You are currently viewing History of 3 May in Hindi | Important events of May 3 in Hindi | 3 मई की ऐतिहासिक घटनाएं

History of 3 May in Hindi | Important events of May 3 in Hindi | 3 मई की ऐतिहासिक घटनाएं

प्लीज शेयर करें

3 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 3 मई का इतिहास, आज का इतिहास, aaj ka itihaas, 3 May in history, today in history of india, history of 3 May, Historical events of 3 May – Gk Skill, 3 May ka itihaas, इतिहास में 3 मई को क्या क्या हुआ, 3 मई यानी आज का इतिहास, आज के दिन इतिहास में क्या क्या हुआ, 3 May History in Hindi,

3 मई के दिन देश दुनिया बहुत सी महत्वपूर्ण घटनाएं हुई जिनमें महिला गणितज्ञ मरियम मिर्ज़ाख़ानी का जन्म,  विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस आदि प्रमुख हैं अन्य सभी 3 मई की ऐतिहासिक घटनाएं ( Historical events of 3 May) नीचे लिखी जा रही है

3 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ – Important events of May 3 in Hindi

3 may history of india in hindi

  • पहली भारतीय फीचर फिल्म राजा हरिश्चन्द्र 1913 को प्रदर्शित हुई।
  • नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने 1939 में ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक की स्थापना की
  • टाटा स्टील लिमिटेड को ब्रिटेन में कोयला खनन करने का पहला लाइसेंस 2008 में प्राप्त हुआ।
  • पाकिस्तानी जेल में सज़ा काट रहे भारतीय क़ैदी सरबजीत सिंह की फाँसी की सज़ा 2008 को अनिश्चित समय तक टाली गई।
  • 2016 में 63वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्‍कारों की घोषणा हुयी उसमें मनोज कुमार, अमिताभ बच्चन और कंगना राणावत सम्मानित हुए।

3 may history of World in hindi

  • लाऊंदू समझौते के बाद फ्रांस का गृहयुद्ध 1616 को समाप्त हुआ।
  • स्वीडन, पोलैंड, ब्रैंडेनबर्ग और ऑस्ट्रिया ने ओलिवा शांति समझौते पर दस्तखत 1660 में किये।
  • यूएस का पहला मेडिकल कॉलेज फिलाडेलफिया में 1765 को खुला।
  • दुनिया में भाप इंजन से चलने वाली पहली नियमित यात्री रेलगाड़ी 1830 में चलनी शुरू ।
  • एथेंस विश्वविद्यालय की स्थापना 1837 में हुई।
  • चीन के कैंटन में थियेटर में आग लगने से 1845 में 1600 लोगों की मौत हुई।
  • अमेरिका में पहली यात्री उड़ान न्यूयार्क और अटलांटिक सिटी के बीच संचालित 1919 को हुई।
  • अमानुल्ला खान द्वारा ब्रिटिश भारत पर १९१९ में आक्रमण सबसे पुरानी यहूदी युवा बिरादरी १९२४ में अलेफ ज़ैडिक अलेफ, ओमाहा, नेब्रास्का में स्थापित हुई।
  • प्रसिद्ध जर्मन भौतिकशास्त्री वर्नर हाइजनबर्ग को 1945 में गिरफ्तार किया गया।
  • विश्व युद्ध के बाद जापान में नया संविधान 1947 में लागू हुआ।
  • कमांडर ऐलन शेपर्ड 1961 में अंतरिक्ष में जाने वाले पहले अमरीकी यात्री बने।
  • कंबोडिया ने 1965 में अमेरिका के साथ राजनयिक संबंध समाप्त किए।
  • संयुक्त राष्ट्र संघ ने विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की घोषणा 1993 में की थी।
  • ‘यूरो’ को यूरोपीय मुद्रा के रूप में स्वीकार करने का यूरोपीय नेताओं का ऐतिहासिक फैसला 1998 में हुआ।
  • अमेरिकी मीडिया ने 2002 में परवेज मुशर्रफ़ के जनमत संग्रह को ‘शर्मनाक जनमत संग्रह’ बताया।
  • ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज 2003 में बने।
  • वेस्टइंडीज ने छठे एक दिवसीय मैच में 2004 में इंग्लैंड को चार विकेट से परास्त किया।
  • दक्षिणी चिली के लास लगासे क्षेत्र में हज़ारों साल से निष्क्रिय पड़ा एक ज्वालामुखी 2008 को फटा।

3 मई को हुए जन्म – 3 May Famous People Birth

  • भारतीय राष्ट्रवादी, राजनीतिज्ञ, कूटनीतिज्ञ और भारत के पूर्व रक्षा मंत्री वी. के. कृष्ण मेनन का जन्म 1896 में ।
  • राजस्थान की प्रसिद्ध महिला राजनीतिज्ञ सुमित्रा सिंह का जन्म 1930 में ।
  • प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ अशोक गहलोत का जन्म 1951 में ।
  • प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ उमा भारती का जन्म 1955 में ।
  • झारखण्ड के छठवें मुख्यमंत्री रघुवर दास का जन्म 1955 में
  • गणित की दुनिया का प्रतिष्ठित सम्मान ‘फील्ड्स मेडल’ पाने वाली पहली महिला गणितज्ञ मरियम मिर्ज़ाख़ानी का जन्म 1977 में ।
3 मई को हुए निधन – 3 May Famous People Death
  • भारत के तीसरे राष्ट्रपति डाक्टर ज़ाकिर हुसैन का निधन 1969 में।
  • भारतीय अभीनेत्री नर्गिस का निधन 1981 में ।
  • भारतीय सेना के कमांडर जगजीत सिंह अरोड़ा का निधन 2005 में ।
  • भारत के राजनीतिज्ञ प्रमोद महाजन का निधन 2006 में ।
3 May important day

इसे भी पढ़ें – मई माह के सभी दिवस और उनकी थीम

GK Skill पर उपलब्ध यह ऐतिहासिक घटनाएं (history of 3 May) लेख आपको जरूर पसंद आया होगा, अगर इसमें कुछ महत्वपूर्ण घटना छूट गई हो तो उसे आप कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं इसमें लेख में अपडेट कर दी जाएगी, धन्यवाद

सभी महीनों का इतिहास पढ़ें :-


  विद्यार्थियों के लिए उपयोगी😎

PDF Notes Geography Quiz History Quiz Polity Quiz Economy Quiz General Science Quiz(500) GK Tricks सामान्य ज्ञान क्विज(500)  Biology Quiz Physics Quiz Chemistry Quiz SSC Railway UPSC MPPSC


Join Us for daily update – Telegram   YouTube  Facebook  Instagram


प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply