You are currently viewing उत्तर प्रदेश की अनुसूचित जनजातियॉं | Scheduled Tribes of UP

उत्तर प्रदेश की अनुसूचित जनजातियॉं | Scheduled Tribes of UP

प्लीज शेयर करें

UP GK Topic wise:- उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान के अंर्तगत इस पोस्ट में आपको उत्तर प्रदेश की अनुसूचित जनजातियॉं (Scheduled Tribes of UP) के बारे में जानकारी दी गई है! UP GK in hindi उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान से जुड़े अन्य महत्वपुर्ण टॉपिक के लिए इस पेज को निचे की तरफ स्क्रॉल करें, यदि आप किसी प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत ही आवश्यक है, ताकि आप इस प्रतियोगिता में सफलता हासिल कर पाएं|

हमने इस सीरीज में उत्तरप्रदेश सामान्य ज्ञान के विभिन्न टॉपिक्स को कवर किया है यह निश्चित रूप से आपको अपने ज्ञान का बढ़ान में मदद करेगा और हमें आशा है कि आप न्यूनतम प्रयास के साथ उच्च स्कोर कर पाएंगे!

उत्तर प्रदेश की अनुसूचित जनजातियॉं – Scheduled Tribes of UP

जनजातिजनपद
गोंड,घुरिया,नायक,ओझा,पथारी, राजगोंड महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोरखपुर, बस्‍ती, देवरिया मऊ,आजमगढ़, जौनपुर, मिर्जापुर एवं सोनभद्र
खरवार, खैरवार देवरिया, बलिया,गाजीपुर,वाराणसी एवं सोनभद्र
पटारी सोनभद्र
परहियासोनभद्र
अगरिया सोनभद्र
बैगा सोनभद्र
भुइया,भुइंयासोनभद्र
पांखा, पानिकासोनभद्र एवं मिर्जापुर
चेरो सोनभद्र एवं वाराणसी
सहरिया ललितपुर

उम्मीद है आपको हमारे द्वारा प्रस्तुत की गई उत्तर प्रदेश की अनुसूचित जनजातियॉं (Scheduled Tribes of UP) से संबंधित जानकारी पसंद आई होगी और आपको UP GK के बारे में कुछ अधिक समझ विकसित करने में मदद मिली होगी।


इसके अलावा आपको हमारी वेबसाइट पर उत्तरप्रदेश के जनरल नॉलेज से संबंधित पोस्ट भी मिल जाएगी साथ ही आपको UP GK के अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक को भी ऐसे ही टेबल में डिजाइन किया गया है जिसको आप नीचे लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं:-

Read Also:


प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply