You are currently viewing Gk Quiz Questions in Hindi | सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी -17

Gk Quiz Questions in Hindi | सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी -17

प्लीज शेयर करें

Gk questions in Hindi – Gk Skill, important gk for govt jobs, आज की इस पोस्ट आपको सामान्य ज्ञान से संबंधित 1000 महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में बताने जा रहे है जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते हैं सभी प्रश्न विभिन्न परीक्षाओं के पुराने पेपर से लिए गए हैं | प्रत्येक क्वेश्चन महत्वपूर्ण है
General knowledge quiz in hindi, general knowledge quiz, best gk question for ssc, best gk questions for railway exam, Important general knowledge questions, Important gk questions in Hindi, gk questions in hindi, Top 100 gk questions in hindi, gk questions and answers in hindi 2021, gk questions with answers, gk Questions, gk questions for kids, General Knowledge in hindi, general knowledge questions, General Knowledge pdf, samanay gyan questions, samanay gyan ke prashn, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी, सामान्य ज्ञान प्रश्न 2021

Gk Questions in Hindi Part -17

  1. मोतीलाल नेहरु स्पोर्ट्स स्कूल हरियाणा में कहाँ स्थित है ? राई (सोनीपत)
  2. भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु कहाँ हुई थी ? ताशकंद
  3. कालिदास ने किस भाषा में रचनाएं लिखी थी ? संस्कृत
  4. 12 मार्च 1940 को जलियांवाला बाग हत्याकांड कराने वाले माइकल ओ डायर
    की किसने लन्दन में हत्या की थी ?
    उधमसिंह ने
  5. सत्यशोधक समाज की स्थापना किसने की थी ? महात्मा ज्योतिबा फूले
  6. टोडा जनजाति किस राज्य में निवास करती है ? तमिलनाडु
  7. हरियाणवी भाषा की पहली फिल्म कौनसी है ? चंद्रावल
  8. असम का पुराना नाम क्या है ? कामरूप
  9. प्रोजेक्ट टाइगर कब शुरु हुआ ? सन 1973 में
  10. प्याज-लहसुन में गंध किस तत्व के कारण होती है ? सल्फर
  11. केंद्र-राज्य संबंधों के अध्ययन हेतु कौनसा आयोग गठित किया गया ? सरकारिया आयोग
  12. नयी दिल्ली का वास्तुकार कौन था ? एडविन ल्यूटिन (इंग्लैंड)
  13. मंगल और बृहस्पति ग्रहों के बीच ग्रहों के समान चक्कर लगाने वाले पिंड क्या कहलाते हैं ? शुद्र ग्रह
  14. पृथ्वी पर दिन-रात कहाँ बराबर होते हैं ? भूमध्य रेखा पर
  15. मीनाक्षी मंदिर कहाँ स्थित है ? मदुरै (तमिलनाडु)
  16. संसार में सर्वाधिक दूध उत्पादन किस देश में होता है ? भारत
  17. पागल कुत्ते के काटने से कौनसा रोग होता है ? रैबीज या हाइड्रोफोबिया
  18. दक्षिण भारत का सर्वोच्च पर्वत शिखर कौनसा है ? अनाईमुदी
  19. सरदार सरोवर परियोजना किस नदी पर बनाई गयी है ? नर्मदा
  20. तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश के तट का क्या नाम है ? कोरोमंडल तट
  21. नीली क्रांति का संबंध किस क्षेत्र से है ? मत्स्य पालन
  22. भारत में सर्वाधिक मूंगफली का उत्पादन किस राज्य में होता है ? गुजरात
  23. भारत में सबसे कम वर्षा वाला स्थान कौनसा है ? लेह (जम्मू-कश्मीर)
  24. कौनसा ग्रह पृथ्वी की जुड़वाँ बहन कहलाता है ? शुक्र
  25. भारत में हरित-क्रांति के जनक कौन कहलाते हैं ? डॉ. नार्मन बोरलाग
  26. दलदली भूमि में कौनसी गैस निकलती है ? मीथेन
  27. विटामिन E का रासायनिक नाम क्या है ? टोकोफैरल
  28. 1984 में भोपाल गैस त्रासदी किस गैस के रिसाव से हुई थी ? मिथाइल आइसोसायनेट
  29. स्वराज शब्द का सबसे पहले प्रयोग किसने किया ? महर्षि दयानंद
  30. विलय की नीति किसने लागु की ? लार्ड डलहौजी
  31. मुस्लिम लीग की स्थापना कब की गयी ? 1906 में
  32. ‘केसरी’ और ‘मराठा’ अख़बारों का संपादन किसने किया ? बाल गंगाधर तिलक
  33. भारत का प्रथम वायसराय कौन था ? लार्ड केनिंग
  34. टोडरमल का संबंध किस क्षेत्र से था ? भू-राजस्व व्यवस्था
  35. महाराजा रणजीत सिंह की राजधानी कौनसी थी ? लाहौर
  36. पोलियो का टीका किसने खोजा था ? जोनास साल्क
  37. कर्णाटक के श्रवणबेलगोला में किस जैन संत की विशाल प्रतिमा है ? गोमतेश्वर
  38. पंचायत सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए ? 21 वर्ष
  39. संसार में सर्वाधिक पानी की मात्रा किस नदी की है ? अमेजन
  40. जून-सितम्बर के दौरान तैयार होने वाली फसलें क्या कहलाती हैं ? खरीफ
  41. चंडीगढ़ में प्रसिद्ध ‘रॉक गार्डन’ किसने बनाया था ? नेकचंद
  42. विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है ? वाशिंगटन D.C.
  43. संसार में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील कौनसी है ? सुपीरियर झील
  44. योगेश्वर दत्त और सुशील कुमार का संबंध किस खेल से है ? कुश्ती
  45. प्रथम स्वाधीनता संग्राम के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था? लार्ड कैनिंग
  46. स्वतंत्रता के बाद देशी रियासतों के एकीकरण के लिए कौन उत्तरदायी थे? सरदार वल्लभभाई पटेल
  47. ‘फ्रंटियर गांधी’ किसे कहा जाता था? खान अब्दुल गफ्फार खान
  48. ‘कूका आंदोलन’ किसने चलाया था ? गुरु राम सिंह
  49. 1815 ई. में कलकत्ता में किसने ‘आत्मीय सभा’ की स्थापना की ? राजा राममोहन राय
  50. शिवाजी के मंत्रीमंडल का क्या नाम था ? अष्टप्रधान

आप जिस भी पेज पर जाना चाहते है उस नंबर पर क्लिक करके पढ़ें, कमेंट करके बताएं आपको हमारा प्रयास कैसा लगा और पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ( facebook, Telegram, WhatsApp ) पर शेयर करें! धन्यवाद




प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply