Gk Skill की इस पोस्ट में बाल गंगाधर तिलक ( Bal Gangadhar Tilak ) से जुड़े महत्वपूर्ण एवं रोचक तथ्य जैसे उनकी व्यक्तिगत जानकारी, शिक्षा तथा करियर, उपलब्धि तथा सम्मानित पुरस्कार और भी अन्य जानकारियाँ। इस पोस्ट में दिए गए बाल गंगाधर तिलक ( Bal Gangadhar Tilak ) से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों को एकत्रित किया गया है जिसे पढ़कर आपको प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में मदद मिलेगी और आप इनके बारे में अपनी जानकारी बड़ा पाएंगे! Bal Gangadhar Tilak Biography and Interesting Facts in Hindi.
स्मरणीय बिंदु:-
- बाल गंगाधर तिलक ने कहा था “स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा”
- बाल गंगाधर तिलक ने मराठा दर्पण और कैसरी नामक समाचार पत्र शुरू किये थे।
- सन १९१६ में बाल गंगाधर तिलक ने पुणे में होम रूल की स्थापना कि थी ।
- वेलेंटाइन सिरोल ने बाल गंगाधर तिलक को ‘भारतीय अशांति का जनक‘ कहा था
बाल गंगाधर तिलक जीवनी ( Bal Gangadhar Tilak Biography ):-
पूरा नाम- बाल गंगाधर तिलक ( Bal Gangadhar Tilak )
जन्म ( Born) – 23 जुलाई 1856
मृत्यु (Died) – 1 अगस्त 1920
जन्म स्थान- रत्नगिरी, महाराष्ट्र
पिता – गंगाधर रामचंद्र तिलक
माता – पार्वती बाई गंगाधर
पत्नी – तापी बाई (सत्यभामा बाई).
बाल गंगाधर तिलक ( Bal Gangadhar Tilak )
- बाल गंगाधर तिलक भारत के एक प्रमुख नेता समाज सुधारक और स्वतंत्रता सेनानी थे
- तिलक भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के पहले लोकप्रिय नेता थे
- तिलक का जन्म 23 जुलाई 1856 को रत्नागिरी महाराष्ट्र में हुआ था
- तिलक के पिता का नाम गंगाधर रामचंद्र तिलक था यह एक धर्मनिष्ठ ब्राह्मण थे
- तिलक पढ़ने के साथ-साथ नियमित रूप से व्यायाम करते थे अतः उनका शरीर स्वास्थ्य व पुष्ट था
- जिस वक्त तिलक दसवीं कक्षा में थे उसी दौरान उनके पिता के निधन हो गया था ।
- तिलक ने 1889 में b.a. और कानून की परीक्षा उत्तीर्ण की थी
- इन्होंने ही सबसे पहले ब्रिटिश राज के दौरान पूर्ण स्वराज की मांग उठाई थी
- बाल गंगाधर तिलक को लोकमान्य के नाम से पूरे संसार में सम्मानित किया जाता है
- इन्हें हिंदू राष्ट्र का पिता भी कहा जाता है
- तिलक कुछ समय तक स्कूल और कॉलेज में गणित भी पढ़ाए थे
- तिलक अंग्रेजी शिक्षा के घोर आलोचक थे वह मानते थे कि यह भारतीय सभ्यता के प्रति अनादर सिखाती है
- तिलक ने दक्खन शिक्षा सोसायटी की स्थापना की ताकि भारत में शिक्षा का स्तर सुधर सकें
- उन्होंने मराठी में मराठा दर्पण व केसरी नाम से दो दैनिक समाचार पत्र शुरू किए थे
- उन्होंने अपने समाचार पत्र में अंग्रेजी शासन की क्रुरता और भारतीय संस्कृति के प्रति हीन भावना की बहुत आलोचना की
- तिलक अपने लेखों की वजह से कई बार जेल भी गए
- तिलक ने प्रण लिया था कि वह कभी भी सरकारी नौकरी नहीं करेंगे
- तिलक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल थे जब यह 1907 में गरम व नरम दल में विभाजित हुआ तो तिलक गरम दल में आ गए
- गरम दल में तिलक के साथ साथ लाला लाजपत राय व विपिन पाल भी थे यह तीनों लाल बाल पाल के नाम से प्रसिद्ध है
- 1908 में तिलक प्रफुल्ल चाकी और खुदीराम बोस के बम हमले का समर्थन किया जिसके कारण जेल गए
- 1916 में उन्होंने एनी बेसेंट और मोहम्मद अली जिन्ना के साथ अखिल भारतीय होमरूल लीग की स्थापना की
- तिलक का निधन 1 अगस्त 1920 को मुंबई में हुआ
- इनके श्रद्धांजलि में गांधी जी ने कहा कि वह आधुनिक भारत के निर्माता थे तो नेहरु जी ने कहा कि वह भारतीय क्रांति के जनक थे
- तिलक ने वैसे कई पुस्तके लिखे थे पर गीता रहस्य सर्वोत्कृष्ट है जिसका कई भाषाओं में अनुवाद हुआ
- तिलक द्वारा कही गई यह उक्ति “स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा” लोगों के बीच उस वक्त काफी ज्यादा पॉपुलर हुई थी
बाल गंगाधर तिलक ( Bal Gangadhar Tilak ) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर जो प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रख कर बनाए गए हैं। यह उन विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी है जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है। यह प्रश्नोत्तरी एसएससी (SSC), यूपीएससी (UPSC), रेलवे (Railway), बैंकिंग (Banking) तथा अन्य परीक्षाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है।
महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर (FAQs):
- बाल गंगाधर तिलक को भारतीय अशांति का जनक किसने कहा था? – वेलेंटाइल सिरोल ने
- मराठा और केसरी नामक समाचार पत्र किसने शुरू किये थे ? – बाल गंगाधर तिलक
- पुणे में होम रूल की स्थापना किसने कि थी ? – बाल गंगाधर तिलक
Related keyword –
Bal Gangadhar Tilak ka janm kab hua, Bal Gangadhar Tilak Biography in Hindi, mother’s name of Bal Gangadhar Tilak, Bal Gangadhar Tilak in Hindi, Bal Gangadhar Tilak koun the, Bal Gangadhar Tilak father name, Bal Gangadhar Tilak mother name, Bal Gangadhar Tilak wife name, What were the names of mother and father of Bal Gangadhar Tilak, When was Bal Gangadhar Tilak born, Where was Bal Gangadhar Tilak born, pune me home rule ki sthapna kisne ki thi, Bal Gangadhar Tilak ne home rule ki sthapna kaha par ki thi, Bal Gangadhar Tilak ki samachaar patr ke naam kya hai, Bal Gangadhar Tilak ko lokmanay tilak ki upadhi kisne di thi, Bal Gangadhar Tilak ka nara kya tha,
Join telegram for daily update – Gk Skill