You are currently viewing World no Tobacco day 2021 | विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 2021 थीम, इतिहास

World no Tobacco day 2021 | विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 2021 थीम, इतिहास

प्लीज शेयर करें

1988 में, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की वर्ल्ड हेल्थ असेंबली ने एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें विश्व तंबाकू निषेध दिवस ( world no Tobacco day ) मनाने की घोषणा की गई.

World No Tobacco Day

विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2021 ( वर्ल्ड नो टोबैको डे ) हेल्थ पर तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए 31 मई को प्रत्येक वर्ष मनाया जाने वाला एक कार्यक्रम है.

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि, “दुनिया भर में 1.3 बिलियन तंबाकू यूजर्स में से 70 फीसदी से ज्यादा के पास उन टूल्स तक पहुंच नहीं है, जिन्हें उन्हें सफलतापूर्वक छोड़ने की जरूरत है. आखिरी सेवाओं तक पहुंच में ये अंतर केवल पिछले वर्ष में और ज्यादा बढ़ गया है क्योंकि हेल्थ वर्क फोर्स को महामारी को संभालने के लिए जुटाया गया है.”

“तम्बाखू का नशा अनमोल जीवन की दुर्दशा।”

SAGE जर्नल में पब्लिश्ड 2018 कि एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत तंबाकू का दूसरा सबसे बड़ा कंज्यूमर देश है. इतना ही नहीं, WHO के मुताबिक, तंबाकू के विपरीत प्रभाव की वजह से प्रत्येक वर्ष 80 लाख लोगों की मौत हो जाती है.

विश्व तंबाकू निषेध दिवस का इतिहास

वर्ष 1987 में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने तंबाकू के सेवन से होने वाले रोगों की वजह से मृत्युदर में काफी वृद्धि को देखते हुए इसे एक महामारी माना. इसके बाद पहली बार 7 अप्रैल, 1988 को WHO की वर्षगांठ पर यह दिन मनाया गया और उसके बाद 31 मई, 1988 को एक प्रस्ताव पास हुआ और उसके बाद से हर साल 31 मई को यह दिवस मनाया जाने लगा।

इन्हें भी पढ़ें

विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2021 थीम

इस वर्ष की थीम ‘कमिट टू क्वीट’ (Commit to Quit) यानी ‘छोड़ने के लिए प्रतिबद्ध’ हैं. ये अभियान लोगों को स्वस्थ जीवन के लिए तंबाकू छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करता है.

तंबाकू के हानिकारक प्रभाव

कई गंभीर बीमारिया तंबाकू की वजह से होती है, जैसे कि फेफड़े के रोग, ट्यूबरकुलोसिस, क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) आदि. इतना ही नहीं, इससे फेफड़े का कैंसर और मुंह का कैंसर भी हो सकता है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में सभी तरह के कैंसरों में तंबाकू का योगदान लगभग 30 फीसदी है.

Slogan on Tobacco

सब मिलकर तम्बाकू से नाता तोड़ो, और अब स्वस्थ जीवन से अपना नाता जोड़ो।

“तंबाकू को जिसने हाथ लगाया है, उसने मौत को अपने पास बुलाया है।

अब मिलकर नशा को दूर भगाना है, सभी का जीवन स्वस्थ बनाना है।

“जन जन का सिर्फ एक ही नारा है, सबको तम्बाकू से मुक्ति दिलाना है।

जिंदगीभर का दर्द है गर्द। समाज का दर्द है गर्द। गर्द तो गर्द में है मिलाती। इसीलिये गर्द से रहो दूर।

तम्बाकू का नशा है एक ऐसी आफत, जो सीधे रूप से दे मौत को दावत।

“तम्बाकू को जिसने गले लगाया। मौत को उसने पास बुलाया।

“तम्बाखू का अंजाम मौत का पैगाम।

तम्बाकू की आदत, यानि कैंसर को दावत।

“तम्बाकू छोड़ कर, खाओ सेब अनार, आयु बढ़ाने का सपना अपना कर लेना साकार।

जो करे तम्बाखू का नशा, उसने की अपने अनमोल जीवन की दुर्दशा।

“दारू से दरियादिली और तम्बाकू से शान, इनसे भाई दूर रहो नहीं होगा तुम्हारा कल्याण।

World No Tobacco Day (विश्व धूम्रपान निषेध दिवस)

World No Tobacco Day 2021 Theme / Vishv Dhumrapan Nishedh divas 2021 theme / विश्व धूम्रपान निषेध दिवस 2021 का थीम – Commit to quit

FAQ’s:-

  • When is the World No Tobacco Day celebrated every year? / विश्व धूम्रपान निषेध दिवस कब मनाया जाता है / Vishv Dhumrapan Nishedh divas kab manaya jata hai
  • what is the theme of World No Tobacco Day 2021? / विश्व धूम्रपान निषेध दिवस 2021 की थीम क्‍या है / Vishv Dhumrapan Nishedh divas 2021 ki theme kya hai?
  • what is the theme of World No Tobacco Day 2022? / विश्व धूम्रपान निषेध दिवस 2022 की थीम क्‍या है / Vishv Dhumrapan Nishedh divas 2022 ki theme kya hai?
  • what is the theme of World No Tobacco Day 2020? / विश्व धूम्रपान निषेध दिवस 2020 की थीम क्‍या है / Vishv Dhumrapan Nishedh divas 2020 ki theme kya hai?
  • When was the first World No Tobacco Day celebrated? / pahla Vishv Dhumrapan Nishedh divas kab manaya gaya / पहली बार विश्व धूम्रपान निषेध दिवस कब मनाया गया

मई महीने सभी महत्‍वपूर्ण दिवस विस्‍तार से :-

इन्हें भी पढ़ें:-


प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply