You are currently viewing All Commission List of India and Madhya Pradesh | प्रमुख आयोग सूची

All Commission List of India and Madhya Pradesh | प्रमुख आयोग सूची

प्लीज शेयर करें

आज हम आपको इस पोस्‍ट के माध्‍यम से भारत और मध्‍यप्रदेश के सभी प्रमुख आयोग की सूची (All Commission List of India and Madhya Pradesh) साझा करने जा रहे है जिसमें आपको आयोग के बारे में वो सभी महत्‍वपूर्ण जानकारी दी जाएगी जो किसी भी एग्‍जाम के लिए उपयोगी है

भारत एवं मध्यप्रदेश के प्रमुख आयोग निम्नानुसार हैं –

भारत निर्वाचन आयोग
स्‍थापना 25 जनवरी 1950
स्‍वरूपसंवैधानिक निकाय गठन अनुच्‍छेद 324 के तहत
कार्यकाल 6 वर्ष या 65 वर्ष जो भी पहले हो
नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा
संरचना 1 मुख्य +2 अन्य निर्वाचन आयुक्त
प्रथम अध्‍यक्ष सुकुमार सेन
प्रथम महिला अध्‍यक्ष वी. एस. रमादेवी 
वर्तमान अध्‍यक्ष सुशील चंद्रा (24वें)
निर्वाचन संबंधी सुधार समितियां 1.संथानम समिति – 1962
2.तारकुण्ड समिति – 1974
3.शकधर समिति – 1981
4.गोस्वामी समिति – 1990
5.मोइली समिति – 2007
6.रेड्डी समिति – 2011
7.वर्मा समिति – 2013

मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग

स्‍थापना 01 फरवरी 1994
स्‍वरूप संवैधानिक निकाय
कार्यकाल 6 वर्ष या 65 वर्ष जो भी पहले हो
नियुक्ति राज्यपाल द्वारा
प्रथम अध्‍यक्ष श्री एन. बी. लोहानी
वर्तमान अध्‍यक्ष श्री बसंत प्रताप सिंह

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी)

स्‍थापना 01 अक्‍टूबर 1926
सदस्‍य संख्‍या 10 सदस्य, 1 अध्यक्ष
कार्यकाल 6 वर्ष या 65 वर्ष जो भी पहले
नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा 
पदच्‍युत राष्ट्रपति द्वारा
स्‍वरूप संवैधानिक निकाय
प्रथम अध्‍यक्ष सर रॉस बार्कर
प्रथम महिला अध्‍यक्ष आर. एम. बाथव
प्रथम भारतीय अध्‍यक्ष एच. के. कृपलानी 
वर्तमान अध्‍यक्ष प्रदीप कुमार जोशी
अखिल भारतीय सेवाएंभारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) – 1950
भारतीय पुलिस सेवा (IPS) – 1948
भारतीय वन सेवा (IRS) – 1966

मध्यप्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी)

स्‍थापना 1 नवंबर 1956
स्‍वरूपसंवैधानिक निकाय
कार्यकाल 6 वर्ष या 62 वर्ष जो भी
नियुक्ति राज्‍यपाल द्वारा
पदच्‍युत राष्ट्रपति द्वारा
गठन अनुच्छेद 315 के तहत 
प्रथम अध्‍यक्ष श्री डी.वी. रेगे
वर्तमान अध्‍यक्ष राजेश लाल मेहरा

केन्द्रीय सतर्कता आयोग (CVC)

स्‍थापना 11 फरवरी 1964
स्‍वरूपसांविधिक निकाय
कार्यकाल 4 वर्ष या 65 वर्ष जो भी पहले हो
मुख्‍यालय नई दिल्‍ली
नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा समिति- के. संथानम समिति
संरचना अध्यक्ष + 2 सदस्य
प्रथम सत‍र्कता आयुक्‍त एन. एस. राव
वर्तमान सत‍र्कता आयुक्‍त संजय कोठारी (18)

नीति आयोग

स्‍थापना 01 जनवरी 2015
स्‍वरूपगैर संवैधानिक (कार्यकारी निकाय)
मुख्‍यालय नई दिल्‍ली
नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा
संरचना 1 अध्यक्ष, 1 उपाध्यक्ष, 1 सीईओ
प्रथम अध्‍यक्ष नरेन्द्र मोदी ( प्रधानमंत्री)
वर्तमान अध्‍यक्ष नरेन्द्र मोदी
प्रथम उपाध्‍यक्ष अरविंद पनगड़िया
वर्तमान उपाध्यक्षराजीव कुमार
प्रथम सीईओ सिंधु श्री खुल्लर
वर्तमान सीईओ अमिताभ कांत
All Commission List of India and Madhya Pradesh

केन्द्रीय सूचना आयोग

स्‍थापना 12 अक्‍टूबर 2005
स्‍वरूपसंविधिक निकाय
कार्यकाल 3 वर्ष या 65 वर्ष जो भी पहले हो
गठन सूचना का अधिनियम 2005
नियुक्ति राष्‍ट्रपति द्वारा
प्रथम मुख्‍य सूचना आयुक्‍त वजाहत हबीबुल्लाह 
वर्तमान मुख्य सूचना आयुक्तयशवर्धन सिन्हा (11वे)
प्रथम महिलादीपक संधु

मध्यप्रदेश राज्य सूचना आयोग

स्‍थापना 2005
स्‍वरूपसांविधिक निकाय
मुख्‍यालय भोपाल
कार्यकाल 3 वर्ष या 65 वर्ष जो भी पहले हो
नियुक्ति राज्यपाल द्वारा 
प्रथम मुख्य सूचना आयुक्तटी. एन. श्रीवास्तव
वर्तमान मुख्य सूचना आयुक्तअरविंद कुमार शुक्ला

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग

स्‍थापना 12 अक्टूबर, 1993
स्‍वरूपसांविधिक निकाय
मुख्‍यालय नई दिल्‍ली
कार्यकाल 3 वर्ष या 70
नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा ( अध्यक्ष – सुप्रीम कोर्ट का पूर्व न्यायाधीश – 2019 के अनुसार )
पदच्‍युत राष्ट्रपति द्वारा
प्रथम अध्‍यक्ष रंगनाथ मिश्रा
वर्तमान अध्‍यक्ष अरूण कुमार मिश्रा

म.प्र. राज्य मानवाधिकार आयोग

स्‍थापना 12 सितम्बर, 1995
मुख्‍यालय पर्यावास भवन भोपाल
स्‍वरूपसांविधिक निकाय
कार्यकाल 3 वर्ष या 70
नियुक्ति राज्‍यपाल द्वारा
प्रथम अध्‍यक्ष खलील उल्‍लाह खान
वर्तमान अध्‍यक्ष नरेन्‍द्र कुमार जैन

राष्ट्रीय हरित अधिकरण आयोग (NGT)

स्‍थापना 18 अक्टूबर, 2010
मुख्‍यालय नई दिल्‍ली, क्षेत्रीय मुख्‍यालय – भोपाल, पुणे, कोलकाता, चेन्‍नई
स्‍वरूपसांविधिक एवं स्वतंत्र निकाय
कार्यकाल 5 वर्ष
प्रथम अध्‍यक्ष न्यायमूर्ति श्री लोकेश्वर सिंह पंटा
वर्तमान अध्‍यक्ष न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग

स्‍थापना 19 फरवरी, 2004 
मुख्‍यालय नई दिल्ली
क्षेत्रीय मुख्‍यालय भोपाल, शिलांग, रायपुर, भुवनेश्वर जयपुर, राँची,
स्‍वरूपसंवैधानिक निकाय
गठन अनुच्छेद 338 (ए) के तहत
कार्यकाल 3 वर्ष (अधिकतम – 2 कार्यकाल )
नियुक्ति राष्‍ट्रपति द्वारा
संरचना 1 अध्यक्ष +1 उपाध्यक्ष +3 अन्य सदस्य 
प्रथम अध्‍यक्ष कुंवर सिंह टेकाम
वर्तमान अध्‍यक्ष हर्ष चौहान
एक मात्र महिला अध्‍यक्ष उर्मिला सिंह

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग 

स्‍थापना 1978, प्रभावी – 19 फरवरी, 2004 (89वां संसोधन)
स्‍वरूप संवैधानिक निकाय
गठन अनुच्छेद 338 के तहत
कार्यकाल 3 वर्ष
मुख्‍यालय नई दिल्ली (12 क्षेत्रीय)
संरचना 1 अध्यक्ष +1 उपाध्यक्ष +3 अन्य सदस्य
प्रथम अध्‍यक्ष सूरजभान
वर्तमान अध्‍यक्ष विजय सांपला

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग 

स्‍थापना 14 अगस्त, 1993 (दर्जा – अगस्त, 2018 (102वां संसोधन)
स्‍वरूपसंवैधानिक निकाय
कार्यकाल 3 वर्ष (अधिकतम 2 कार्यकाल)
नियुक्ति राष्ट्रपति
संरचना 1 अध्यक्ष +1 उपाध्यक्ष +3 अन्य सदस्य
प्रथम अध्‍यक्ष न्यायमूर्ति आर. एन. प्रसाद
वर्तमान अध्‍यक्ष डॉ. भगवान लाल साहनी

राष्ट्रीय महिला आयोग

स्‍थापना 31 जनवरी, 1992
गठन राष्ट्रीय महिला आयोग अधि. – 1990
स्‍वरूपसांविधिक निकाय
संरचना 1 अध्यक्ष + 5 सदस्य
कार्यकाल 3 वर्ष या 65 वर्ष जो भी पहले हो
मुख्‍यालय दिल्‍ली
प्रथम अध्‍यक्ष जयंती पटनायक
वर्तमान अध्‍यक्ष रेखा शर्मा ( 9वें)

मध्यप्रदेश राज्य महिला आयोग

स्‍थापना 23 मार्च, 1998
मुख्‍यालय भोपाल
स्‍वरूपसांविधिक निकाय
कार्यकाल 3 वर्ष या 65 वर्ष जो भी पहले हो
संरचना 1 अध्‍यक्ष, 6 सदस्‍य
प्रथम अध्‍यक्ष कृष्‍णकांता तोमर
वर्तमान अध्‍यक्ष शोभा ओझा

नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG)

स्‍थापना 1858
दर्जा 26 जनवरी, 1950
स्‍वरूपसंवैधानिक निकाय
कार्यकाल 6 वर्ष या 65 वर्ष जो भी पहले हो
नियुक्ति राष्‍ट्रपति द्वारा (अनु. 148 के तहत)
मुख्‍यालय नई दिल्‍ली
प्रथम भारतीय अध्‍यक्ष वी. नरहरि राव
वर्तमान अध्‍यक्ष गिरीश चंद्र मुर्मू (14वें)

म.प्र. अनुसूचित जनजाति आयोग

स्‍थापना 29 जून, 1995
मुख्‍यालय भोपाल
कार्यकाल 3 वर्ष
नियुक्ति राज्‍य सरकार द्वारा
संरचना 1 अध्‍यक्ष, 2 सदस्‍य
प्रथम अध्‍यक्ष नरेन्‍द्र मरावी
वर्तमान अध्‍यक्ष गजेन्‍द्र सिंह राजूखेड़ी

म.प्र. अनुसूचित जाति आयोग

स्‍थापना 1995
मुख्‍यालय भोपाल
कार्यकाल 3 वर्ष
नियुक्ति राष्‍ट्रपति
संरचना 1 अध्यक्ष, 2 अशासकीय सदस्य
प्रथम अध्‍यक्ष भूपेन्द्र सिंह आर्य
वर्तमान अध्‍यक्ष आनंद सिंह अहिरवार

म.प्र. राज्य पिछड़ा आयोग

स्‍थापना 13 मार्च, 1993
मुख्‍यालय भोपाल
कार्यकाल 3 वर्ष
संरचना 1 अध्यक्ष, 2 सदस्य
वर्तमान अध्‍यक्ष राधेलाल बघेल

मध्यप्रदेश राज्य खाद्य आयोग 

स्‍थापना 21 जुलाई, 2017
स्‍वरूपसांविधिक निकाय
कार्यकाल 5 वर्ष या 65 वर्ष जो भी पहले हो
मुख्‍यालय भोपाल
गठन राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013
वर्तमान अध्‍यक्ष राजकिशोर स्वाई

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग

स्‍थापना 5 मार्च, 2007
मुख्‍यालय नई दिल्‍ली
स्‍वरूपसांविधिक निकाय
कार्यकाल अध्यक्ष- 3 वर्ष या 65 वर्ष
सदस्य – 3 वर्ष या 60 वर्ष
संरचना 1 अध्यक्ष, 6 सदस्य (2 महिला अनिवार्य) 
प्रथम अध्‍यक्ष शांता सिन्हा
वर्तमान अध्‍यक्ष प्रियंक कानूनगो

मध्यप्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग

स्‍थापना 2007
मुख्‍यालय भोपाल
स्‍वरूपसांविधिक निकाय
कार्यकाल अध्यक्ष -3 वर्ष या 65 वर्ष
सदस्य – 3 वर्ष या 60 वर्ष
सदस्‍य संख्‍या 1 अध्यक्ष, 6 सदस्य
वर्तमान अध्‍यक्ष राघवेन्द्र शर्मा

वित्त आयोग

स्‍थापना 22 नवम्बर, 1951
मुख्‍यालय नई दिल्ली
स्‍वरूपसंवैधानिक निकाय
कार्यकाल 5 वर्ष
सदस्‍य संख्‍या 1 अध्यक्ष, 4 सदस्य
प्रथम अध्‍यक्ष के.सी. नियोगी
वर्तमान अध्‍यक्ष एन. के. सिंह (15वें)
सदस्‍य अजय नारायण झा, अनूप सिंह, अशोक लाहिरी, रमेश चन्द

आशा है आपको भारत और मध्‍यप्रदेश के सभी प्रमुख आयोग की सूची (All Commission List of India and Madhya Pradesh) से संबंधित जानकारी पसंद आयी होगी

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट:-

All Commission List of India and Madhya Pradesh

Download PDF

दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! Thanks

Join Us for daily update – Telegram   YouTube  Facebook  Instagram


प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply