Gk questions in Hindi – Gk Skill, important gk for govt jobs, आज की इस पोस्ट आपको सामान्य ज्ञान से संबंधित 1000 महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में बताने जा रहे है जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते हैं सभी प्रश्न विभिन्न परीक्षाओं के पुराने पेपर से लिए गए हैं | प्रत्येक क्वेश्चन महत्वपूर्ण है
General knowledge quiz in hindi, general knowledge quiz, best gk question for ssc, best gk questions for railway exam, Important general knowledge questions, Important gk questions in Hindi, gk questions in hindi, Top 100 gk questions in hindi, gk questions and answers in hindi 2021, gk questions with answers, gk Questions, gk questions for kids, General Knowledge in hindi, general knowledge questions, General Knowledge pdf, samanay gyan questions, samanay gyan ke prashn, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी, सामान्य ज्ञान प्रश्न 2021, Best gk questions for all exam
Gk Questions in Hindi Part -13
- भाखड़ा बांध किस नदी पर बनाया गया है ? सतलुज
- भारत का क्षेत्रफल कितना है ? 32,87,263 वर्ग कि.मी.
- अमेरिका ने जापान के हिरोशिमा पर परमाणु बम कब गिराया था ? 6 अगस्त 1945 को
- राष्ट्रपति चुनाव में कौन वोट डालता है ? संसद तथा राज्य विधानसभाओं के चुने हुए सदस्य
- हरियाणा के पहले राज्यपाल कौन थे ? धर्मवीर
- उत्तरी ध्रुव को दक्षिणी ध्रुव से मिलाने वाली काल्पनिक रेखा क्या कहलाती है ? देशांतर रेखा
- महात्मा गाँधी की हत्या कब और किसने की ? 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे द्वारा
- भारत में कौनसा अनाज सबसे ज्यादा खाया जाता है ? चावल
- थल सेना दिवस कब मनाया जाता है ? 15 जनवरी
- राजस्थान के माउन्ट आबू स्थित दिलवाड़ा के मंदिर किस धर्म से संबंधित हैं ? जैन धर्म
- हीराकुंड बांध किस नदी पर बनाया गया है ? महानदी
- दिल्ली स्थित जामा मस्जिद किसने बनवाई ? शाहजहाँ
- शांतिकाल का सर्वोच्च सैन्य पुरस्कार कौनसा है ? अशोक चक्र
- राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ? करनाल (हरियाणा)
- भगवान बुद्ध द्वारा सारनाथ में दिया गया पहला प्रवचन बोद्ध धर्म में क्या कहलाता है ? धर्मचक्रप्रवर्तन
- वायुसेना दिवस कब मनाया जाता है ? 8 अक्टूबर
- 1526, 1556 और 1761 के तीन ऐतिहासिक युद्ध किस नगर में हुए ? पानीपत (हरियाणा)
- हाल ही में किस राज्य से अलग करके तेलंगाना राज्य बनाया गया है ? आंध्रप्रदेश Best gk questions for all exam
- कौन 4 वर्ष तक अकबर का संरक्षक रहा ? बैरम खान
- पंडित रविशंकर का संबंध किस वाद्य यंत्र से है ? सितार
- ‘पैनल्टी कार्नर’ का संबंध किस खेल से है ? हॉकी
- उत्तरी भारत में सर्दियों में वर्षा का कारण क्या है ? पश्चिमी विक्षोभ
- देवधर ट्राफी का संबंध किस खेल से है ? क्रिकेट
- रूस की मुद्रा कौनसी है ? रुबल
- सिन्धु घाटी सभ्यता की प्रसिद्ध बंदरगाह कौनसी थी ? लोथल
- जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर कौन थे ? ऋषभदेव
- गौतम बुद्ध का जन्म कहाँ हुआ ? लुम्बिनी जो नेपाल में है
- भगवान महाबीर जैन धर्म के कौनसे तीर्थंकर थे ? 24वें
- भारत की पहली महिला राष्ट्रपति कौन है ? प्रतिभा पाटिल
- कटक किस नदी पर बसा है ? महानदी
- बाइनरी भाषा में कितने अक्षर होते हैं ? 2
- LAN का विस्तार क्या होगा ? Local Area Network
- गौतम बुद्ध की मृत्यु कहाँ हुई थी ? कुशीनगर में
- गोवा पुर्तगाली शासन से कब आजाद हुआ ? 1961
- बक्सर का युद्ध कब हुआ जिसके परिणामस्वरूप अंग्रेजों का बंगाल, बिहार और ओड़िसा पर अधिकार हो गया था ? 1764 में
- रेगुलेटिंग एक्ट कब लागु हुआ ? 1773 में
- 1857 की क्रांति के बाद अंग्रेजों ने मुगल बादशाह बहादुरशाह जफ़र को कैद करके कहाँ भेजा ? बर्मा (म्यानमार)
- गाँधी जी दक्षिणी अफ्रीका से भारत कब लौटे ? 9 जनवरी 1915
- भारत की पहली बोलती फिल्म कौनसी थी ? आलमआरा
- क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व में कौनसा स्थान है ? सातवाँ
- भारत की स्थलीय सीमा कितनी है ? 15200 कि.मी.
- भारत का पूर्व से पश्चिम तक विस्तार कितना है ? 2933 कि.मी.
- तिरंगे झंडे को संविधान सभा ने कब राष्ट्रीय झंडे के रूप में अपनाया ? 22 जुलाई 1947 को
- ‘जन-गण-मन’ को संविधान सभा ने राष्ट्रगान कब घोषित किया ? 24 जनवरी, 1950 को
- ‘खुदा बक्श’ पुस्तकालय कहाँ है ? पटना
- 1784 में कोलकाता में किसने ‘एशियाटिक सोसाइटी’ की स्थापना की थी ? विलियम जोन्स
- बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब किया गया ? 1969 में
- किस संविधान संशोधन द्वारा 6-14 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए शिक्षा को मौलिक अधिकार बनाया गया ? 86वां
- किस मौलिक अधिकार को 44वें संविधान संशोधन द्वारा हटा दिया गया ? संपत्ति का अधिकार
- 23.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश रेखा क्या कहलाती है ? कर्क रेखा
आप जिस भी पेज पर जाना चाहते है उस नंबर पर क्लिक करके पढ़ें, कमेंट करके बताएं आपको हमारा प्रयास कैसा लगा और पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ( facebook, Telegram, WhatsApp ) पर शेयर करें! धन्यवाद