You are currently viewing गोविंद बल्लभ पंत की जीवनी | Govind Ballabh Pant Biography

गोविंद बल्लभ पंत की जीवनी | Govind Ballabh Pant Biography

प्लीज शेयर करें

 Gk Skill की इस पोस्ट में गोविंद बल्लभ पंत  (Govind Ballabh Pant)  से जुड़े महत्वपूर्ण एवं रोचक तथ्य जैसे उनकी व्यक्तिगत जानकारी, शिक्षा तथा करियर, उपलब्धि तथा सम्मानित पुरस्कार और भी अन्य जानकारियाँ। इस पोस्ट में दिए गए गोविंद बल्लभ पंत  (Govind Ballabh Pant) से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों को एकत्रित किया गया है जिसे पढ़कर आपको प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में मदद मिलेगी और आप इनके बारे में अपनी जानकारी बड़ा पाएंगे । Govind Ballabh Pant Biography and Interesting Facts in Hindi.

स्मरणीय बिंदु:-

  • गोविंद बल्लभ पंत को 1957 में भारत रत्न मिला था
  • उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री गोविंद बल्लभ पंत थे

गोविंद बल्लभ पंत जीवनी (Govind Ballabh Pant Biography ):-

पूरा नाम- गोविंद बल्लभ पंत  (Govind Ballabh Pant)

जन्म ( Born) – 10 September 1887

मृत्यु (Died) – 7 march 1961 ( नई दिल्ली )

जन्म स्थान- अल्मोड़ा

पिता – मनोरथ पंथ

माता – गोविंदी बाई

पत्नी – श्रीमती गंगा देवी

गोविंद बल्लभ पंत  (Govind Ballabh Pant)

  •  पंडित गोविन्द बल्लभ पन्त या जी॰बी॰ पन्त प्रसिद्ध स्वतन्त्रता सेनानी और वरिष्ठ भारतीय राजनेता थे
  •  वे उत्तर प्रदेश राज्य के प्रथम मुख्य मन्त्री और भारत के चौथे गृहमंत्री थे
  •  1957 में उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान भारतरत्न से सम्मानित किया गया
  •  गृहमंत्री के रूप में उनका मुख्य योगदान भारत को भाषा के अनुसार राज्यों में विभक्त करना तथा हिन्दी को भारत की राजभाषा के रूप में प्रतिष्ठित करना था
  •  इनका जन्म 10 सितम्बर 1887 को अल्मोड़ा जिले के श्यामली पर्वतीय क्षेत्र स्थित गाँव खूंट में महाराष्ट्रीय मूल के एक कऱ्हाड़े ब्राह्मण कुटुंब में हुआ
  •  बचपन में ही पिता की मृत्यु हो जाने के कारण उनकी परवरिश उनके नाना श्री बद्री दत्त जोशी ने की
  •  1905 में उन्होंने अल्मोड़ा छोड़ दिया और इलाहाबाद चले गये
  •  म्योर सेन्ट्रल कॉलेज में वे गणित, साहित्य और राजनीति विषयों के अच्छे विद्यार्थियों में सबसे तेज थे
  •  अध्ययन के साथ-साथ वे कांग्रेस के स्वयंसेवक का कार्य भी करते थे
  •  1907 में बी०ए० और 1909 में कानून की डिग्री सर्वोच्च अंकों के साथ हासिल की इसके उपलक्ष्य में उन्हें कॉलेज की ओर से “लैम्सडेन अवार्ड” दिया गया
  •  1910 में उन्होंने अल्मोड़ा आकर वकालत शूरू कर दी
  •  इन्होंने काशीपुर में जाकर प्रेम सभा नाम से एक संस्था का गठन किया जिसका उद्देश्य शिक्षा और साहित्य के प्रति जनता में जागरुकता उत्पन्न करना था इस संस्था का कार्य इतना व्यापक था कि ब्रिटिश स्कूलों ने काशीपुर से अपना बोरिया बिस्तर बाँधने में ही खैरियत समझी
  •  दिसम्बर 1921 में वे गान्धी जी के आह्वान पर असहयोग आन्दोलन के रास्ते खुली राजनीति में उतर आये
  •  9 अगस्त 1925 को काकोरी काण्ड करके उत्तर प्रदेश के कुछ नवयुवकों ने सरकारी खजाना लूट लिया तो उनके मुकदमें की पैरवी के लिये अन्य वकीलों के साथ पन्त जी ने जी-जान से सहयोग किया
  •  1928 के साइमन कमीशन के बहिष्कार और 1930 के नमक सत्याग्रह में भी उन्होंने भाग लिया और मई 1930 में देहरादून जेल की हवा भी खायी
  •  17 जुलाई 1937 से लेकर 2 नवम्बर 1939 तक वे ब्रिटिश भारत में संयुक्त प्रान्त अथवा यू०पी० के पहले मुख्यमन्त्री बने
  •  वे 1 अप्रैल 1946 से 15 अगस्त 1947 तक संयुक्त प्रान्त (यू०पी०) के मुख्यमन्त्री रहे
  •  जब भारतवर्ष का अपना संविधान बन गया और संयुक्त प्रान्त का नाम बदल कर उत्तर प्रदेश रखा गया तो फिर से तीसरी बार उन्हें ही इस पद के लिये सर्व सम्मति से उपयुक्त पाया गया
  •  इस प्रकार स्वतन्त्र भारत के नवनामित राज्य के भी वे 26 जनवरी 1950 से लेकर 27 दिसम्बर 1954 तक मुख्यमन्त्री रहे
  •  सरदार पटेल की मृत्यु के बाद उन्हें गृह मंत्रालय, भारत सरकार के प्रमुख का दायित्व दिया गया
  •  भारत के गृह मंत्री रूप में उनका कार्यकाल 1955 से लेकर 1961 में उनकी मृत्यु होने तक रहा
  •  7 मार्च 1961 को हृदयाघात से उनकी मृत्यु हुई

गोविंद बल्लभ पंत  (Govind Ballabh Pant) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर जो प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रख कर बनाए गए हैं। यह उन विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी है जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है। यह प्रश्नोत्तरी एसएससी (SSC), यूपीएससी (UPSC), रेलवे (Railway), बैंकिंग (Banking) तथा अन्य परीक्षाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है।

महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर (FAQs):

  1. उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री कौन थे? – गोविंद बल्लभ पंत
  2. गोविंद बल्लभ पंत को भारत रत्न कब मिला था? – 1857 में

Related keyword –

Govind Ballabh Pant ka janm kab hua, Govind Ballabh Pant Biography in Hindi, mother’s name of Govind Ballabh Pant, Govind Ballabh Pant in Hindi, Govind Ballabh Pant koun the, Govind Ballabh Pant father name, Govind Ballabh Pant mother name, Govind Ballabh Pant ko bharat ratna kab mila, Govind Ballabh Pant wife name, What were the names of mother and father of Govind Ballabh Pant, When was Govind Ballabh Pant born, Where was Govind Ballabh Pant born, uttar pradesh ke pahle mukhay mantri koun the, 

Join telegram for daily update – Gk Skill


प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply