sanctuary of UP) के बारे में जानकारी दी गई है! UP GK in hindi उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान से जुड़े अन्य महत्वपुर्ण टॉपिक के लिए इस पेज को निचे की तरफ स्क्रॉल करें, यदि आप किसी प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत ही आवश्यक है, ताकि आप इस प्रतियोगिता में सफलता हासिल कर पाएं|

हमने इस सीरीज में उत्तरप्रदेश सामान्य ज्ञान के विभिन्न टॉपिक्स को कवर किया है यह निश्चित रूप से आपको अपने ज्ञान का बढ़ान में मदद करेगा और हमें आशा है कि आप न्यूनतम प्रयास के साथ उच्च स्कोर कर पाएंगे!

उत्तर प्रदेश के राष्‍ट्रीय उद्यान, वन्‍यजीव विहार व प्राणी उद्यान – National Park and wildlife Sanctuary of up

राष्‍ट्रीय उद्यान,
वन्‍य जीव व पक्षी विहार,
प्राणी उद्यान का नाम
जनपद एवं क्षेत्रफल स्‍थापना
वर्ष
पाए जाने वाले
प्रमुख वन्‍य जीव/पक्षी
लखनऊ प्राणी उद्यानलखनऊ (28.14 हेक्‍टेयर) 1921 शेर, सफेद शेर, जिराफ, भालू, हुक्‍कू, बन्‍दर, सॉंप, हाथी, हिरन, गैंडा, हिप्‍पो आदि ।
कानपुर प्राणी उद्यानकानपुर (75 हेक्‍टेयर), जनपद शहर
(ऐलन फॉरेस्‍ट कानपुर)
2 फरवरी 1974 भारतीय गैंडा, बा‍रहसिंगा, मणिपुरी हिरन, हिप्‍पो उरंग-ऊटान व अन्‍य।
सूरसरोवर वन्‍यजीव विहारआगरा
(4 वर्ग किमी)
1991
किशनपुर वन्‍यजीव विहारलखीमपुर खीरी
(204 वर्ग किमी)
1972विभिन्न प्रवासी एवं स्‍थानीय पक्षी आदि।
कतर्नियाघाट वन्‍यजीव विहारबहराइच
( 400वर्ग किमी)
1976 विभिन्न प्रवासी एवं स्‍थानीय पक्षी आदि।
रानीपुर वन्‍यजीव विहारबॉंदा व चित्रकूट
(230 वर्ग किमी)
1977 विभिन्न प्रवासी एवं स्‍थानीय पक्षी आदि।
महावीर स्‍वामी वन्‍यजीव विहारललितपुर ( 5.4 वर्ग किमी) 1977
राष्‍ट्रीय चम्‍बल वन्‍यजीव विहारआगरा व इटावा ( 635वर्ग किमी) 1979 विभिन्न प्रवासी एवं स्‍थानीय पक्षी आदि।
कैमूर वन्‍यजीव विहारमिर्जापुर एवं सोन भद्र की विन्‍ध्‍य पर्वत श्रृंखलाओं में (501 वर्ग किमी) 1982विभिन्न प्रवासी एवं स्‍थानीय पक्षी आदि।
नवाबगंज वन्‍यजीव विहारउन्‍नाव
(2.25 वर्ग किमी)
1984गीदड़, बँदर, नेवला, खरगोश, विभिन्न प्रवासी एवं स्‍थानीय पक्षी।
हस्तिानापुर वन्‍यजीव विहारमेरठ, गाजियाबाद, बिजनौर एवं ज्‍योषिबा फुले नगर
(2,073 वर्ग किमी)
1986
समसपुर वन्‍यजीव विहाररायबरेली
(8 वर्ग किमी)
1987 विभिन्न प्रवासी एवं स्‍थानीय पक्षी।
सोहागीबरबा वन्‍यजीव विहारमहाराजगंज
(428 वर्ग किमी)
1987
लाखवहोसी वन्‍यजीव विहारकन्नौज
(80 वर्ग किमी)
1988विभिन्न प्रवासी एवं स्‍थानीय पक्षी।
सुहेलवा वन्‍यजीव विहारबलरामपुर, श्रीवस्‍ती व गोण्‍डा
(452 वर्ग किमी)
1988
कछुआ वन्‍यजीव विहाररामनगर वाराणसी (7 वर्ग किमी) 1989
सांडी वन्‍यजीव विहारहरदोई ( 3वर्ग किमी) 1990विभिन्न प्रवासी एवं स्‍थानीय पक्षी।
बखीरा वन्‍यजीव विहारसन्‍त कबीर नगर (29 वर्ग किमी) 1990विभिन्न प्रवासी एवं स्‍थानीय पक्षी।
ओखला वन्‍यजीव विहारगाजियाबाद एवं गौतम बुद्ध नगर
( 4वर्ग किमी)
1990विभिन्न प्रवासी एवं स्‍थानीय पक्षी।
समान वन्‍यजीव विहारमैनपुरी (5 वर्ग किमी) 1990विभिन्न प्रवासी एवं स्‍थानीय पक्षी।
पार्वती अरगा वन्‍यजीव विहारगोण्‍डा (11 वर्ग किमी) 1990विभिन्न प्रवासी एवं स्‍थानीय पक्षी।
विजय सागर वन्‍यजीव विहारमहोवा (3 वर्ग किमी) 1990विभिन्न प्रवासी एवं स्‍थानीय पक्षी।
पटना वन्‍यजीव विहारएटा (1 वर्ग किमी) 1990विभिन्न प्रवासी एवं स्‍थानीय पक्षी।
सुरहाताल वन्‍यजीव विहारबलिया (34 वर्ग किमी) 1990विभिन्न प्रवासी एवं स्‍थानीय पक्षी।
वन्‍यजीव विहार( वर्ग किमी) 1997विभिन्न प्रवासी एवं स्‍थानीय पक्षी।
दुधवा राष्‍ट्रीय उद्यान लखीमपुर खीरी
(490 वर्ग किमी)
1977बाघ, तेंदुआ, घडि़याल, मगर, कछुआ, अजगर, सॉंभर, चीतल, पाढ़ा, काकड़, बारहसिंगा, गैंडा, भालू।
डॉ. भीमराव अम्‍बेडकर पक्षी विहारप्रतापगढ़ (4.27 वर्ग किमी) 2003गीदड़, नेवला, नीलगाय, विभिन्न प्रवासी एवं स्‍थानीय पक्षी।

उम्मीद है आपको हमारे द्वारा प्रस्तुत की गई उत्तर प्रदेश के राष्‍ट्रीय उद्यान, वन्‍यजीव विहार व प्राणी उद्यान (National park and wildlife sanctuary of UP) से संबंधित जानकारी पसंद आई होगी और आपको UP GK के बारे में कुछ अधिक समझ विकसित करने में मदद मिली होगी।

इसके अलावा आपको हमारी वेबसाइट पर उत्तरप्रदेश के जनरल नॉलेज से संबंधित पोस्ट भी मिल जाएगी साथ ही आपको UP GK के अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक को भी ऐसे ही टेबल में डिजाइन किया गया है जिसको आप नीचे लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं

Read Also:


प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply