You are currently viewing General knowledge questions for Competitive exam

General knowledge questions for Competitive exam

प्लीज शेयर करें

Gk questions in Hindi – Gk Skill, important gk for govt jobs, आज की इस पोस्ट आपको सामान्य ज्ञान से संबंधित 1000 महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में बताने जा रहे है जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते हैं सभी प्रश्न विभिन्न परीक्षाओं के पुराने पेपर से लिए गए हैं | प्रत्येक क्वेश्चन महत्वपूर्ण है
General knowledge quiz in hindi, General knowledge questions for competitive exam, general knowledge quiz, best gk question for ssc, best gk questions for railway exam, Important general knowledge questions, Important gk questions in Hindi, gk questions in hindi, Top 100 gk questions in hindi, gk questions and answers in hindi 2021, gk questions with answers, gk Questions, gk questions for kids, General Knowledge in hindi, general knowledge questions, General Knowledge pdf, samanay gyan questions, samanay gyan ke prashn, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी, सामान्य ज्ञान प्रश्न 2021

Gk Questions in Hindi Part -19

  1. भारतीय अन्तरिक्ष अनुसन्धान संगठन (ISRO) का मुख्यालय कहाँ है ? बैंगलुरु
  2. भारत का प्रथम परमाणु ऊर्जा रिएक्टर कौनसा था ? अप्सरा
  3. विक्रम साराभाई अन्तरिक्ष केन्द्र कहाँ पर स्थित है ? त्रिवेन्द्रम
  4. वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ? देहरादून
  5. अन्टार्कटिका में प्रथम भारतीय स्थायी प्रयोगशाला को क्या नाम दिया गया? दक्षिण गंगोत्री
  6. असम की राजधानी क्या है? दिसपुर
  7. इलिसा (ELISA) परीक्षण किस रोग की पहचान के लिए किया जाता है ? एड्स रोग
  8. हवाई जहाज के ‘ब्लैक बाक्स’ का कैसा रंग होता है ? नारंगी
  9. खुरपका व मुँहपका रोग’ किनमें पाया जाता है? गाय और भैंस
  10. सूचना की उस सबसे छोटी इकाई को क्या कहते हैं जिसे कंप्यूटर समझ और प्रोसेस कर सकता है ? बिट
  11. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की नगरीय जनसंख्या कुल जनसंख्या की कितने प्रतिशत है ? 27.78%
  12. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार पुरुष–स्त्री अनुपात (लिंगानुपात) कितना है ? 940
  13. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार किस राज्य में महिलाओं का प्रति 1000 पुरुष पर अनुपात (लिंग अनुपात) सबसे कम है ? हरियाणा
  14. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत के किस राज्य में जनसंख्या घनत्व अधिकतम है ? बिहार
  15. काजीरंगा नेशनल पार्क किस राज्य में स्थित है? असम
  16. तेल और प्राकृतिक गैस–आयोग (ONGC) का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है ? देहरादून
  17. भारत का अनुसंधान केंद्र ‘हिमाद्रि’ कहाँ स्थित है? आर्कटिक क्षेत्र
  18. राष्ट्रीय संग्रहालय कहाँ पर स्थित है? कोलकाता
  19. संविधान सभा का अस्थायी अध्यक्ष किसे चुना गया? सच्चिदानन्द सिन्हा General knowledge questions for competitive exam
  20. भारतीय संविधान में नागरिकों को कितने मूल अधिकार प्राप्त है ? 6
  21. 42वें संशोधन द्वारा प्रस्तावना में कौन-से शब्द जोड़े गए ? समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष व अखंडता
  22. भारत में सबसे अधिक वर्षा किस मानसून से होती हे ? दक्षिणी-पश्चिमी मानूसन
  23. भारत में औसतन वर्षा कितनी होती है ? 118 सेमी
  24. दक्षिणी-पश्चिमी मानसून किस राज्य में सबसे पहले प्रवेश करता है ? केरल में
  25. दूरदर्शन से रंगीन प्रसारण कब आरम्भ हुआ ? 1982
  26. विश्व वन्य जीव कोष द्वारा प्रतीक के रूप में किस पशु को लिया गया है? पांडा
  27. विश्व के सबसे बड़े कम्प्यूटर नेटवर्क का नाम क्या हैं? इंटरनेट
  28. ई-मेल के जन्मदाता कौन हैं? रे. टॉमलिंसन
  29. बर्ल्ड वाइड बेव ( www ) के आविष्कारक कौन हैं? टिम वर्नर्स ली
  30. HTTP का पूर्णरूप क्या है? Hyper Text Transfer Protocol
  31. अंडमान निकोबार द्वीप समूह की राजधानी क्या है? पोर्ट ब्लेयर
  32. दीपिका कुमारी का संबंध किस खेल से है ? तीरंदाजी
  33. भारत में करेन्सी नोट पर उसका मूल्य कितनी भाषाओं में लिखा होता है ? 17
  34. फ्रांस की क्रांति कब हुई थी? 1789 ई०
  35. ‘दुनिया के मजदूरों एक हो’ का नारा किसने दिया? कार्ल मार्क्स
  36. समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व का नारा किस क्रांति की देन हैं? फ्रांस की राज्य क्रांति
  37. एशिया का नोबेल पुरस्कार किसे कहा जाता है? मैग्सेसे पुरस्कार को
  38. सर्वाधिक ओजोन क्षयकारी गैस कौन-सी है? CFC (क्लोरोफ्लोरोकार्बन)
  39. सी. पी. यू. का पूरा नाम क्या है? सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
  40. सौरमंडल में ग्रहों की संख्या कितनी है ? 8
  41. रेडियो तरंगें वायुमंडल की किस सतह से परिवर्तित होती है ? आयन मण्डल
  42. हवाई जहाज वायुमंडल की किस परत में उड़ते है ? समतापमंडल
  43. क्षोभमण्डल की धरातल से अधिकतम ऊँचाई कितनी होती है ? 18 कि.मी.
  44. भारत में दक्षिण-पश्चिम मानसून किन महीनों में सक्रिय रहता है ? जून से सितम्बर
  45. प्रार्थना समाज की स्थापना किसने की ? आत्माराम पांडूरंग
  46. कोलकाता में ‘मिशनरी ऑफ़ चैरिटी’ संगठन की स्थापना किसने की थी ? मदर टेरेसा
  47. ‘लेडी विथ द लैंप’ के नाम से कौन प्रसिद्ध है ? फ्लोरेंस नाइटिंगेल
  48. कौनसी गैस जलने में सहायक है ? ऑक्सीजन
  49. वायुमंडल का कितना भाग 29 किलोमीटर ऊँचाई तक पाया जाता है ? 97%
  50. 1857 की क्रांति का तात्कालिक कारण क्या था ? चर्बीयुक्त कारतूस का सेना में प्रयोग

आप जिस भी पेज पर जाना चाहते है उस नंबर पर क्लिक करके पढ़ें, कमेंट करके बताएं आपको हमारा प्रयास कैसा लगा और पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ( facebook, Telegram, WhatsApp ) पर शेयर करें! धन्यवाद




प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply