You are currently viewing भारत के ऐतिहासिक व दर्शनिक स्थल | bharat ke aitihasik sthal | Historical Places in India in Hindi
Historical Places in India

भारत के ऐतिहासिक व दर्शनिक स्थल | bharat ke aitihasik sthal | Historical Places in India in Hindi

प्लीज शेयर करें

Historical places in India in Hindi: आज हम आपको इस आर्टिकल में भारत के कुछ प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों के बारे में बता रहे हैं, जो सभी एक्‍जाम जैसे MPPSC, SSC, UPSC, RRB, MP Police, MP SI, MP Patwari, MP Vyapam और MP Constable आदि परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी है! भारत के ऐतिहासिक व दर्शनिक स्थल सूची (bharat ke aitihasik sthal List) के अलावा GK के अन्‍य उपयोगी टॉपिक की लिंक भी आपको नीचे दी जा रही है जिसे क्लिक करके पढ़ सकते हैं ।

भारत के ऐतिहासिक स्थल – Historical Places in India in Hindi

स्‍थल का नाम स्थिति
ताजमहल आगरा
कुतुब मीनार दिल्‍ली
चारमीनारहैदराबाद
लाल किला दिल्‍ली
आगरा का किला आगरा
इंडिया गेट दिल्‍ली
हवा महल जयपुर
जल महल जयपुर
सांची स्‍तूप रायसेन
खजुराहो के मंदिरखजुराहो, मध्‍य प्रदेश
रानी की वाव पाटन गांव, गुजरात
सूर्य मंदिरकोणार्क
बीबी का मकबरा औरंगाबाद
हुमायूं का मकबरा दिल्‍ली
अकबर का मकबरा सिकन्‍दराबाद आगरा
ग्‍वालियर का किलामध्‍य प्रदेश
आमेर का किला राजस्‍थान
अंजता – एलोरा की गुफाएं औरंगाबाद
एलीफेंटा की गुफाएं मुम्‍बई
लोटस टेंपल या कमल मंदिरदिल्‍ली
स्‍वर्ण मंदिरअमृतसर
गेटवे ऑफ इंडियामुम्‍बई
मैसूर पैलेस कर्नाटक
गोल गुम्‍बद कर्नाटक
विक्‍टोरिया मेमोरियल कोलकाता
जैसलमेर किला राजस्‍थान
अमरनाथ गुफाकश्‍मीर
वृहदेश्‍वर मंदिरतंजौर
दिलवाड़ा जैन मंदिरमाउंट आबू, राजस्‍थान
गोमतेश्‍वर मंदिरश्रवणबेलगोला, कर्नाटक
महाकाल मंदिरउज्‍जैन
विश्‍वनाथ मंदिरवाराणसी
मीनाक्षी मंदिरमदुरै
नटराज मंदिरचेन्नई
जगन्नाथ मंदिरपुरी, उड़ीसा
जल मंदिरपावापुरी
बेलूर मठ कोलकाता
गोलकोण्‍डा हैदराबाद
विजय स्‍तम्‍भ चित्तौड़गढ़
गोलघर पटना
जामा मस्जिद दिल्‍ली
एतमातुद्दौला आगरा
शेरशाह का मकबरा सासाराम
जंतर मंतर दिल्‍ली
निशात बाग श्रीनगर
आगा खॉं पैलेस पुणे
शान्ति निकेतन कोलकाता
बुलंद दरवाजा फतेहपुर सिकरी
Historical Places in India in Hindi
  1. ताजमहल, आगरा –
  • ताजमहल अपनी बेमिसाल खूबसूरती और अद्भुत संरचना के कारण दुनिया के सात अजूबों में से एक है। यह उत्तरप्रदेश के आगरा शहर में स्थित है,
  • इसका निर्माण मुगल शासक शाहजहां ने अपनी सबसे प्रिय बेगम मुमताज महल की याद में करवाया था। इसलिए इसे प्रेम और मोहब्बत का प्रतीक भी माना जाता है। 
  • ताजमहल के बारे में अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें – ताजमहल का इतिहास

2. लाल किला, दिल्ली –

  • लाल किला पुरानी दिल्ली के इलाके में स्थित है
  • इस किले का निर्माण मुगल बादशाह शाहजहां ने अपने शासनकाल के दौरान करवाया था, यह किला मुगलकालीन वास्तुकला और सृजनात्मकता का अनुपम उदाहरण है
  • इस किले को लाल किला इसकी दीवारों के लाल रंग के कारण कहा जाता है जो लाल रेत पत्थर से निर्मित हुआ है
  • लाल किला को पहले किला ए मुबारक के नाम से जाना जाता था
  • आगरा के ताजमहल की तरह लाल किला भी यमुना नदी के किनारे स्थित है
  • लाल किला के बारे में अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें – लाल किला का इतिहास

3. इंडिया गेट, दिल्ली –

  • इंडिया गेट देश की राजधानी दिल्ली के राजपथ पर स्थित है
  • इंडिया गेट को ऑल इंडिया वॉर मेमोरियल और अखिल भारतीय युद्ध स्मारक के नाम से भी जाना जाता है। पूर्व में इसे किंग्सवे कहा जाता था
  • इंडिया गेट को प्रथम विश्वयुद्ध और अफगान वॉर में शहीद सैनिकों के सम्मान में बनाया गया था
  • इसकी आधारशिला ड्यूक ऑफ कनॉट ने 1921 में रखी थी और इसका डिजाइन एडमिन लुटियन ने बनाया था
  • प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को इंडिया गेट के सामने गणतंत्र दिवस की परेड कराई जाती है
  • इंडिया गेट के बारे में अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें – इंडिया गेट का इतिहास

4. कोणार्क सूर्य मंदिर, पुरी उड़ीसा –

  • सूर्य देवता को समर्पित यह भव्य मंदिर उड़ीसा के पुरी जिले के कोणार्क कस्बे में स्थित है। रथ आकार में बने होने की वजह से इस मंदिर को भगवान का रथ मंदिर के नाम से जाना जाता है।
  • इसके साथ ही इस मंदिर से  एक ऊंचा काला टॉवर भी दिखाई देता है, जिसकी वजह से इसे ब्लैक पैगोडा नाम से जाना जाता है।
  • कोणार्क का सूर्य मंदिर को साल 1984 में यूनेस्को की विश्व धरोहर की सूची में शामिल किया  गया
  • इस मंदिर का निर्माण 13 वी शताब्दी में गंग वंश के प्रतापी राजा नरसिंह देव ने कराया था
  • कोणार्क सूर्य मंदिर के बारे में अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें – कोणार्क सूर्य मंदिर का इतिहास

5. कुतुब मीनार, दिल्ली –

  • भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित कुतुबमीनार मुगलकाल में बनी एशिया की सबसे ऊंची मीनार है।
  • इसका निर्माण कुतुबुद्दीन ऐबक द्धारा शुरु करवाया गया था, जिसको अंतिम रुप फिरोज शाह तुगलक ने दिया था।और इसके बाद 1508 में यह इमारत क्षतिग्रस्‍त हो गई थी तो इसकी मरम्‍मत सिकंदर लोदी ने करवाई थी
  • 1983 में इसे विश्व विरासत स्थल घोषित किया गया
  • कुतुबमीनार के बारे में अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें – कुतुबमीनार का इतिहास

6. चारमीनार, हैदराबाद –

  • चारमीनार हैदराबाद की सबसे प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल है। यूँ समझ लीजिए जितना आगरा में ताजमहल, पेरिस में एफिल टावर प्रसिद्ध है उतना ही हैदराबाद में चारमीनार प्रसिद्ध है
  • चारमीनार का मतलब है 4 टावर और यह चारमीनार मूसी नदी के किनारे स्थित है
  • चारमीनार का निर्माण 1591 ईस्वी में सुल्तान मोहम्मद कुली कुतुब शाह ने करवाया
  • चारमीनार के बारे में अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें – चारमीनार का इतिहास

7. स्वर्ण मंदिर, अमृतसर

  • स्वर्ण मंदिर भारत के पंजाब प्रांत के अमृतसर नामक शहर मे बना है यह अमृतसर का सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र है*
  • स्वर्ण मंदिर को सिखो का सबसे पवित्र स्थल माना जाता है इसे हरमंदिर साहिब के नाम से भी जाना जाता है
  • स्वर्ण मंदिर के कारण ही अमृतसर के गोल्डन सिटी भी कहा जाता है
  • यहां दुनिया की सबसे बड़ी किचन है, जहां रोजना करीब 1 लाख से भी ज्यादा लोगों को लंगर करवाया जाता है
  • स्वर्ण मंदिर के बारे में अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें – स्वर्ण मंदिर का इतिहास

8. सांची स्तूप, मध्‍य प्रदेश –

  • यह भारत के मध्यप्रदेश राज्य के रायसेन जिले के साँची शहर में स्थित है
  • यह भोपाल से उत्तर-पूर्व में 46 किलोमीटर दूर है
  • साँची स्तूप के निर्माण कार्य का कारोबार अशोक महान की पत्नी देवी को सौपा गया था, जो विदिशा के व्यापारी की ही बेटी थी
  • सांची स्तूप के बारे में अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें – सांची स्तूप का इतिहास

9. अंजता–एलोरा की गुफाएं, औरंगाबाद महाराष्ट्र –

  • महाराष्ट्र के औरंगाबाद में स्थित अजंता और एलोरा की गुफाएं दुनिया भर में अपनी अद्भुत चित्रकारी और शिल्पकारी के लिए प्रसिद्ध है।
  • इन विश्व प्रसिद्ध गुफाओं में हिन्दू, जैन और बौद्ध धर्म से संबंधित चित्रण के अद्भुत नमूने देखने को मिलते हैं।
  • बड़े-बड़े पहाड़ों को काटकर बनाई गईं अजंता की गुफाओं में जहां 30 गुफाओं का बेजोड़ समूह है, तो वहीं एलोरा की गुफाओं में 34 मोनैस्ट्रीज और मंदिर है, जो कि पहाड़ के किनारे करीब 2 किलोमीटर के हिस्से में फैले हुए हैं।
  • एलोरा में सबसे उल्‍लेखनीय कैलाश मंदिर है जिसका नाम हिमालय के कैलास पर्वत के नाम पर रखा गया है

10. कमल मंदिर (लोटस टेम्पल), दिल्ली –

  • कमल मंदिर भारत की राजधानी दिल्ली के कालकाजी में स्थित है
  • कमल मंदिर पूरे एशिया मे एकमात्र बहाई मंदिर है
  • लोटस टेम्पल की सबसे खास बात यह है कि यहां हर मजहब के लोग प्रार्थना करने आ सकते हैं।
  • मंदिर का निर्माण वास्तुकार फ़रीबर्ज सहबा और तकरीब 700 इंजीनियरो ने मिल कर किया था

11. खजुराहो के मंदिर, मध्‍य प्रदेश –

  • खजुराहो में हिंदु और जैन मंदिर स्थित है
  • खजुराहो मंदिरौं का निर्माण चंदेल शासकों ने करवाया है
  • इनको बनाने में लाल पत्‍थरों का उपयोग किया गया है

500 GK Quiz Questions in Hindi – Start Quiz

Historical Places in India in Hindi

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट:-

Download PDF

दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! Thanks

Join Us for daily update – Telegram   YouTube  Facebook  Instagram


प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply