Iodine important Point in Hindi
आयोडीन क्या है? (Iodine kya hai)
- आयोडीन रसायनशास्त्र में एक तत्व है
- इसके रवे चमकदार तथा गाढ़े नीले काले रंग के होते हैं और वाष्प बैंगनी होता है
- इसके बैंगनी रंग के कारण उसने इसका नाम आयोडिन रखा गया
- हफ्रीं डेवी ने इसके गुणों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किय
- इस नए तत्व का अन्वेषण बर्नार्ड कूर्ट्वा ने किया और जे.एल.गे लुसक ने इसके गुणों के अध्यययन से (1813) इसमें तथा क्लोरीन में समानता तथा इसकी तात्विक प्रकृति को स्पष्ट किया
- आयोडीन का रासायनिक चिन्ह I है
- आयोडीन का परमाणु संख्या 53 है
- समुद्री जल, वनस्पतियों तथा जीवों में इसके यौगिक मिलते हैं
- कई खनिज पदार्थों में, कुछ झरनों के जल तथा वायु में भी आयोडिन का पता लगा है
- चिली देश के अशुद्ध शोरे में इसकी मात्रा कुछ अधिक होती है और व्यापारिक स्तर पर इसका उपयोग होता है
- मनुष्य के शरीर के कई भागों में भी आयोडिन कार्बनिक यौगिक के रूप में मिलता है, विशेषकर थाइरायड, यकृत, त्वचा, केश आदि में
- मछली के तेल में भी आयोडिन रहता है
- पेट्रोलियम के कुओं के नमकीन घोल में भी आयोडिन मिलता है
- आयाडाइडों से किसी भी दूसरी हैलोजन द्वारा आयोडिन प्राप्त किया जा सकता है परंतु हैलोजन की मात्रा अधिक होने पर स्वंय आयोडिन का उस हैलोजन से यैगिक बनता है
- पोटैशियम आयोडाइड से क्लोरीन गैस आयोडिन देती है, परंतु आयोडाइड से आयोडिन प्राप्त करने के लिए साधारणतया मैंगनीज़ डाईआक्साइड तथा गंधक के अम्ल का ही अधिक प्रयोग होता है
- ‘विश्व आयोडीन अल्पता दिवस’ अथवा ‘वैश्विक आयोडीन अल्पता विकार निवारण दिवस’ प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को मनाया जाता है
Iodine important Point in Hindi
आयोडीन की कमी से होने वाले विकार – iodine ki kami se hone wale rog
- थायरॉयड ग्रंथि का बढऩा।
- मंदबुद्धि, मानसिक मंदता, बच्चों में संज्ञानात्मक विकास की गड़बड़ी एवं मस्तिष्क की क्षति।
- बच्चों का बौद्धिक स्तर 10 से 15 प्रतिशत तक कम हो सकता है
- तंत्रिका-पेशी एवं स्तैमित्य (मांसपेशियों की जकडऩ)।
- एन्डेमिक क्रेटिनिजम (शारीरिक एवं मानसिक विकास का अवरुद्ध होना)।
- मृत जन्म एवं गर्भवती महिलाओं में स्वत: गर्भपात।
- जन्मजात असामान्यता जैसे कि बहरा-गूंगापन (बात करने में असमर्थता) और बौनापन।
- देखने, सुनने एवं बोलने में विकार।
- घेंघा,
- काम करने में थकान कमजोर,
आयोडीन के स्रोत – iodine ke strot
- नमक (सबसे सामान्य स्रोत), दूध, अंडा, दाल व अनाज, समुद्री शैवाल आदि।
Iodine important question in Hindi
Question | Answer |
---|---|
आयोडीन की कमी से होने वाली बीमारी का नाम बताएं? | गोइटर |
किस हार्मोन में आयोडीन होता है? | थाइरॉक्सिन |
इन्हें जरूर पढ़ें :-
- कैंसर के बारे में
- रेबीज के बारे में
- हेपेटाइटिस के बारे में
- पोलियो के बारे में
- एडृस के बारे में
- मिर्गी के बारे में
- ब्रेन टूयमर के बारे में
Join Us for daily update – Telegram YouTube Facebook Instagram