Gk Skill की इस पोस्ट में अल्बर्ट आइंस्टीन (Albert Einstein ) से जुड़े महत्वपूर्ण एवं रोचक तथ्य जैसे उनकी व्यक्तिगत जानकारी, शिक्षा तथा करियर, उपलब्धि तथा सम्मानित पुरस्कार और भी अन्य जानकारियाँ। इस पोस्ट में दिए गए अल्बर्ट आइंस्टीन (Albert Einstein ) से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों को एकत्रित किया गया है जिसे पढ़कर आपको प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में मदद मिलेगी और आप इनके बारे में अपनी जानकारी बड़ा पाएंगे । Albert Einstein Biography and Interesting Facts in Hindi.
स्मरणीय बिंदु:-
- अल्बर्ट आइंस्टीन को “फादर ऑफ मॉडर्न फिजिक्स” कहां जाता है
- पूरी दुनिया में 14 मार्च को जीनीयस डे मनाया जाता है
अल्बर्ट आइंस्टीन की जीवनी (Albert Einstein Biography ):-
पूरा नाम- अल्बर्ट आइंस्टीन
जन्म ( Born) – 14 मार्च 1879
मृत्यु (Died) – 18 अप्रैल 1955
जन्म स्थान- वुटेमबर्ग, जर्मनी
पिता – हरमन आइंस्टीन
माता – पौलीन आइंस्टीन
अल्बर्ट आइंस्टीन (Albert Einstein )
- अल्बर्ट आइंस्टीन को “फादर ऑफ मॉडर्न फिजिक्स” कहां जाता है
- आइंस्टीन का जन्म 14 मार्च 1879 को जर्मनी में वुटेमबर्ग के एक यहूदी परिवार में हुआ
- पूरी दुनिया में 14 मार्च को जीनीयस डे मनाया जाता है
- जन्म के समय आइंस्टीन का सिर सामान्य से शुरू से 4 गुना बड़ा था
- आइंस्टीन के पिता एक इंजीनियर और सेल्समैन थे तथा उनकी मां पौलिन एक आइंस्टीन थी
- आइंस्टीन को शुरू-शुरू में बोलने में कठिनाई होती थी, लेकिन फिर भी वह पढ़ाई में अव्वल थे
- आइंस्टीन को दुनिया का सबसे महान वैज्ञानिक माना जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि वह बचपन में पढ़ने और लिखने में कमजोर और धीमे थे
- एक बार वह यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए पहले एंट्रेंस एग्जाम में फेल हो गए थे
- आइंस्टीन का फेवरेट सब्जेक्ट गणित था वह खाली समय में वायलिन बजाते थे
- एक बीमारी के कारण जन्म के 3 साल तक आइंस्टीन कुछ बोल नहीं पाए आगे चलकर यह बीमारी आइंस्टीन सिंड्रोम कहलायी
- मशहूर वैज्ञानिक आइंस्टीन का दिमाग एक डॉक्टर द्वारा चोरी कर लिया गया था, जिसने उनके शरीर के साथ परीक्षण किए
- उस डॉक्टर ने आइंस्टीन का दिमाग 20 वर्षों तक एक जार में संभाल कर रखा था
- आइंस्टाइन ने कभी भी मोज़े नहीं पहने और न ही जिंदगी में कभी शेविंग क्रीम का उपयोग किया
- ज्यूरिख विश्वविद्यालय में उनको प्रोफेसर की नियुक्ति मिली और लोगो ने उन्हें महान वैज्ञानिक मानना शुरू कर दिया
- इन्हें लोगों के द्वारा महान वैज्ञानिक का दर्जा दिया गया और यही से इनकी चर्चा सम्पूर्ण विश्व में होने लगी
- आइंस्टीन अपनी खराब याददाश्त के लिए बदनाम थे अक्सर वह तारीखें, नाम और फोन नंबर भूल जाते थे
- 1952 में अमेरिका ने आइंस्टाइन को इजरायल का राष्ट्रपति बनने की पेशकश की परन्तु आइंस्टीन ने यह पेशकश यह कहकर ठुकरा दी कि वह राजनीति के लिए नहीं बने
- आइंस्टीन अपने ऑटोग्राफ के लिए $5 और भाषण के लिए $1000 लेते थे ये सारा पैसा वह गरीबों में दान कर देते थे
- एक बार आइंस्टीन से किसी ने प्रकाश की गति पूछी तो वो कहते थे, मैं वो चीज याद नहीं रखता हूँ जो कि किताबों में देख के बताई जाती है
- आइंस्टीन ने कई नए विचारों की खोज की है जिसमें से सापेक्षतावाद का सिद्धांत (Theory of Relativity; E=mc^2) बहुत प्रसिद्ध हैं ऐसा कहा जाता है कि उस समय दुनिया में दो चार वैज्ञानिक ही इस सिद्धांत को ठीक से समझ पाए थे
- सापेक्षता के सिद्धांत की मदद से आइंस्टीन ने यह अनुमान लगाया था की ब्रह्माण्ड के बढ़ने की कोई निश्चित दर नहीं है, ब्रह्माण्ड की सभी चीज़े एकदूसरे के सापेक्ष बढ़ रही हैं इसलिए इसे सामान्य सापेक्षता का सिध्धांत कहा जाता है
- टाइम मशीन की परिकल्पना सबसे पहले आइंस्टीन ने ही की थी
- फोटोइलेक्ट्रिक इफ़ेक्ट की खोज के लिए आइंस्टीन को 1921 में भौतिकी का नोबेल मिला
- आइंस्टीन को सोना बहुत अच्छा लगता था वह रोजाना 10 घंटे सोते थे
- आइंस्टीन का निधन 18 अप्रैल 1955 को हुआ
Related keyword – Albert Einstein ka janm kab hua, Albert Einstein Biography in Hindi, mother’s name of Albert Einstein , Albert Einstein in Hindi, Albert Einstein koun the, Albert Einstein father name, Albert Einstein mother name, Albert Einstein wife name, What were the names of mother and father of Albert Einstein , When was Albert Einstein born, Where was Albert Einstein born, Albert Einstein ki mrityu kab hui, Albert Einstein ki jivani in hindi, Albert Einstein ki kahani in hindi,
Join telegram for daily update – Gk Skill