You are currently viewing दलाई लामा की जीवनी । dalai lama Biography

दलाई लामा की जीवनी । dalai lama Biography

प्लीज शेयर करें

 Gk Skill की इस पोस्ट में 14वें दलाई लामा ( तेनजिन ग्यात्सो ) से जुड़े महत्वपूर्ण एवं रोचक तथ्य जैसे उनकी व्यक्तिगत जानकारी, शिक्षा तथा करियर, उपलब्धि तथा सम्मानित पुरस्कार और भी अन्य जानकारियाँ। इस पोस्ट में दिए गए दलाई लामा ( dalai lama) से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों को एकत्रित किया गया है जिसे पढ़कर आपको प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में मदद मिलेगी और आप इनके बारे में अपनी जानकारी बड़ा पाएंगे । dalai lama Biography and Interesting Facts in Hindi.

दलाई लामा जीवनी ( dalai lama Biography )

पूरा नाम- 14वें दलाई लामा तेनजिन ग्यात्सो

जन्म ( Born) – 6 जुलाई 1935

जन्म स्थान- उत्तर पूर्वी तिब्बत

14वें दलाई लामा तेनजिन ग्यात्सो (14th dalai lama)

  •  14वें दलाई लामा ल्हामो थोनडप 6 जुलाई 2021 को अपना 86वां जन्मदिन मना रहे हैं
  •  चौदहवें दलाई लामा तेनजिन ग्यात्सो तिब्बत के राष्ट्राध्यक्ष और आध्यात्मिक गुरू हैं
  •  उनका जन्म 6 जुलाई 1935 को उत्तर-पूर्वी तिब्बत के ताकस्तेर क्षेत्र में रहने वाले ये ओमान परिवार में हुआ था
  •  दो वर्ष की अवस्था में बालक ल्हामो धोण्डुप की पहचान 13 वें दलाई लामा थुबटेन ग्यात्सो के अवतार के रूप में की गई
  •  दलाई लामा एक मंगोलियाई पदवी है जिसका मतलब होता है ज्ञान का महासागर और दलाई लामा के वंशज करूणा, अवलोकेतेश्वर के बुद्ध के गुणों के साक्षात रूप माने जाते हैं dalai lama Biography
  •  बोधिसत्व ऐसे ज्ञानी लोग होते हैं जिन्होंने अपने निर्वाण को टाल दिया हो और मानवता की रक्षा के लिए पुनर्जन्म लेने का निर्णय लिया हो। उन्हें सम्मान से परमपावन भी कहा जाता है
  •  परमपावन ने अपनी मठवासीय शिक्षा छह वर्ष की अवस्था में प्रारंभ की
  •  वर्ष 1951 के वार्षिक मोनलम ;प्रार्थनाद्ध उत्सव के दौरान उन्होंने जोखांग मंदिर, ल्हासा में अपनी फाइनल परीक्षा दी। उन्होंने यह परीक्षा ऑनर्स के साथ पास की और उन्हें सर्वोच्च गेशे डिग्री ल्हारम्पा ; बौध दर्शन में पी. एच. डी. प्रदान की गई
  •  वर्ष 1949 में तिब्बत पर चीन के हमले के बाद परमपावन दलाई लामा से कहा गया कि वह पूर्ण राजनीतिक सत्ता अपने हाथ में ले लें
  •  1954 में वह माओ जेडांग, डेंग जियोपिंग जैसे कई चीनी नेताओं से बातचीत करने के लिए बीजिंग भी गए। लेकिन आखिरकार वर्ष 1959 में ल्हासा में चीनी सेनाओं द्वारा तिब्बती राष्ट्रीय आंदोलन को बेरहमी से कुचले जाने के बाद वह निर्वासन में जाने को मजबूर हो गए
  •  इसके बाद से ही वह उत्तर भारत के शहर धर्मशाला में रह रहे हैं जो केंद्रीय तिब्बती प्रशासन का मुख्यालय है
  •  तिब्बत पर चीन के हमले के बाद परमपावन दलाई लामा ने संयुक्त राष्ट्र से तिब्बत मुद्दे को सुलझाने की अपील की है
  •  संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा इस संबंध में 1959, 1961 और 1965 में तीन प्रस्ताव पारित किए जा चुके हैं
  •  1963 में परमपावन दलाई लामा ने तिब्बत के लिए एक लोकतांत्रिक संविधान का प्रारूप प्रस्तुत किया इसके बाद परमपावन ने इसमें कई सुधार किए
  •  हालांकि, मई 1990 में तक ही दलाई लामा द्वारा किए गए मूलभूत सुधारों को एक वास्तविक लोकतांत्रिक सरकार के रूप में वास्तविक स्वरूप प्रदान किया जा सका इस वर्ष अब तक परमपावन द्वारा नियुक्त होने वाले तिब्बती मंत्रिमंडल; काशग और दसवीं संसद को भंग कर दिया गया और नए चुनाव करवाए गए
  •  निर्वासित ग्यारहवीं तिब्बती संसद के सदस्यों का चुनाव भारत व दुनिया के 33 देशों में रहने वाले तिब्बतियों के एक व्यक्ति एक मत के आधार पर हुआ
  •  धर्मशाला में केंद्रीय निर्वासित तिब्बती संसद में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित कुल 46 सदस्य हैं
  •  1992 में परमपावन दलाई लामा ने यह घोषणा की कि जब तिब्बत स्वतंत्र हो जाएगा तो उसके बाद सबसे पहला लक्ष्य होगा कि एक अंतरिम सरकार की स्थापना करना जिसकी पहली प्राथमिकता यह होगी तिब्बत के लोकतांत्रिसंविधान के प्रारूप तैयार करने और उसे स्वीकार करने के लिए एक संविधान सभा का चुनाव करना
  •  इसके बाद तिब्बती लोग अपनी सरकार का चुनाव करेंगे और परमपावन दलाई लामा अपनी सभी राजनीतिक शक्तियां नवनिर्वाचित अंतरिम राष्ट्रपति को सौंप देंगे
  •  वर्ष 2001 में परमपावन दलाई लामा के परामर्श पर तिब्बती संसद ने निर्वासित तिब्बती संविधान में संशोधन किया और तिब्बत के कार्यकारी प्रमुख के प्रत्यक्ष निर्वाचन का प्रावधान किया
  •  निर्वाचित कार्यकारी प्रमुख अपने कैबिनेट के सहयोगियों का नामांकन करता है और उनकी नियुक्ति के लिए संसद से स्वीकृति लेता है। पहले प्रत्यक्ष निर्वाचित कार्यकारी प्रमुख ने सितम्बर 2001 में कार्यभार ग्रहण किया
  •  दलाई लामा को दुनियाभर में शांति का संदेश देने के लिए नोबल पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है
  •  दलाई लामा जब छोटे थे तभी से उन्हें फिल्मों से बहुत प्यार रहा है
  •  बचपन से ही उन्हें घर के बाहर निकलने की ज्यादा इजाजत नहीं थी
  •  उनका जीवन एक साधारण बच्चे से अलग था उन्हें बचपन से ही भगवान के बराबर की उपाधि दी गई थी
  •  खाली समय में दलाई लामा अपने घर की छत पर चढ़कर दूरबीन की मदद से सारे शहर का नजारा देखते थे
  •  वे लोगों को आते-जाते देखते थे और कुदरत की खूबसूरती देखते थे
  •  एक दफा उन्हें पता चला कि फिल्म नाम की एक चीज होती है जिसे देखना काफी एंटरटेनिंग होता है दलाई लामा की उम्र उस समय बहुत छोटी थी
  •  भले ही वे एक बड़े पद पर थे मगर बावजूद इसके उनका दिमाग बच्चों सा ही था
  •  उस समय तिब्बत में जहां दलाई लामा रहते थे वहां 2 अंग्रेज आकर ठहरे हुए थे
  •  दोनों ऑस्ट्रियन माउंटेनर थे एक का नाम Heinrich Harrer था और दूसरे का नाम Peter Aufschnaiter था
  •  हेनरिक ने करीब 7 साल तिब्बत में बिताए और धीरे-धीरे वे दलाई लामा के अच्छे साथी बन गए हालांकि वे दलाई लामा से उम्र में काफी बड़े थे मगर दलाई लामा खाली समय में उन्हें बुलाते और उनसे दुनियाभर के बारे में जानकारी हासिल करना पसंद करते
  •  एक रोज दलाई लामा ने इच्छा जताई कि वे चाहते हैं कि तिब्बत में उनके घर के पास एक फिल्म सेट बने जिसके बाद हेनरिक ने उनकी ये इच्छा पूरी की थी
  •  हेनरिक ने बाद में तिब्बत और दलाई लामा से मिलने के अपने एक्सपीरिएंस पर एक किताब लिखी थी किताब का नाम उन्होंने 7 इयर्स इन तिब्बत रखा था
  •  इस किताब पर आगे चलकर एक इसी टाइटल से एक फिल्म बनी. फिल्म में हेनरिक का रोल एक्टर ब्रेड पिट ने प्ले किया था जबकि दलाई लामा का रोल भूटानी एक्टर Jamyang Jamtsho Wangchuk ने प्ले किया था फिल्म में इंडियन एक्टर डैनी डेनजोंग्पा भी अहम रोल में थे
  •  बता दें कि दलाई लामा ने दुनियाभर को अपने ज्ञान के प्रकाश से सराबोर किया है
  •  उन्होंने लोगों तक शांति, प्रेम और भाईचारे का संदेश पहुंचाने के लिए कई सारी किताबे लिखी हैं
  •  करुणा का अभिप्राय कहे जाने वाले दलाई लामा ने कुछ फिल्मों में भी काम किया है इन फिल्मों में ब्रिंगिंग तिब्बत होम, व्हाट रिमेन्स ऑफ अस, व्हील ऑफ टाइम, द सन बिहाइंड द क्लाउड्स, कुंदन और जर्नी ऑफ जैन्सकर जैसी फिल्में शामिल हैं

Related keyword –

 dalai lama ka janm kab hua, dalai lama Biography in Hindi, mother’s name of dalai lama, dalai lama in Hindi, dalai lama koun the, dalai lama father name, dalai lama mother name, dalai lama wife name, What were the names of mother and father of dalai lama, When was dalai lama born, Where was dalai lama born,

Join telegram for daily update – Gk Skill


प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply