You are currently viewing वैज्ञानिक उपकरण एवं उनके उपयोग | Scientific instruments and their uses in Hindi

वैज्ञानिक उपकरण एवं उनके उपयोग | Scientific instruments and their uses in Hindi

प्लीज शेयर करें

Scientific instruments and their uses in Hindi: नमस्‍कार दोस्‍तों, आज की इस पोस्‍ट में आपको वैज्ञानिक उपकरण एवं उनके उपयोग (vaigyanik upkaran aur unke karya in Hindi) के बारे में बतायेंगें । जो सभी एक्‍जाम जैसे MPPSC, SSC, UPSC, RRB, MP Police, MP SI, MP Patwari, MP Vyapam और MP Constable आदि परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी है! वैज्ञानिक उपकरण एवं उनके उपयोग सूची के अलावा GK के अन्‍य उपयोगी टॉपिक की लिंक भी आपको नीचे दी जा रही है जिसे क्लिक करके पढ़ सकते हैं ।

Scientific instruments and their uses in Hindi – वैज्ञानिक उपकरण एवं उनके उपयोग

उपकरण कार्य
अनेमोमीटरवायुवेग का मापन
अमीटरविद्युत् धारा मापन
सिस्मोग्राफभूकंप की तीव्रता का मापन
ओसिलोग्राफविद्युत् अथवा यांत्रिक कम्पन सूचित करने हेतु
अल्टीमीटरउंचाई सूचित करने हेतु वैज्ञानिक यंत्र
ऑडियोफोनश्रवणशक्ति सुधारना
एक्टियोमीटरसूर्य किरणों की तीव्रता मापने का यंत्र
एपिडोस्कोपसिनेमा में पर्दे पर चित्रों को दिखाना
एक्युमुलेटरविद्युत् उर्जा संग्राहक
एयरोमीटरगैसों का भार व घनत्व मापक
ओडोमीटरकार द्वारा तय की गयी दूरी बताता है।
एक्सियरोमीटर  वायुयान का वेगमापक
एपिकायस्कोपअपारदर्शी चित्रों को पर्दे पर दिखाना
इपिडियास्कोपफिल्मों का पर्दे पर प्रक्षेपण
एस्केलेटरचलती हुई यांत्रिक सीढियां
डेनियल सेलपरिपथ में विद्युत् उर्जा प्रवाहित करने हेतु
डायनमोयांत्रिक ऊर्जा को विद्युत् उर्जा में बदलना
डीपसर्किलनतिकोण का मापन
डिक्टाफोनबातचीत रिकार्ड करके पुनः सुनाने वाला यंत्र
ग्रेवीमीटरजल में उपस्थित तेल क्षेत्रों का पता लगाना
ग्रामोफोनरिकार्ड पर उपस्थित ध्वनि को पुनः सुनाने वाला यंत्र
गल्वनोमीटरअति अल्प विद्युत् धारा का मापन
गाड्गरमुलरपरमाणु कण की उपस्थिति व् जानकारी लेने हेतु
मैनोमीटरगैस का घनत्व नापना
माइक्रोटोम्सकिसी वस्तु का अनुवीक्षनीय परिक्षण हेतु छोटे भागों में विभाजित करता है।
मेगाफोनध्वनि को दूरस्थ स्थानों पर ले जाना
माइक्रोमीटरअति लघु दूरियां नापना
बैरोग्राफवायुमंडलीय दाब का मापन
बाइनाक्युलरदूरस्थ वस्तुओं को देखना
बैरोमीटरवायुदाब का मापन
वोल्टामीटरविभवान्तर मापना
बैटरीविद्युत् उर्जा का संग्रहण
क्रेस्कोग्राफपौधों की वृद्धि का अभिलेखन
कम्प्यूटेटरविद्युत्धारा की दिशा बताने वाला यंत्र
क्रोनोमीटरठीक ठीक समय जान्ने हेतु जहाज में लगायी जाने वाली घड़ी
कम्पासदिशा ज्ञान हेतु प्रयुक्त
कैलिपर्सछोटी दूरियां मापने वाला यंत्र
कार्डियोग्रामकार्डियोग्राफ का कार्य में सहयोगी
कार्डियोग्राफह्रदयगति का मापन
कैलोरीमीटरऊष्मामापन का कार्य
कैपिलर्सकम्पास
कायनेस्कोपटेलीविजन स्क्रीन के रूप में
कायमोग्राफरक्तदाब, धडकन का अध्ययन
कार्ब्युरेटरइंजन में पेट्रोल का एक निश्चित भाग वायु में भेजने वाला यंत्र
फोटोमीटरप्रकाश दीप्ति का मापन
फैदोमीटरसमुद्र की गहराई मापना
सेक्सटेंटग्रहों की उंचाई जानने हेतु
स्फिग्नोमैनोमीटरधमनियों में रक्तदाब की तीव्रता ज्ञात करना।
स्टीरियोस्कोपफोटो को पर्दे पर त्रिविमीय रूप में दिखाना
स्टेथोस्कोपह्रदय व् फेफड़े की गति के अध्ययन हेतु
स्पेक्ट्रोमीटरप्रकाश का अपवर्तनांक ज्ञात करना
रेन गेज वर्षा की मात्रा का मापन
रेडिएटरवाहनों के इंजन को ठंडा रखना
रिफ़्रैक्टोमीटरमाध्यमों के अपवर्तनांक ज्ञात करना।
रेडियोमीटरविकिरण द्वारा विकरित उर्जा का मापन
राडारवायुयान की स्थिति ज्ञात करना
रेफ्रिजरेटरविशेषतः खाद्य पदार्थों को ठंडा रखना
वानडीग्राफ जनरेटरउच्च विभवान्तर उत्पन्न करना
ट्रांसफॉर्मरप्रत्यावर्ती धारा की वोल्टता में परिवर्तन करने हेतु
टेलीस्कोपदूरस्थ वस्तुओं को देखने में सहायक यंत्र
टैकोमीटरमोटरबोट व् वायुयान का वेगमापक
टैक्सीमीटरटैक्सीयों में किराया दर्शाने वाला यंत्र
टेलीप्रिंटरटेलीग्राफ द्वारा भेजी गयी सूचनाओं को स्वतः छापने वाला यंत्र
हिप्सोमीटरसमुद्र तल से उंचाई ज्ञात करने हेतु
हाइग्रोमीटरवायु की आपेक्षिक आर्द्रता ज्ञात करना
हाइड्रोफोनपानी के भीतर ध्वनि अंकित करना
हाइड्रोमीटरद्रवों की आपेक्षिक आर्द्रता ज्ञात करना
लैक्टोमीटरदूध की शुद्धता मापना
पेरिस्कोपजल के भीतर से बाहरी वस्तुएं देखि जाती हैं।
पाइरोमीटरअत्यंत उच्च ताप का मापन
थर्मामीटरताप मापन हेतु
थर्मोस्टेटताप स्थाई बनाये रखने हेतु
जाइरोस्कोपघूमती वस्तु की गतिकी का अध्ययन
जीटाशून्य उर्जाताप नाभिकीय संयोजन
डायलिसिसगुर्दे खराब होने पर रक्त शोधन हेतु

Scientific instruments and their uses in Hindi

500 GK Quiz Questions in Hindi – Start Quiz

Scientific instruments and their uses Questions in Hindi

 

Question:- ध्‍वनि की तीव्रता को मापने वाला यंत्र है

Answer ऑडियेामीटर

 

Question:-महासागर में डूबी हुई वस्‍तुओं की स्थिति जानने के लिए निम्‍न में से किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है

Answer सोनार

 

Question:- सोनार निम्‍नलिखित द्वारा प्रयोग में लाया जाता है

Answer नौसंचालकों द्वारा

 

Question:- सोनार में हम उपयोग करते है

Answer पराश्रव्‍य तरंगों का

 

Question:- निम्‍न से कौन सुमेलित नहीं है

Answer टैकियोमीटर-दाबांतर

 

Question:- पायरहिलिमीटर का प्रयोग निम्‍न में से किसे नापने के लिए किया जाता है

Answer सोलर रेडिएशन को

 

Question:- निम्‍नलिखित युग्‍म में से कौन सा एक सही सुमेलित नहीे है

Answer एमीटर- विधुत शक्ति मापक यंत्र

 

Question:- वायु की गति निम्‍नलिखित के द्वारा नापी जाती है

Answer एनीमोमीटर

 

Question:- पाइरोमीटर किसके मापन में प्रयोग किया जाता है

Answer उच्‍च ताप के

 

Question:- विधुत धारा किस उपकरण से मापी जाती है

Answer एमीटर

 

Question:- रक्‍तदाब नापने के यंत्र का नाम है

Answer स्फिग्‍नोमैमीटर

 

Question:- निम्‍नलिखित तापमापियो में से किसे पाइरोमीटर कहा जाता है

Answer विकिरण तापमापी

 

Question:- दूध के घनत्‍व को किसके द्वारा मापा जाता है

Answer लैक्‍टोमीटर

 

Question:- वह थर्मामीटर जो 2000 मापने हेतु उपयुक्‍त हो वह है

Answer पूर्ण विकिरण पायइरोमीटर

 

Question:- झूठ का पता लगाने वाला यंत्र किस नाम से जाना जाता है

Answer पोलीग्राफ

 

Question:- शरीर के आंतरिक अंगो का निरीक्षण करने वाला यंत्र है

Answer एंडोस्‍कोप

vaigyanik upkaran aur unke karya

Scientific instruments and their uses in Hindi

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट:-

Scientific instruments and their uses in Hindi

Download PDF

दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! Thanks

Join Us for daily update – Telegram   YouTube  Facebook  Instagram


प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply