काला ताजमहल कहां है | Red Taj Mahal in Hindi

प्लीज शेयर करें

Red Taj Mahal in Hindi

यह बात बहुत कम लोगों को पता होगी कि मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक शहर बुरहानपुर की एक खास धरोहर काला ताजमहल को देखकर ही मुगल बादशाह ने आगरा में बनाए ताजमहल का आइडिया लिया था कभी बुरहानपुर की सरजमीं पर बनने वाला सफेद ताजमहल आज आगरा में देश की शान बनकर खड़ा है आइए जानते हैं काला ताज महल की खूबसूरती, इतिहास और बनवाट के बारे में

काला ताज महल का इतिहास

Red Taj Mahal in Hindi

  • इतिहासकार मोहम्मद नौशाद के मुताबिक काला ताजमहल में शाहनवाज खान का मकबरा है आपको बता दें कि शाहनवाज खान अब्दुल रहीम खानखाना का बड़ा पुत्र था उनकी परवरिश बुरहानपुर में ही हुई और उनकी बहादुरी को देखते हुए उन्हें मुगल फौज का सेनापति बनाया गया
  • 44 साल की उम्र में उनकी मृत्यु हो गई, जिसे बुरहानपुर में उतावली नदी के किनारे दफनाया गया
  • कुछ दिन बाद उनकी पत्नी का भी देहांत हो गया और उन्हें भी इसी स्थान पर दफनाया गया और इसी की याद में बना है यह शाहनवाज खान का मकबरा। इस मकबरे को साधारण भाषा में काला ताजमहल कहते हैं
  • आपको बता दें इस मकबरे का निर्माण आधा काले पत्थर से है और गुंबद ईंट व चूने से बनाया गया है इसके अंदर बहुत ही अच्छी नक्काशी की गई है, जो ईरानी कला का एक बेहतरीन नमूना है
  • इस मकबरे का निर्माण सन 1622 से 1623 ईस्वी के बीच हुआ है
  • इसमें शाहनवाज खान और उनकी बीवी की मजार है। ठीक उसी तरह जिस तरह मुमताज और शाहजहां की मजार ताजमहल में हैं
  • यह कहा जाता है कि इस मकबरे को ताजमहल के निर्माण के समय बादशाह शाहजहां के लिए एक मॉडल के रूप में देखा गया और बहुत कुछ इसकी डिजाइन को ताजमहल की डिजाइन में भी शामिल किया गया
  • यहां पर शाही महल में शाहजहां और मुमताज महल की यादें बसती है
  • गौरतलब है कि मुगल सम्राट शाहजहां की बीवी मुमताज महल का देहांत भी बुरहानपुर में हुआ था उनकी देह को यहां ताप्ती नदी के किनारे जैनाबाद का आहूखाने में रखा गया था जब आगरा का ताजमहल बनकर तैयार हुआ तो यहां से अस्थायी कब्र से मुमताज महल के शव को यहां से निकालकर आगरा में ताजमहल में दफनाया गया

Join Us for daily update – Telegram   YouTube  Facebook  Instagram


प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply