GK Question and Answer for SSC Exam – Five in One – 7

प्लीज शेयर करें

आज की इस पोस्ट में हम आपको सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान से संबंधित क्वेश्चनों का ऐसा कलेक्शन उपलब्ध करवा रहे हैं जिनमें पांच प्रश्न का एक उत्तर होगा इसके माध्यम से आप बहुत ही आसानी से सामान्य ज्ञान को कोरिलेट करके याद कर पाएंगे! “बेस्ट जीके कलेक्शन क्वेश्चन एंड आंसर फाइव इन वन (Best GK collection Questions and Answer – Five in One)” का यह पार्ट 7 है ऐसे एक एक करके हमारे द्वारा इसके बहुत सारे पार्ट लाए जाएंगे जिन्हें आप नीचे दिए हुए लिंक के माध्यम से पढ़ सकते हैं! GK questions for ssc, upsc, uppsc, railway exam, Gk for MPPSC, GK Yaad karne ki Trick, GK Question and Answer for SSC Exam

GK Question and Answer for SSC Exam – Five in One – 7

1. D₂O क्या है ?
2. परमाणु भट्टियों में किसे मंदक के रूप में प्रयोग किया जाता है?
3. कोटा, नांगल, बड़ौदा, हजीरा, मानगुरु, तलचर, थाल, तूतीकोरन किसके उत्पादन के प्रसिद्ध हैं ?
4. 101.42 डिग्री सेंटीग्रेड किसका क्वथनांक होता है ?
5. ड्यूटेरियम ऑक्साइड क्या है?
उत्तर : – भारी जल
1. किस हत्याकांड की काली यादें 13 अप्रेल, 1919 से जुड़ी हैं?
2. शंकरन नायर ने किस हत्याकांड के विरोध में गवर्नर जनरल की कार्यकारिणी परिषद से त्यागपत्र दिया था ?
3. स्वतंत्रता सेनानी सरदार ऊधम सिंह ने जनरल डायर को किस हत्याकांड के लिए गोली मारी थी ?
4. ब्रिटिश सरकार ने हंटर कमीशन की नियुक्ति किस हत्याकांड की जांच के लिए थी ?
5. सन् 1919 में सत्यपाल एवं सैफुद्दीन किचलू की गिरफ्तारी के विरोध में कहां एकत्रित हुए निहत्थे लोगों पर गोलियां चलाई गई थीं?
उत्तर : – जलियांवाला बाग
1. नाहरगढ़ का किला कहाँ स्थित है?
2. कौनसा शहर राजस्थान की राजधानी है ?
3. देश के पहले निर्यात संवर्द्धन औद्योगिक पार्क की स्थापना कहां की गई है?
4. भारत की सबसे बड़ी तोप मानी जाने वाली जयबाण तोप कहाँ स्थित जयगढ़ के किले में रखी है?
5. किस शहर को गुलाबी नगर के नाम से भी जाना जाता है ?
उत्तर : – जयपुर
1. …… टिन और जस्ता गन मेटल के संघटक तत्व हैं।
2. जर्मन सिल्वर (नई चांदी) में निकिल और जिंक के साथ तीसरा संघटक कौनसा होता है ?
3. डेनियल सेल में जस्ते के अलावा कौनसी धातु प्रयुक्त की जाती हैं?
4. जस्ते में किस धातु के मिश्रण से पीतल बनता है?
5. स्वर्ण आभूषण बनाने के लिए सोने में कौनसी धातु मिलाई जाती है ?
उत्तर : – तांबा
1. मौर्येत्तरकालीन किस शासक ने ‘सेनानी’ की उपाधि धारण की थी ?
2. मौर्य साम्राज्य के किस सेनापति ने अंतिम मौर्य सम्राट का वध करके सत्ता पर अधिकार किया था ?
3. अयोध्या अभिलेख से किस शासक के अश्वमेघ यज्ञ करने की पुष्टि हुई है ?
4. बौद्ध कथाओं के ग्रंथ ‘दिव्यावदान’ में किस शासक का साम्राज्य सांग्ला (वर्तमान सियालकोट) तक विस्तृत बताया गया?
5. बृहद्रथ का वध करके किसने पाटलिपुत्र की गद्दी पर अधिकार किया था?
उत्तर : – पुष्यमित्र शुंग
1. किस राज्य ने सर्वप्रथम रोजगार गारंटी कार्यक्रम चलाया था ?
2. लावणी किस राज्य का प्रसिद्ध लोक नृत्य है?
3. डाभोल पावर प्लांट किस राज्य में है?
4. भारत के किस राज्य में औद्योगिक श्रमिकों की प्रति व्यक्ति आय सर्वोच्च है?
5. रंगोली भारत के किस राज्य की प्रमुख लोक कला शैली है ?
उत्तर : – महाराष्ट्र
1. उगते सूरज का देश किसे कहा जाता है?
2. येन किस देश की मुद्रा है?
3. एशिया का सर्वाधिक जल विद्युत उत्पादन वाला देश कौनसा है ?
4. मीठे पानी की ‘बीबा (बिवा) झील’ किस देश में स्थित है ?
5. ‘शिन्तो’ किस देश का प्राचीन धर्म है ?
उत्तर : – जापान
1. रतौंधी (Night Blindness) किसकी कमी से होने वाला रोग है?
2. ‘केवराटोमलेशिया’ या ‘जीरोफ्थेल्मिया’ रोग किसकी कमी का लक्षण है?
3. मानव शरीर में संक्रमण रोकने में सहायता करने वाला विटामिन कौनसा है ?
4. शुष्क छिपाक (Xeroph Thalmia) किसकी कमी से होता है ?
5. यकृत (Liver) में किस विटामिन का संग्रह होता है ?
उत्तर : – विटामिन A
1. सरदार सरोवर बांध किस नदी पर बनाया गया है ?
2. ओंकारेश्वर परियोजना किस नदी से सम्बन्धित है ?
3. धुआंधार जल प्रपात किस नदी पर स्थित है ?
4. तवा नदी किसकी सहायक नदी है?
5. किस नदी को ‘गुजरात रेखा’ कहा जाता है ?
उत्तर : – नर्मदा नदी
1. सप्त पगोड़ा के लिए प्रसिद्ध महाबलीपुरम् किस राज्य में स्थित है?
2. चौथी योजना के अंतर्गत कलपक्कम में परमाणु पावर प्लांट किस राज्य में लगाया गया ?
3. नीलगिरि, मेलगिरि एवं पालनी किस प्रदेश के प्रमुख पर्वत हैं ?
4. किस राज्य के आरक्षण विधेयक को नवीं अनुसूची में सम्मिलित किया गया है?
5. नीलगिरि, मेलगिरि एवं पालनी किस प्रदेश के प्रमुख पर्वत हैं ?
उत्तर : – तमिलनाडु

100+ GK Table List Click Here – Gk List

Download PDF

Join Us for daily update – Telegram   YouTube  Facebook  Instagram


प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply