You are currently viewing Important questions of general knowledge | gk questions-18

Important questions of general knowledge | gk questions-18

प्लीज शेयर करें

Gk questions in Hindi – Gk Skill, important gk for govt jobs, आज की इस पोस्ट आपको सामान्य ज्ञान से संबंधित 1000 महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में बताने जा रहे है जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते हैं सभी प्रश्न विभिन्न परीक्षाओं के पुराने पेपर से लिए गए हैं | प्रत्येक क्वेश्चन महत्वपूर्ण है
General knowledge quiz in hindi, general knowledge quiz, best gk question for ssc, best gk questions for railway exam, Important general knowledge questions, Important gk questions in Hindi, gk questions in hindi, Top 100 gk questions in hindi, gk questions and answers in hindi 2021, gk questions with answers, gk Questions, gk questions for kids, General Knowledge in hindi, general knowledge questions, General Knowledge pdf, samanay gyan questions, samanay gyan ke prashn, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी, सामान्य ज्ञान प्रश्न 2021

Gk Questions in Hindi Part -18

  1. गुरू तेग बहादुर की हत्या किसने करवा दी ? औरंगजेब ने
  2. शाहजहाँ ने अपनी बेगम मुमताज महल की याद में कौन-सा स्मारक बनवाया था ? ताजमहल
  3. किस मुगल बादशाह के शासनकाल में चित्रकला अपनी चरमसीमा पर पहुँच गयी थी ? जहाँगीर
  4. सिख धर्म के किस गुरू की जहाँगीर ने हत्या करवा दी थी ? गुरू अर्जुनदेव
  5. ‘हुमायुँनामा’ पुस्तक की रचना किसने की थी ? गुलबदन बेगम
  6. किसने अपनी विजयों के उपलक्ष्य में चित्तोडगढ में विजय स्तम्भ का निर्माण कराया था? राणा कुम्भा ने
  7. नालंदा विश्वविधालय की स्थापना किसने की थी? कुमारगुप्त ने
  8. जगन्नाथ मंदिर किस राज्य में है ? पुरी (ओड़िशा)
  9. तराइन का प्रथम युद्ध किस-किस के बीच और कब हुआ ? पृथ्वीराज चौहान व मोहम्मद गौरी के बीच 1191 में
  10. शून्य की खोज किसने की ? आर्यभट्ट ने
  11. सिकंदर किसका शिष्य था ? अरस्तू का
  12. सिकंदर का सेनापति कौन था ? सेल्यूकस निकेटर
  13. गुप्त वंश का संस्थापक कौन था ? श्रीगुप्त
  14. कुंभ के मेले का शुभारंभ किसने किया ? हर्षवर्धन
  15. किसी एक स्थान पर कुम्भ का मेला कितने वर्ष बाद लगता है ? 12 वर्ष
  16. भारत में कितने स्थानों पर कुम्भ का मेला भरता है ? 4, हरिद्वार (गंगा), इलाहाबाद (गंगा-यमुना के संगम पर), उज्जैन (क्षिप्रा), नासिक (गोदावरी)
  17. अंजता की गुफाओं में चित्रकारी किस धर्म से संबंधित हैं ? बौद्ध धर्म से
  18. तेलंगाना राज्य की राजधानी कौनसी है ? हैदराबाद
  19. कौनसा नगर अगले 10 वर्ष तक तेलंगाना और आंध्रप्रदेश दोनों राज्यों की राजधानी रहेगा ? हैदराबाद
  20. भारत में कितने पिन कोड जोन हैं ? 9
  21. भारत में डाक सूचकांक प्रणाली (पिन कोड प्रणाली) का शुभारम्भ कब हुआ ? 1972 ई
  22. भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक उपक्रम कौन-सा है ? भारतीय रेल
  23. भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली रेलगाड़ी कौन-सी है ? समझौता व थार एक्सप्रेस
  24. भारत में प्रथम विद्युत रेल कब चली ? 1925 ई (डेक्कन क्वीन)
  25. भारत में कुल रेलमार्ग की लंबाई कितनी है ? 63,974 किमी
  26. भारत की सबसे लंबी रेल सुरंग कौन-सी है ? पीर पंजाल सुरंग (जम्मू-कश्मीर)
  27. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा जिला कौन-सा है ? लद्दाख
  28. कौन-सा महाद्वीप पूर्णतः हिमाच्छदित (बर्फ से ढका) है ? अंटार्कटिका
  29. पृथ्वी तल पर कितने प्रतिशत भाग पर महाद्वीपों का विस्तार (भू-भाग) पाया जाता है ? 29.2%
  30. भारत व बांग्लादेश के बीच विवाद किन द्वीपों पर है ? कच्चा तिवु द्वीप और न्यूमूर
  31. भारत का उत्तर से दक्षिण तक विस्तार कितना है ? 3214 किमी
  32. भारत के मानक समय और ग्रीनविच समय में कितना अन्तर है ? 5 ½ घंटे का
  33. भारत की स्थल सीमा की लंबाई कितनी है ? 15200 किमी
  34. भारत की सबसे लंबी सुरंग ‘पीर पंजाल सुरंग’ किस राज्य में है ? जम्मू-कश्मीर में
  35. भू-वैज्ञानिकों के अनुसार आज जहाँ हिमालय पर्वत है वहाँ पहले क्या था ? टिथिस नामक सागर
  36. भारत में सर्वप्रथम किस स्थान पर राष्ट्रीय उद्यान स्थापित किया गया ? जिम कार्बेट नेशनल पार्क नैनीताल (उत्तराखंड)
  37. कौन-सा अभ्यारण्य जंगली हाथियों के लिए प्रसिद्ध हैं ? पेरियार (केरल)
  38. लाहौर-दिल्ली बस सेवा क्या कहलाती है ? सदा-ए-सरहद
  39. कोयला की सर्वोत्तम किस्म कौन-सी होती है ? एन्थ्रेसाइट
  40. सिंधु घाटी की सभ्यता में एक बड़ा स्नानघर कहाँ मिला ? मोहनजोदड़ो में
  41. ‘ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम के सूत्रधार कौन थे ? डॉ. वर्गीज कूरियन
  42. रबी की फसलों की बुआई कब की जाती है ? अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर
  43. भारतीय इतिहास में बाजार मूल्य नियंत्रण पद्धति की शुरुआत किसके द्वारा की गई ? अलाउद्दीन खिलजी
  44. फुटबाल का ‘ब्लैक पर्ल’ (काला हीरा) किसे कहा जाता है ? पेले
  45. किस खेल में ‘फ्री–थ्रो’ शब्द का प्रयोग किया जाता है? बास्केटबॉल
  46. किस भारतीय राज्य को पोलो खेल का उदगम माना जाता है? मणिपुर
  47. ‘गैमिबट’ शब्द किस खेल से जुड़ा है ? शतरंज
  48. क्रिकेट पिच पर पोपिंग क्रीज और स्टम्प के बीच की दूरी कितनी होती है ?
    4 फुट
  49. ‘सिली प्वाइन्ट’ किस खेल से सम्बन्धित है ? क्रिकेट
  50. किस देश की टीम ने फुटबॉल का विश्व कप पांच बार जीता है ? ब्राज़ील

आप जिस भी पेज पर जाना चाहते है उस नंबर पर क्लिक करके पढ़ें, कमेंट करके बताएं आपको हमारा प्रयास कैसा लगा और पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ( facebook, Telegram, WhatsApp ) पर शेयर करें! धन्यवाद




प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply