Gk Skill की इस पोस्ट में लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri ) से जुड़े महत्वपूर्ण एवं रोचक तथ्य जैसे और भी अन्य जानकारियाँ। इस पोस्ट में दिए गए लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri ) से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों को एकत्रित किया गया है जिसे पढ़कर आपको प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में मदद मिलेगी और आप इनके बारे में अपनी जानकारी बड़ा पाएंगे । Lal Bahadur Shastri Biography and Interesting Facts in Hindi.
लाल बहादुर शास्त्री की जीवनी (Lal Bahadur Shastri Biography ):-
पूरा नाम- लाल बहादुर शास्त्री
जन्म ( Born) – 2 October 1904
मृत्यु (Died) -11 जनवरी 1966
जन्म स्थान- मुगलसराय उत्तर प्रदेश
पिता – शारदा श्रीवास्तव प्रसाद
माता – रामदुलारी देवी
लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri )
- लाल बहादुर शास्त्री भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे
- शास्त्री जी का जन्म उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में हुआ था
- शास्त्री जी के पिता का नाम शारदा श्रीवास्तव प्रसाद और माता का रामदुलारी देवी था शास्त्री जी जब 18 महीने के थे तभी उनके पिता का निधन हो गया था
- आर्थिक तंगी के कारण शास्त्री जी नदी तैरकर स्कूल जाते थे
- शास्त्री जी की दो बहने थी
- काशी विद्यापीठ से शास्त्री की उपाधि मिलते ही उन्होंने जन्म से चले आ रहे हो जातीसूचक शब्द श्रीवास्तव हटा लिया
- शास्त्री जी का शादी मिर्जापुर के ललिता देवी से हुआ था
- शास्त्री जी ने दहेज में एक चरखा और कुछ गज कपड़ा लिया था
- शास्त्री जी को 6 संताने थी
- स्वतंत्रता के पश्चात इन्हें उत्तर प्रदेश के संसदीय सचिव नियुक्त किया गया
- महिला कंडेक्टर की नियुक्ति, परिवहन में महिलाओं के लिए आरक्षित सीट और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठी की जगह पानी की बौछार की शुरुआत शास्त्री जी ने ही की थी
- अपने कार्यकाल में शास्त्री जी ने सफेद क्रांति दुग्ध क्रांति को बढ़ावा दिया
- एक रेल दुर्घटना के कारण 1956 में शास्त्री जी ने रेल मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था
- भगत सिंह के जीवन पर बनी फिल्म शहीद देखकर शास्त्री जी रो पड़े थे
- पंडित नेहरु के निधन के बाद 27 मई 1964 को शास्त्री जी देश के दूसरे प्रधानमंत्री बने
- 1965 के युद्ध के दौरान भारत भुखमरी की मार झेल रहा था तभी अमेरिका ने गेहूं देने से मना कर दिया तब शास्त्री जी ने कहा था नहीं चाहिए तुम्हारी सड़ी-गली गेहूं
- शास्त्री जी ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए देशवासियों को हफ्ते में एक दिन उपवास रखने को कहा ताकि अनाज की कम लागत हो
- पाकिस्तान 1965 में भारत पर यह सोचकर हमला किया था कि 1962 में चीन युद्ध के बाद भारत की ताकत कमजोर हो गई है पर शास्त्री जी ने तीनों सेनाओं को छूट दिया की अपने स्तर से कार्रवाई करें और भारत यह युद्ध जीत गया था
- शास्त्री जी की दूरदर्शिता ही थी की भारत युद्ध में लाहौर तक सेंध लगा दिया था
- 11 जनवरी 1966 को ताशकंद में शास्त्री जी का निधन हो गया
- शास्त्री जी का मृत्यु आज भी रहस्य बना हुआ है
- जय जवान जय किसान और मरो नहीं मारो का नारा शास्त्री जी ने ही दिया था
- मरणोपरांत 1966 में इन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया
- शास्त्री जी बाल गंगाधर तिलक से प्रभावित थे
- शास्त्री जी को VVIP कल्चर पसंद नहीं था
- शास्त्री जी शिक्षा के बारे में बहुत सोचते थे
- शास्त्री जी जब प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने घर आ रहे थे तब पुलिस ने उनके घर को जाने वाली सकरी गली को चौड़ा करने का फैसला किया इस खबर पर शास्त्री जी ने तत्काल इसे रुकवा दिया और बोले मैं पैदल ही घर जाऊंगा
- नरेंद्र मोदी शास्त्री जी के घर आने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं इन्होंने 2017 पैदल ही इनके घर आए थे
Related keyword – Lal Bahadur Shastri ka janm kab hua, Lal Bahadur Shastri Biography in Hindi, mother’s name of Lal Bahadur Shastri , Lal Bahadur Shastri in Hindi, Lal Bahadur Shastri koun the, Lal Bahadur Shastri father name, Lal Bahadur Shastri mother name, Lal Bahadur Shastri wife name, What were the names of mother and father of Lal Bahadur Shastri , When was Lal Bahadur Shastri born, Where was Lal Bahadur Shastri born, Lal Bahadur Shastri ki mrityu kab hui, Lal Bahadur Shastri ki jivani in hindi, Lal Bahadur Shastri ki kahani in hindi,
Join telegram for daily update – Gk Skill