आयोडीन क्‍या है इसकी कमी से होने वाले रोग, स्रोत और ऊपचार | what is iodine? | Iodine important Point in Hindi

प्लीज शेयर करें

Iodine important Point in Hindi

आयोडीन क्‍या है? (Iodine kya hai)

  • आयोडीन रसायनशास्त्र में एक तत्व है
  • इसके रवे चमकदार तथा गाढ़े नीले काले रंग के होते हैं और वाष्प बैंगनी होता है
  • इसके बैंगनी रंग के कारण उसने इसका नाम आयोडिन रखा गया
  • हफ्रीं डेवी ने इसके गुणों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किय
  • इस नए तत्व का अन्वेषण बर्नार्ड कूर्ट्वा ने किया और जे.एल.गे लुसक ने इसके गुणों के अध्यययन से (1813) इसमें तथा क्लोरीन में समानता तथा इसकी तात्विक प्रकृति को स्पष्ट किया
  • आयोडीन का रासायनिक चिन्ह I है
  • आयोडीन का परमाणु संख्या 53 है
  • समुद्री जल, वनस्पतियों तथा जीवों में इसके यौगिक मिलते हैं
  • कई खनिज पदार्थों में, कुछ झरनों के जल तथा वायु में भी आयोडिन का पता लगा है
  • चिली देश के अशुद्ध शोरे में इसकी मात्रा कुछ अधिक होती है और व्यापारिक स्तर पर इसका उपयोग होता है
  • मनुष्य के शरीर के कई भागों में भी आयोडिन कार्बनिक यौगिक के रूप में मिलता है, विशेषकर थाइरायड, यकृत, त्वचा, केश आदि में
  • मछली के तेल में भी आयोडिन रहता है
  • पेट्रोलियम के कुओं के नमकीन घोल में भी आयोडिन मिलता है
  • आयाडाइडों से किसी भी दूसरी हैलोजन द्वारा आयोडिन प्राप्त किया जा सकता है परंतु हैलोजन की मात्रा अधिक होने पर स्वंय आयोडिन का उस हैलोजन से यैगिक बनता है
  • पोटैशियम आयोडाइड से क्लोरीन गैस आयोडिन देती है, परंतु आयोडाइड से आयोडिन प्राप्त करने के लिए साधारणतया मैंगनीज़ डाईआक्साइड तथा गंधक के अम्ल का ही अधिक प्रयोग होता है
  • ‘विश्व आयोडीन अल्पता दिवस’ अथवा ‘वैश्विक आयोडीन अल्पता विकार निवारण दिवस’ प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को मनाया जाता है

Iodine important Point in Hindi

आयोडीन की कमी से होने वाले विकार – iodine ki kami se hone wale rog

  • थायरॉयड ग्रंथि का बढऩा।
  • मंदबुद्धि, मानसिक मंदता, बच्चों में संज्ञानात्मक विकास की गड़बड़ी एवं मस्तिष्क की क्षति।
  • बच्चों का बौद्धिक स्तर 10 से 15 प्रतिशत तक कम हो सकता है
  • तंत्रिका-पेशी एवं स्तैमित्य (मांसपेशियों की जकडऩ)।
  • एन्डेमिक क्रेटिनिजम (शारीरिक एवं मानसिक विकास का अवरुद्ध होना)।
  • मृत जन्म एवं गर्भवती महिलाओं में स्वत: गर्भपात।
  • जन्मजात असामान्यता जैसे कि बहरा-गूंगापन (बात करने में असमर्थता) और बौनापन।
  • देखने, सुनने एवं बोलने में विकार।
  • घेंघा,
  • काम करने में थकान कमजोर,

आयोडीन के स्रोत – iodine ke strot

  • नमक (सबसे सामान्य स्रोत), दूध, अंडा, दाल व अनाज, समुद्री शैवाल आदि।

Iodine important question in Hindi

QuestionAnswer
आयोडीन की कमी से होने वाली बीमारी का नाम बताएं?गोइटर
किस हार्मोन में आयोडीन होता है?थाइरॉक्सिन
Iodine important Point in Hindi

इन्‍हें जरूर पढ़ें :-

Join Us for daily update – Telegram   YouTube  Facebook  Instagram


प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply