You are currently viewing Gautam Buddha Gk in Hindi : गौतम बुद्ध जन्म, ज्ञान प्राप्ति, महत्वपूर्ण तथ्य

Gautam Buddha Gk in Hindi : गौतम बुद्ध जन्म, ज्ञान प्राप्ति, महत्वपूर्ण तथ्य

प्लीज शेयर करें

Gautam Buddha GK in Hindi

Content table
1. गौतम बुद्ध का पारिवारिक जीवन
2. महाभिनिष्क्रमण (गृहत्याग)
3. गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्ति
4. गौतम बुद्ध का प्रथम उपदेश (धर्मचक्रप्रवर्तन)
5. बौद्ध धर्म की शिक्षाएं एवं सिद्धांत
6. गौतम बुद्ध का महापरिनिर्वाण (मृत्यु )
7. महात्मा गौतम बुद्ध के अनमोल विचार
8. गौतम बौद्ध से अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न ( FAQ )

Buddha Jayanti 2021: बुद्ध पूर्णिमा, जिसे बुद्ध जयंती के रूप में भी जाना जाता है. इस दिन बौद्ध धर्म के संस्थापक ‘भगवान गौतम बुद्ध’ का जन्म – 563 ई.पू.   लुम्बिनी में हुआ था. इस साल 27 मई को बुद्ध जयंती या बुद्ध पूर्णिमा मनाई गई. बुद्ध पूर्णिमा का त्यौहार भारत और अन्य एशियाई देशों के हिंदुओं और बौद्धों दोनों द्वारा उत्साह के साथ मनाया जाता है.
गौतम बुद्ध का पारिवारिक जीवन:-
गौतम बुद्ध का जन्म कपिलवस्तु के निकट लुम्बिनी 563 ई.पू. में हुआ था. उनके पिता शुद्धोधन शाक्यगण के प्रधान थे तथा माता माया देवी अथवा महामाया कोलिय गणराज्य (कोलिय वंश) की कन्या थीं. गौतम बुद्ध के बचपन का नाम सिद्धार्थ था. सिद्धार्थ के जन्म के सातवें दिन ही इनकी माता महामाया का स्वर्गवास हो गया था। अतः इनका पालन-पोषण इनकी मौसी गौतमी ने किया।  इनका विवाह 16 वर्ष की अल्पायु में शाक्य कुल की कन्या यशोधरा के साथ हुआ था. इनके पुत्र का नाम राहुल था.

महाभिनिष्क्रमण (गृहत्याग):-
बुद्ध के जीवन में चार दृश्यों का अत्यधिक प्रभाव पड़ा- वृद्ध व्यक्ति ( दुखी ) , बीमार व्यक्ति ( दुखी ), मृतक (दुखी), और प्रसन्नचित्त संन्यासी ! इन सबके बारे में उन्होंने अपने सारथी से पूछा तो उसने कहा कि हर एक के जीवन में बुढ़ापा आने पर वह रोगी हो जाता है और रोगी होने के बाद वह मृत्यु को प्राप्त करता है. जब उन्होंने संन्यासी के बारे में पूछा तो सारथी ने कहा कि संन्यासी ही है जो मृत्यु के पार जीवन की खोज में निकलता है. जब उनकी पत्नी और बच्चा सो रहे थे तब उन्होंने राजमहल और अपनी वैवाहिक सुख सुविधाओं को छोड़कर 29 वर्ष की अवस्था में गृह त्याग दिया। इस घटना को बौद्ध धर्म ग्रंथों में महाभिनिष्क्रमण कहा गया।

ज्ञान की प्राप्ति/ कैसे सिद्धार्थ  से गौतम बुद्ध बने?
गृह त्याग के बाद सिद्धार्थ अनोमा नदी के तट पर अपने सिर को मुंडवा कर भिक्षुओं का काषाय वस्त्र धारण किया.इसके बाद लगभग 7 वर्ष तक वे इधर से उधर भटकते रहे, सर्वप्रथम वैशाली के समीप अलार कलाम नामक संन्यासी के आश्रम में आये. उसके बाद वे उरुवेला (बोधगया) के लिए प्रस्थान किये जहां पर उन्हें कौडिन्य इत्यादि पांच साधक मिले.6 वर्ष तक घोर तपस्या और परिश्रम के बाद 35 वर्ष की आयु में वैशाख पूर्णिमा की एक रात पीपल (वट) वृक्ष के नीचे निरंजना (पुनपुन) नदी के तट पर सिद्धार्थ को ज्ञान की प्राप्ति हुई. इसी दिन ज्ञान प्राप्ति के बाद से वे गौतम बुद्ध के नाम से प्रसिद्ध हुए.

धर्मचक्रप्रवर्तन/प्रथम उपदेश:-

  • उरुवेला से गौतम बुद्ध सारनाथ आये जहां पर उन्होंने पांच ब्राह्मण संन्यासीयों को अपना प्रथम उपदेश दिया. जिसे बौध ग्रंथों में ‘धर्म चक्र प्रवर्तन’ के नाम से जाना जाता है. यहीं से सर्वप्रथम बौध संघ में प्रवेश प्रारम्भ हुआ. तपस्सु और भाल्लिका नाम के शूद्रों को महात्मा बुद्ध ने सर्वप्रथम अनुयायी बनाया.
  • महात्मा गौतम बुद्ध ने अपने जीवन का सर्वप्रथम उपदेश कोशल देश की राजधानी श्रावस्ती में दिया. उन्होंने मगध को अपना प्रचार केंद्र बनाया.

बौध धर्म की शिक्षाएं एवं सिद्धांत:-
बौद्ध धर्म के त्रिरत्न हैं – बुद्ध, धम्म और संघ.
बौध धर्म के चार आचार्य सत्य हैं:-

  •  दुःख
  •  दुःख समुदाय
  •  दुःख निरोध
  •  दुःख निरोध गामिनी प्रतिपदा (दुःख निवारक मार्ग) अर्थात अष्टांगिक मार्ग.

साथ ही दुःख को हरने वाले तथा तृष्णा का नाश करने वाले अष्टांगिक मार्ग के आठ अंग हैं.
अष्टांगिक मार्ग के तीन मुख्य भाग हैं: प्रज्ञा ज्ञान, शील तथा समाधि. इन तीन प्रमुख भागों के अंतर्गत जिन आठ उपायों की प्रस्तावना की गयी है वे इस प्रकार हैं:

  •  सम्यक दृष्टि: वस्तुओं के वास्तविक स्वरूप का ध्यान करना
  •  सम्यक संकल्प: आस्तिक, द्वेष तथा हिंसा से मुखत विचार रखना
  •  सम्यक वाणी: अप्रिय वचनों का सर्वदा परित्याग
  •  सम्यक कर्मान्त: दान, दया, सत्य, अहिंसा इत्यादि सत्कर्मों  का अनुसरण करना
  •  सम्यक आजीव: सदाचार के नियमों के अनुकूल आजीविका का अनुसरण करना
  •  सम्यक व्यायाम: नैतिक, मानसिक एवं अध्यात्मिक  उन्नति के लिये सतत प्रयत्न करना
  •  सम्यक स्मृति: अपने विषय में सभी प्रकार की मिद्या धारणाओं का त्याग करना
  •  सम्यक समाधि: मन अथवा चित को एकाग्रता को सम्यक समाधि कहते हैं.

अष्टांगिक मार्ग को भिक्षुओं का ‘कल्याण मित्र’ कहा गया है. बौद्ध धर्म के अनुसार मनुष्य के जीवन का परम लक्ष्य है निर्वाण की प्राप्ति. यहीं आपको बता दें कि निर्वाण का अर्थ है दीपक का बुझ जाना और जीवन मरण के चक्र से मुक्त हो जाना. यह निर्वाण इसी जन्म से प्राप्त हो सकता है, किन्तु महापरिनिर्वाण मृत्यु के बाद ही संभव है.
बुद्ध ने दस शिलों के अनुशीलन को नैतिक जीवन का आधार बनाया है. जिस प्रकार दुःख समुदाय का कारण जन्म है उसी तरह जन्म का कारण अज्ञानता का चक्र है. इस अज्ञान रूपी चक्र को ‘प्रतीत्य समुत्पाद’ कहा जाता है.
 ‘प्रतीत्य समुत्पाद’ ही बुद्ध के उपदेशों का सार एवं उनकी संपूर्ण शिक्षाओं का आधार स्तम्भ है. इसका शाब्दिक अर्थ है: प्रतीत्य मतलब किसी वस्तु के होने पर और समुत्पाद का अर्थ है किसी अन्य वस्तु की उत्पत्ति.
‘प्रतीत्य समुत्पाद’ के 12 क्रम हैं जिसे द्वादश निदान कहा जाता है. जिसमें सम्बन्धित हैं:
जाति, जरामरण – भविष्य काल से
अविधा, संस्कार – भूतकाल से
विज्ञान, नाम-रूप, स्पर्श, तृष्णा, वेदना, षडायतन, भव, उपादान – वर्तमान काल से
बौध धर्म मूलत: अनीश्वरवादी है. बौध धर्म अनात्मवादी है. इसमें आत्मा की परिकल्पना नहीं की गई है. यह पुनर्जन्म में विश्वास करता है. बौध धर्म ने जाति प्रथा और वर्ण व्यवस्था का विरोध किया. बौध धर्म का दरवाजा हर जातियों के लिए खुला था. स्त्रियों को भी संघ में प्रवेश का अधिकार प्राप्त था. बौद्ध संघ का संगठन गणतंत्र प्रणाली पर आधारित था. बौद्धों का सबसे पवित्र एवं महत्वपूर्ण त्यौहार वैशाख पूर्णिमा है जिसे ‘बुद्ध पूर्णिमा’ के नाम से भी जाना जाता है. इसका महत्व इसलिए हैं क्योंकि इसी दिन बुद्ध का जन्म, ज्ञान की प्राप्ति एवं महापरिनिर्वाण तीनों घटनाएं हुई थी.


महापरिनिर्वाण/मृत्यु :-

  • इनकी मृत्यु को बौद्ध धर्म में महापरिनिर्वाण कहा गया| महापरिनिर्वाण  हिरण्यवती नदी के तट पर में 483 ई.पू. में हुआ।
  • महात्मा बुद्ध अपने जीवन के अंतिम पड़ाव में हिरण्यवती नदी के तट पर कुशीनार पहुंचे. जहां पर 80 वर्ष की अवस्था में इनकी मृत्यु हो गई. 
  • इसे बुद्ध परम्परा में महापरिनिर्वाण के नाम से जाना जाता है. मृत्यु से पहले उन्होंने अपना अंतिम उपदेश कुशीनार के परिव्राजक सुभच्छ को दिया. महापरिनिर्वाण के बाद बुद्ध के अवशेषों को आठ भागों में विभाजित किया गया.

महात्मा गौतम बुद्ध के अनमोल विचार (Gautam Buddha ke Anmol Vichar) :-
1. अपने मोक्ष के लिए खुद ही प्रयत्न करें, दूसरों पर निर्भर ना रहे.
2. तीन चीजें ज्यादा देर तक नहीं छुप सकतीं, सूर्य, चंद्रमा और सत्य.
3. घृणा को घृणा से खत्म नहीं किया जा सकता है बल्कि इसे प्रेम से ही खत्म किया जा सकता है जो की एक प्राकृतिक सत्य है.
4. तुम अपने क्रोध के लिए नहीं दंड पाओगे, तुम अपने क्रोध के द्वारा दंड पाओगे.
5. मैं कभी नहीं देखता कि क्या किया जा चुका है. मैं हमेशा देखता हूँ कि क्या किया जाना बाकी है. 
6. शारीरिक आकर्षण आँखों को आकर्षित करती है, अच्छाई मन को आकर्षित करती है.
7. आज हम जो कुछ भी हैं, वो हमने आज तक क्या सोचा इस बात का परिणाम है.
8. जिसने अपने को वश में कर लिया है, उसकी जीत को देवता भी हार में नहीं बदल सकते.
9. हजारो साल समझदारी के बिना जीने से बेहतर है, एक दिन समझदारी के साथ जीना.
10. हम अपने विचारों से ही अच्छी तरह ढलते है, हम वही बनते है जो हम सोचते है. जब मन पवित्र होता है तो खुशी परछाई की तरह हमेशा हमारे साथ चलती है. Gautam Buddha GK in Hindi

गौतम बौद्ध से अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न ( FAQ ):- 


1. बौद्ध धर्म के संस्‍थापक कौन था?उत्‍तर- गौतम बुद्ध

2. गौतम बुद्ध को किस पेड़ के नीचे ज्ञान प्राप्‍त हुआ था?उत्‍तर- पीपल वृक्ष के नीचे

3. गौतम बु़द्ध ने अपना प्रथम उपदेश कहां पर दिया था?उत्‍तर- सारनाथ में• गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश सारनाथ (ऋषिपतनम) में दिया, जिसे बौद्ध ग्रंथों में धर्मचक्रप्रवर्तन कहा गया है ।

4. एशिया का ज्‍योति पुंज (Light of Asia) किसे कहा जाता है ?उत्‍तर- महात्‍मा बुद्ध

5. गौतम बुद्ध के घर त्यागने की घटना को क्‍या कहा जाता है ?

उत्‍तर- महाभिनिष्क्रमण• महात्‍मा बुद्ध ने सांसारिक समस्‍याओं से व्‍यथित होकर 29 वर्ष की अवस्‍था में गृह त्‍याग दिया था, जिसे बौद्ध धर्म में महाभिनिष्‍क्रमण कहा गया है ।

6. महात्‍मा बुद्ध के प्रथम उपदेश को बौद्ध ग्रंथों में क्‍या कहा जाता है ?उत्‍तर- धर्मचक्र प्रवर्तन

7. गौतम बुद्ध की मृत्यु की घटना को क्‍या कहा जाता है?उत्‍तर- महापरिनिर्वाण

8. गौतम बुद्ध ने सांख्‍य दर्शन की शिक्षा किससे ग्रहण की थी ?

उत्‍तर-आलार कलाम• गृह त्‍यागने के बाद सिद्धार्थ ने वैशाली के आलारकलाम से सांख्‍य दर्शन की शिक्षा ग्रहण की थी ।• आलारकलाम के बाद बुद्ध ने राजगीर के रूद्रकरामपुत्‍त से शिक्षा ग्रहण की थी ।

9. गौतम बुद्ध के प्रथम गुरू कौन थे ?

उत्‍तर- आलार कलाम• आलारकलाम सिद्धार्थ के प्रथम गुरू थे

Gautam Buddha GK in Hindi

10. महात्‍मा बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहां हुआ था?उत्‍तर- बोध गया
• बिना अन्‍न जल ग्रहण किए 6 वर्ष की कठिन तपस्‍या के बाद 35 वर्ष की आयु में वैशाख की पूर्णिमा की रात्रि को निरंजना( फल्‍गु) नदी के किनारे, पीपल वृक्ष के नीचे गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्‍त हुआ था ।• ज्ञान प्राप्ति के बाद सिद्धार्थ बुद्ध के नाम से जाने गए तथा वह स्‍थान बोधगया कहलाया गया ।

11. महात्‍मा बुद्ध को किस नदी के किनारे ज्ञान की प्राप्ति हुआ था?उत्‍तर-फल्‍गु नदी

12. बौद्ध धर्म का सबसे पवित्र त्‍यौहार है ?

उत्‍तर- वैशाख पूर्णिमा• बौद्ध धर्म का सबसे पवित्र त्‍योहार वैशाख पूर्णिमा है, जिसे गुरू पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है । इसका महत्‍व इसलिए है कि बुद्ध पूर्णिमा के दिन ही बुद्ध का जन्‍म, ज्ञान की प्राप्ति एवं महापरिनिर्वाण की प्राप्ति हुई ।

13. द्वितीय बौद्ध संगीती कहां हुआ था?उत्‍तर- वैशाली

14. अशोक के शासनकाल में बौद्ध संगीती कहां आयोजित की गई थी ?उत्‍तर- पाटलिपुत्र

15. तृतीय बौद्ध संगीती कहां आयोजित हुई थी ?उत्‍तर- पाटलिपुत्र

16. ‘विश्‍व दु:खों से भरा है’ का सिद्धांत महात्‍मा बुद्ध ने कहां से लिया था?उत्‍तर- उपनिषद् से

17. महात्‍मा बुद्ध के अनुयायी कितने भागों में विभाजित थे ?उत्‍तर- दो


18. गौतम बुद्ध के माता का नाम क्‍या था?

उत्‍तर- माया देवी• महात्‍मा बुद्ध के माता का नाम महामाया व पिता का नाम शुद्धोधन था ।

Gautam Buddha GK in Hindi
19. महात्‍मा बुद्ध के माता माया देवी की मृत्‍यु के बाद इनका पालन-पोषण किसने किया था?

उत्‍तर- गौतमी• महात्‍मा बुद्ध के माता माया देवी की मृत्‍यु के बाद इनका पालन-पोषण इनकी सौतेली मां प्रजापति गौतमी ने किया था।

20. महात्‍मा बुद्ध किस कुल से थे?

उत्‍तर- शाक्‍य• महात्‍मा बुद्ध के पिता शुद्धोधन शाक्‍य गण के मुखिया थे ।

21. महात्‍मा बुद्ध के पुत्र का नाम क्‍या था?

उत्‍तर- राहुल• महात्‍मा बुद्ध के पुत्र का नाम राहुल व उनकी पत्‍नी का नाम यशोधरा था ।

22. त्रिरत्‍न का संबंध किस धर्म से है ?

उत्‍तर- बौद्ध धर्म से• बुद्ध, धम्‍म एवं संघ को बौद्धधर्म में त्रिरत्‍न कहा गया है ।

23. महात्‍मा बुद्ध ने सर्वाधिक उपदेश कहां दिया था?

उत्‍तर- श्रावस्‍ती• महात्‍मा बुद्ध ने अपना सर्वाधिक उपदेश कोशल देश की राजधानी श्रावस्‍ती में दिए थे ।

24. महात्‍मा बुद्ध की मृत्‍यु कहां हुई थी ?

उत्‍तर- कुशीनगर में• महात्‍मा बुद्ध की मृत्‍यु 80 वर्ष की अवस्‍था में 483 ई.पू. में कुशीनगर, देवरिया उत्‍तर प्रदेश में हुआ था ।

25. त्रिपिटक का संबंध किस धर्म से है ?

उत्‍तर- बौद्ध धर्म से• बौद्ध धर्म के बारे में विशद ज्ञान त्रिपिटक से प्राप्‍त होता है । त्रिपिटक की भाषा पालि है ।

26. इनमें कौन त्रिपिटक नहीं है ?

उत्‍तर- विजय पिटक (विकल्‍प के अनुसार सही उत्‍तर)• विनयपिटक, सूत्रपिटक, व अभिदम्‍भपिटक को त्रिपिटक कहा गया है ।

27. महात्‍मा बुद्ध ने अपना सर्वाधिक समय कहां व्यतीत किया था?

उत्‍तर- श्रावस्ती में

Gautam Buddha GK in Hindi

28. महात्‍मा बुद्ध ने अपने उपदेश किस भाषा में दिए थे ?उत्‍तर- पालि• महात्‍मा बुद्ध ने अपने उपदेश जनसाधारण की भाषा पालि में दिए थे ।

29. महात्मा बुद्ध का जन्म कहां हुआ था?

उत्‍तर- लुम्बिनी में• महात्‍मा बुद्ध का जन्‍म 563 ई. पू. में कपिलबस्‍तु के लुम्बिनी में हुआ था ।

30. किस नगर में प्रथम बौद्ध संगीती आयोजित की गई थी ?उत्‍तर- राजगृह में

  • प्रथम बौद्ध संगीती 483 ई.पू. अजातशत्रु के शासनकाल में राजगृह में हुआ था ।
  • प्रथम बौद्ध संगीती की अध्‍यक्षता महाकश्‍यप ने किया था 

31. कनिष्‍क के शासनकाल में चतुर्थ बौद्ध संगीती का आयोजन किस नगर में की गई थी ?

उत्‍तर- कुंडलवन, कश्‍मीर

  • चतुर्थ बौद्ध संगीती ई. की प्रथम शताब्‍दी में कनिष्‍क के शासनकाल में कुंडलवन, कश्‍मीर में हुआ था ।
  • चतुर्थ बौद्ध संगीती की अध्‍यक्षता वसुमित्र/अश्‍वघोष ने किया था ।

32. किसके समय में बौद्ध धर्म स्‍पष्‍टत: दो स्‍वतंत्र संप्रदायों हीनयान एवं महायान में विभाजित हुआ था?

उत्‍तर- कनिष्‍क

• चतुर्थ बौद्ध संगीती के बाद बौद्धधर्म दो भागों हीनयान एवं महायान में विभाजित हो गया ।

33. आम्रपाली कौन थी?

उत्‍तर- बुद्ध की शिष्या व वैशाली की नगर वधु थी ।

34. आनन्द व उपालि किनके प्रमुख शिष्‍य थे ?

उत्‍तर- महात्‍मा बुद्ध

35. महात्‍मा बुद्ध के घोड़े का क्‍या नाम था?

उत्‍तर- कन्‍थक

36. किस शासक के शासनकाल में बौद्ध धर्म का गमन हुआ था ?

उत्‍तर- अशोक

37. गौतम बुद्ध के गृह त्‍यागने का प्रतीक है ?

उत्‍तर- घोड़ा

  • महात्‍मा बुद्ध के जन्‍म का प्रतीक: कमल एवं सांड
  • महात्‍मा बुद्ध के ज्ञान का प्रतीक :पीपल (बोधि वृक्ष)
  • महात्‍मा बुद्ध के निर्वाण का प्रतीक: पद-चिह्न
  • महात्‍मा बुद्ध के मृत्‍यु का प्रतीक :स्‍तूप

38. निम्‍नलिखित में से कौन सी बात बौद्ध धर्म एवं जैन धर्म में समान नहीं है ?

उत्‍तर- आत्‍मदमन (विकल्‍प के अनुसार सही उत्‍तर)• बौद्ध धर्म मूलत: अनीश्‍वरवादी है । इसमें आत्‍मा की परिकल्‍पना भी नहीं की गई है ।• जबकि बौद्धधर्म में पुनर्जन्‍म की मान्‍यता है ।

39. गौतम बुद्ध द्वारा अपने धर्म में दीक्षित किए जाने वाला अंतिम व्‍यक्ति कौन था?उत्‍तर- सुभद्य

गौतम बौद्ध सामान्य ज्ञान


40. बौद्ध संघ में प्रवेश करने वाली प्रथम महिला कौन थी ?उत्‍तर- प्रजापति गौतमी

41. किस भाषा का ज्‍यादा प्रयोग बौद्ध धर्म के प्रचार के लिए किया गया है ?

उत्‍तर- पालि

42. मठ, मंदिर और स्‍तूप किस धर्म से संबंधित है ?

उत्‍तर- बौद्ध धर्म से

43. बौद्ध धर्म एवं जैन धर्म दोनों के उपदेश किसके शासनकाल में दिए गए थे ?

उत्‍तर- बिम्बिसार के शासनकाल में

44. जातक किसका ग्रंथ है ?उत्‍तर- बौद्ध धर्म

45. बौद्ध धर्म ने समाज के किन वर्गों पर महत्‍वपूर्ण प्रभाव डाला?

उत्‍तर- महिला और शूद्रभारत पर अरबो एवं तुर्कों का आक्रमण 

46. बुद्ध के जीवनकाल में ही कौन संघ प्रमुख होना चाहता था ?

उत्‍तर- देवदत्‍त

Gautam Buddha GK in Hindi
47. गौतम बुद्ध ने अपनी मृत्‍यु के बाद बौद्ध संघ के नेतृत्‍व के लिए किसे चुना था ?

उत्‍तर- किसी को नहीं

48. बौद्ध शिक्षा का केंद्र था?

उत्‍तर- विक्रमशीला

49. भारत में सबसे बड़ा बौद्ध स्‍तूप कहां स्थित है?

उत्‍तर- सांची

50. भारत में सबसे प्राचीन विहार है ?

उत्‍तर-नालंदा

51. ‘योगाचार’ एवं ‘विज्ञानवाद’ के प्रतिवादक कौन थे ?

उत्‍तर- मैत्रेयनाथ

52. भारत से दक्षिण की ओर के देशों में बौद्ध धर्म का कौन सा संप्रदाय प्रचलित हुआ ?

उत्‍तर- हीनयान

53. भारत से उत्‍तर की ओर के देशों में बौद्ध धर्म का कौन सा संप्रदाय प्रचलित हुआ ?

उत्‍तर- महायान

54. बौद्धधर्म का मूलाधार है ?

उत्‍तर- चार आर्य सत्‍य

55. बौद्ध धर्म को भारत में अंतिम राजकीय संरक्षण किस वंश के शासको ने दिया ?

उत्‍तर- बंगाल के पाल वंश

56. वह बौद्ध साहित्‍य जो बुद्ध के विभिन्‍न जन्‍मों की कथाओं के विषय में है ?

उत्‍तर- जातक

57. आष्‍टांगिक मार्ग की संकल्‍पना, अंग है ?

उत्‍तर- धर्मचक्रप्रवतर्न सुत्‍त के विषयवस्‍तु का

58. मिलिंदपन्‍हो राजा मिलिंद और किस बौद्ध भिक्षु के मध्‍य संवाद के रूप में है ?

उत्‍तर- नागसेन

59. बुद्ध में वैराग्‍य भावना किन चार दृश्‍यों के कारण बलवती हुई ?

उत्‍तर- बूढ़ा, रोगी, लाश और संन्‍यासी

60. चार आर्य सत्य व अष्टांगिक मार्ग किस धर्म से संबंधित है:

उत्‍तर- बौद्ध धर्म

61. ‘बुद्धचरित’ जिसे बौद्धों का रामायण कहा गया है, के रचनाकार कौन है ?

उत्‍तर- अश्‍वघोष

Gautam buddha gk questions
62. महाविभाष शास्‍त्र के रचयिता हैं ?

उत्‍तर- वसुमित्र

63. बौद्ध धर्म मे भविष्‍य के बोधिसत्‍व किसे माना गया है ?उत्‍तर- मैत्रेय को

64. महात्‍मा बुद्ध के गुरू कौन था?

उत्‍तर- आलार कालाम

65. महात्‍मा बुद्ध ने अपने जीवन की अंतिम वर्षा ऋतु कहां बिताई थी ?

उत्‍तर- कुशीनगर में

66. महात्‍मा बुद्ध की मृत्‍यु के बाद प्रथम बौद्ध संगीती की अध्‍यक्षता किसने की थी ?

उत्‍तर- महाकश्‍यप

Gautam Buddha GK in Hindi, gautam Buddha notes pdf Download, gautam Buddha handwritten notes, गौतम बुद्ध नोट्स पीडीएफ

Click Here to Download PDF

महात्मा गांधी के महत्वपूर्ण प्रश्न और नोट्स

Join Us for daily update – Telegram   YouTube  Facebook  Instagram


प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply