You are currently viewing Adolf Hitler Biography | एडोल्फ हिटलर की जीवनी

Adolf Hitler Biography | एडोल्फ हिटलर की जीवनी

प्लीज शेयर करें

Gk Skill की इस पोस्ट में एडोल्फ हिटलर (Adolf Hitler ) से जुड़े महत्वपूर्ण एवं रोचक तथ्य जैसे उनकी व्यक्तिगत जानकारी, शिक्षा तथा करियर, उपलब्धि तथा सम्मानित पुरस्कार और भी अन्य जानकारियाँ। इस पोस्ट में दिए गए एडोल्फ हिटलर (Adolf Hitler ) से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों को एकत्रित किया गया है जिसे पढ़कर आपको प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में मदद मिलेगी और आप इनके बारे में अपनी जानकारी बड़ा पाएंगे । Adolf Hitler Biography and Interesting Facts in Hindi.

एडोल्फ हिटलर की जीवनी (Adolf Hitler Biography ):-

पूरा नाम- एडोल्फ हिटलर

जन्म ( Born) – 20 अप्रैल 1889

मृत्यु (Died) – 30 April 1945

जन्म स्थान- ऑस्ट्रिया

पिता – Alois Hitler

माता – क्लारा हिटलर

एडोल्फ हिटलर (Adolf Hitler)

  • हिटलर इतिहास के उन व्यक्तियों में से एक हैं जिन्हें सबसे ज्यादा नफरत की जाती है
  • ये हिटलर ही था जिसकी वजह से मानव इतिहास का सबसे विनाशकारी युद्ध छिड़ा था ये युद्ध दूसरा विश्व युद्ध था जिसमें करोड़ों लोगों की जान गई थी और कई घर बर्बाद हुए थे
  • हिटलर को दुनिया का सबसे क्रूर तानाशाह माना जाता है
  • हिटलर का जन्म 20 अप्रैल 1889 को हुआ था
  • Hitler की मां क्लारा हिटलर गर्भपात कराने का मन बना चुकी थीं, लेकिन Doctor ने उनकी जान के खतरे को देखते हुए ऐसा करने से मना कर दिया
  • ‘Adolf’ नाम का मतलब है ‘खास भेड़ीया’
  • हिटलर के पिता का असली नाम Alois Schicklgruber (एलोइस स्किकल्ब्रुबर) था मगर हिटलर के जन्म के 13 साल बाद उन्होंने अपना नाम बदल कर Alois Hitler रख लिया इस बात की अभी तक कोई जानकारी नहीं है कि उन्होंने अपना नाम क्यों बदला?
  • हिटलर के पिता ने तीन बार शादी की थी पहली बार अपने से बहुत ज्यादा उम्र की औरत से शादी की थी दूसरी बार अपनी बेटियों की उम्र की औरत से शादी की थी और अंत में तीसरी बार हिटलर की मां से शादी की थी
  • हिटलर अपने 6 बहन-भाइयों में चौथा भाई था उसकी एक बहन को छोड़कर उसके सब बहन-भाई किसी न किसी वजह से मारे गए
  • हिटलर अपनी मां की मौत और Art school से दुसरे rejection के बाद बेघर हो गया था
  • हिटलर प्रथम विश्व युद्ध में एक ग्रेनेड की किरच बजने से बुरी तरह से घायल हो गया था
  • हिटलर पढ़ने में कमजोर था वह कभी कॉलेज नहीं गया
  • हिटलर जब 4 साल का था तब उसे एक पादरी ने पानी में डूबने से बचाया था
  • हिटलर बचपन में पादरी बनना चाहता था
  • हिटलर ने 1905 में पढ़ाई छोड़कर पेंटिंग में भाग्य आजमाया पर दो बार स्कूल ऑफ आर्ट में प्रवेश न होने के कारण राजनीति की ओर रूख कर लिया
  • हिटलर जब 18 साल का था तब उसकी मां का निधन हो गया था तब वह फूट फूट कर रोया था
  • प्रथम विश्वयुद्ध में ब्रिटिश सैनिकों ने जिस घायल जर्मन सैनिक को बख्श दिया था वह सैनिक हिटलर ही था
  • तानाशाह हिटलर यहूदियों पर अत्याचार करता था पर उसका पहला प्यार एक यहूदी लड़की ही थी जिससे वह अपने प्यार का इजहार तक नहीं कर पाया था
  • दूसरे विश्वयुद्ध का सबसे बड़ा जिम्मेदार हिटलर ही था
  • भारत तथा भारतीयों के खिलाफ आपत्तिजनक बातें लिखने के कारण 29 मई 1942 को हिटलर ने सुभाष चंद्र बोस से मुलाकात के दौरान माफी मांगी थी
  • 1936 में जर्मनी ओलंपिक में भारत ने हॉकी में मेजर ध्यानचंद के बूते जर्मनी को 8-1 से हरा दिया था तब हिटलर ने ध्यानचंद्र को अपने यहां सेना में उच्च पद देने की पेशकश की पर देशप्रेम ध्यानचंद ने इसे ठुकरा दिया था
  • हिटलर का वह दिन जिंदगी का सबसे खुशी भरा था जब 1938 में टाइम मैगजीन ने हिटलर को मैन ऑफ द ईयर का टाइटल दिया
  • King kong हिटलर की पसंदीदा फिल्म थी
  • हिटलर जिस भी पार्टी में जाते थे वहां अपना भाषण देने लग जाते थे जिससे पार्टी में शामिल लोग बहुत ही ज्यादा बोर हो जाते थे। उनके भाषण इतने लंबे और बोरिंग होते थे कि कुर्सी पर बैठे कई लोग तो सो ही जाते थे
  • हिटलर को चॉकलेट खाना बहुत पसंद था वह दिन में 1 किलो चॉकलेट खा जाता था
  • 1939 में हिटलर को शांति के नोबेल पुरस्कार के लिए नामांकित किया जाता
  • हिटलर ने इंग्लैंड के राष्ट्रपति को विस्फोटक चॉकलेट से मारने का प्लान बनाया था जो नाकाम रहा
  • हिटलर के पास केवल एक ही अंडकोष था इसलिए वह कभी बाप नहीं बन पाया
  • आधुनिक इतिहास में हिटलर पहला इंसान था जिसने ध्रुमपान विरोधी अभियान का आगाज किया
  • इतना कत्ले आम के बाद भी हिटलर शुद्ध शाकाहारी था
  • हिटलर पशुओं की क्रूरता के खिलाफ कानून बनाया
  • हिटलर पेट फूलने की समस्या से ग्रस्त था इसलिए वह 28 तरह के दवाई खाता था
  • हिटलर ने volkswagen beetle car बनाने का आईडिया एक यहूदी इंजीनियर के पास से चुराया था
  • हिटलर की जाती नीति के कारण लगभग 1000000 लोग मारे गए थे जबकि दूसरे विश्वयुद्ध में 60000000 लोग मरे थे
  • हिटलर की मूंछो को ‘टुथब्रश मुछें’ कहा जाता है। ये मुंछे उसने इसलिए रखी थी क्योंकि वो चार्ली चैपल का बहुत बड़ा फैन था, इसिलए उनके जैसी ही मुंछें रखने का मन बना लिया
  • एक लंबे अरसे तक यह माना जाता रहा कि हिटलर के घर से जो खोपड़ी प्राप्त हुई थी वो हिटलर की थी। मगर 2009 में हुए D.N.A टेस्ट के बाद पता चला है कि यह खोपड़ी हिटलर की नही बल्कि 40 मे कम उम्र की किसी औरत की है
  • सिकंदर, नेपोलियन और हिटलर ये सभी बिल्लियों से बहुत ज्यादा डरते थे
  • हिटलर ड्रग का लती था वह हर रोज 80 प्रकार का ड्रग लेता था
  • अगर दूसरे विश्व युद्ध में जर्मनी नहीं हारता तो हिटलर लगभग परमाणु बम बना ही लेता
  • हिटलर इतना बदनसीब था कि अपनी शादी की अगली सुबह तक नहीं देख पाया
  • हिटलर अपनी पत्नी ईवा के साथ एक भूमिगत बंकर में मृत पाया गया

Related keyword – Adolf Hitler ka janm kab hua, Adolf Hitler Biography in Hindi, mother’s name of Adolf Hitler , Adolf Hitler in Hindi, Adolf Hitler koun the, Adolf Hitler father name, Adolf Hitler mother name, Adolf Hitler wife name, What were the names of mother and father of Adolf Hitler , When was Adolf Hitler born, Where was Adolf Hitler born, Adolf Hitler ki mrityu kab hui, Adolf Hitler ki jivani in hindi, Adolf Hitler ki kahani in hindi, Adolf Hitler Biography,

Join telegram for daily update – Gk Skill


प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply