You are currently viewing उत्तर प्रदेश के पार्क एंड सिटी | Uttar Pradesh Park and City

उत्तर प्रदेश के पार्क एंड सिटी | Uttar Pradesh Park and City

प्लीज शेयर करें

UP GK Topic wise:- उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान के अंर्तगत इस पोस्ट में आपको उत्तर प्रदेश के पार्क एंड सिटी (Park and Cities of Uttar Pradesh) के बारे में जानकारी दी गई है! UP GK in hindi उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान से जुड़े अन्य महत्वपुर्ण टॉपिक के लिए इस पेज को निचे की तरफ स्क्रॉल करें, यदि आप किसी प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत ही आवश्यक है, ताकि आप इस प्रतियोगिता में सफलता हासिल कर पाएं|

हमने इस सीरीज में उत्तरप्रदेश सामान्य ज्ञान के विभिन्न टॉपिक्स को कवर किया है यह निश्चित रूप से आपको अपने ज्ञान का बढ़ान में मदद करेगा और हमें आशा है कि आप न्यूनतम प्रयास के साथ उच्च स्कोर कर पाएंगे!

उत्तर प्रदेश के पार्क एंड सिटी – Park and Cities of Uttar Pradesh

स्थल/पार्क/सिटीस्थान
नालेज पार्कग्रेटर नोएडा
लेदर टेक्नोलॉजी पार्कबंथरा (उन्नाव)
एयररेल एवं होंजरी पार्ककानपुर
ट्रॉनिंग सिटीगाजियाबाद, कानपुर
निकिंडा सिटीकानपुर व उन्नाव के बीच
प्लास्टिक सिटीकानपुर व जौनपुर
साइंस सिटीलखनऊ
इलेक्ट्रॉनिक सिटीनोएडा व आगरा
टॉस सिटीग्रेटर नोएडा
साइबर सिटीकानपुर
लेदर निर्यात संवर्द्धन औद्योर्गिक पार्कआगरा
जैव प्रौद्योगिकी पार्कलखनऊ
राज्य स्तरीय सोलर पार्कलखनऊ
मेमोरी लैबलखनऊ
हैरिटेज सिटीआगया व लखनऊ
इको नॉलेज पार्कखुसरोबाग (इलाहबाद), इटावा
ट्रैफिक पार्ककानपुर
लायन सफारी पार्कइटावा
चल्ड्रेन टेक्नोलॉजी पार्कलखनऊ
डॉ. भीमराव बहुजन नायक पार्कलखनऊ
जय प्रकाश नारायण अतर्राष्ट्रीय केन्द्रलखनऊ
राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थलनॉएडा
एग्रो पार्कवाराणसी व बाराबंर्की
महिला उद्यमी पार्कग्रेटर नोएडा
मेगा फ़ूड पार्कजगदीशपुर (अमेठी)
डिस्कवरी पार्कअमेठी
प्रथम निर्यात सम्वर्द्धन औद्योगिक पार्कग्रेटर नोएडा
सूचना प्रौद्योगिकी पार्कनोएडा, इलाहाबाद, मुरादाबाद, आगरा, लखनऊ, कानपुर व वाराणसी
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी उद्यमिता विकास पार्कएचबीटीआई (कानपुर)
कांशीराम ग्रीन (ईको) गार्डनलखनऊ
लोहिया पार्कलखनऊ
खेल गाँवइलाहाबाद व आगरा
ग्रीन पार्क अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियमकानपुर
नेशनल स्पोर्ट्स अकादमीइलाहाबाद
एग्रो प्रोससिंग जोन (कृषि पार्क)लखनऊ, वाराणसी, हापुड़ व सहारनपुर

उम्मीद है आपको हमारे द्वारा प्रस्तुत की गई उत्तर प्रदेश के पार्क एंड सिटी (Park and Cities of Uttar Pradesh) से संबंधित जानकारी पसंद आई होगी और आपको UP GK के बारे में कुछ अधिक समझ विकसित करने में मदद मिली होगी।

इसके अलावा आपको हमारी वेबसाइट पर उत्तरप्रदेश के जनरल नॉलेज से संबंधित पोस्ट भी मिल जाएगी साथ ही आपको UP GK के अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक को भी ऐसे ही टेबल में डिजाइन किया गया है जिसको आप नीचे लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं

Read Also:


प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply