You are currently viewing नील आर्मस्ट्रांग की जीवनी | Neil Armstrong Biography

नील आर्मस्ट्रांग की जीवनी | Neil Armstrong Biography

प्लीज शेयर करें

Gk Skill की इस पोस्ट में  नील आर्मस्ट्रांग ( Neil Armstrong  ) से जुड़े महत्वपूर्ण एवं रोचक तथ्य जैसे उनकी व्यक्तिगत जानकारी, शिक्षा तथा करियर, उपलब्धि तथा सम्मानित पुरस्कार और भी अन्य जानकारियाँ। इस पोस्ट में दिए गए नील आर्मस्ट्रांग ( Neil Armstrong  ) से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों को एकत्रित किया गया है जिसे पढ़कर आपको प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में मदद मिलेगी और आप इनके बारे में अपनी जानकारी बड़ा पाएंगे । Neil Armstrong Biography and Interesting Facts in Hindi.

स्मरणीय बिंदु:-

  • नील आर्मस्ट्रांग चंद्रमा की सतह पर कदम रखने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति हैं
  • नील आर्मस्ट्रांग ने चंद्रमा पर कदम 1969 में रखा था!

नील आर्मस्ट्रांग जीवनी (Neil Armstrong Biography )

पूरा नाम- नील आर्मस्ट्रांग ( Neil Armstrong  )

जन्म ( Born) -5 अगस्त, 1930 

मृत्यु (Died) -25 अगस्त, 2012

नील आर्मस्ट्रांग ( Neil Armstrong  )

  •  नील आर्मस्ट्रांग चंद्रमा की सतह पर कदम रखने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति हैं
  •  नील आर्मस्ट्रांग एक अमेरिकी खगोलयात्री, एयरोस्पेस इंजीनियर, नौसेना अधिकारी, परीक्षण पायलट, और प्रोफ़ेसर भी थे
  •  5 अगस्त 1930 के दिन नील आर्मस्ट्रांग का जन्म वेपकॉनेटा, ओहायो में हुआ
  •  उनके पिता का नाम स्टीफेन आर्मस्ट्रांग था और माँ का वायला लुई एंजेल थीं
  •  उनके माता पिता की दो अन्य संतानें जून और डीन, नील से उम्र में छोटे थे
  •  पिता स्टीफेन ओहायो सरकार के लिये काम करने वाले एक ऑडिटर थे और उनका परिवार इस कारण ओहायो के कई कस्बों में भ्रमण करता रहा
  •  नील जब 5 बरस के थे तभी अपने पिता के साथ पहली हवाई उड़ान का अनुभव प्राप्त किया
  •  नील का रुझान शुरू से ही चन्द्रमा तारों और अन्तरिक्ष की ओर आकर्षित रहा इसलिए उन्होंने इसी क्षेत्र को अपने करियर के तौर पर अपनाया
  •  कुछ समय नौसेना में काम करने के बाद साल 1955 में उन्होंने अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा में काम करना आरम्भ किया
  •  नासा में नील इंजिनियर, टेस्ट पायलट, अन्तरिक्ष यात्री और प्रशासक के रूप में कार्य करते रहे, उन्होंने तरह-तरह के हवाई जहाज उड़ाये
  •  16 मार्च 1966 को जेमिनी-8 अभियान के तहत वे सबसे पहले अन्तरिक्ष में गये
  •  अपोलो-2 में बतौर कमांडर वे 21 जुलाई 1969 को चन्द्रमा की सतह पर उतरे और इतिहास रच दिये
  •  चांद पर कदम रखते ही नील ने प्रसिद्ध शब्द कहे, “दैट्स वन स्माल स्टेप ऑफ़ मैन, वन जायंट लीप फॉर मैनकाइंड” इसे पूरी दुनिया के लगभग 4500000 लोगों ने सुना
  •  चन्द्र अभियान से लौटकर नील 1971 तक नासा से जुड़े रहे इसके बाद वे सिनसिनाती यूनिवर्सिटी में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के प्रोफेसर बनाये गये
  •  1982 में वे कंप्यूटिंग टेक्नोलॉजी फॉर एविएशन इंससर्न में चेयरमैन बने और 1992 तक इस पद पर रहकर उड़ान से जुडी प्रोधोगिकी के विकास में सक्रिय योगदान करते रहे
  •  नील गणित और विज्ञान में काफी तेज थे
  •  16 साल की उम्र में उन्होंने अपना पायलट लाइसेंस हासिल कर लिया था
  •  नील खगोलयात्री बनने से पहले एक नौ सैनिक थे उन्होंने कोरिया युद्ध में हिस्सा लिया था
  •  नौसेना के बाद उन्होंने पुरुडु यूनिवर्सिटी से डिग्री प्राप्त की
  •  फिर एक ड्राइडेन फ्लाईट रिसर्च सेंटर से जुड़े और एक परीक्षण पायलट के रूप में 900 से अधिक उड़ानें भरीं
  •  नील ने दक्षिण कैलिफोर्निया यूनिर्वसिटी से मास्टर की डिग्री हासिल की थी
  •  1986 में एक अंतरिक्ष यान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और इसके सभी यात्री मारे गए थे इस दुर्घटना की जांच के लिए बने आयोग में नील वाइस चेयरमैन थे
  •  चंद्रमा पर नील की दिल की धड़कन 150 प्रति मिनट थी
  •  नील का जीवन एक संयमी जीवन था वह एक अच्छे पति पिता दादा मित्र भाई थे
  •  25 अगस्त 2012 को दिल का दौरा पड़ने से इनका निधन हुआ
  •  नील को कई पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
  •  अमेरिका सहित कई देशों में इनके नाम पर स्कूल सड़क पुल इत्यादि है

नील आर्मस्ट्रांग ( Neil Armstrong  ) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर जो प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रख कर बनाए गए हैं। यह उन विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी है जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है। यह प्रश्नोत्तरी एसएससी (SSC), यूपीएससी (UPSC), रेलवे (Railway), बैंकिंग (Banking) तथा अन्य परीक्षाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है।

महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर (FAQs):

  • चॅंद्रमा पर कदम रखने वाले पहले व्‍य‍क्‍त‍ि कौन थे ? नील आर्मस्‍ट्रांग 
  • नील आर्मस्ट्रांग ने चंद्रमा पर कदम कब रखा था ? 1969 में 

Related keyword –

Neil Armstrong ka janm kab hua,Neil Armstrong Biography in Hindi, mother’s name of Neil ArmstrongNeil Armstrong in Hindi, Neil Armstrong koun the, Neil Armstrong father name, Neil Armstrong mother name, Neil Armstrong wife name, What were the names of mother and father of Neil Armstrong, When was Neil Armstrong born, Where was Neil Armstrong born, neil armstrong ne chandrama par kadam kab rakha, manav ne chandrama par pehla kadam kab rakha, chandrama par sabse pehle kadam kisne rakha,

Join telegram for daily update – Gk Skill


प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply