You are currently viewing Best General Knowledge Quiz | Gk Questions in Hindi – 15

Best General Knowledge Quiz | Gk Questions in Hindi – 15

प्लीज शेयर करें

Gk questions in Hindi – Gk Skill, important gk for govt jobs, आज की इस पोस्ट आपको सामान्य ज्ञान से संबंधित 1000 महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में बताने जा रहे है जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते हैं सभी प्रश्न विभिन्न परीक्षाओं के पुराने पेपर से लिए गए हैं | प्रत्येक क्वेश्चन महत्वपूर्ण है
General knowledge quiz in hindi, general knowledge quiz, best gk question for ssc, best gk questions for railway exam, Important general knowledge questions, Important gk questions in Hindi, gk questions in hindi, Top 100 gk questions in hindi, gk questions and answers in hindi 2021, gk questions with answers, gk Questions, gk questions for kids, General Knowledge in hindi, general knowledge questions, General Knowledge pdf, samanay gyan questions, samanay gyan ke prashn, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी, सामान्य ज्ञान प्रश्न 2021

Gk Questions in Hindi Part -15

  1. राष्ट्रपति यदि इस्तीफा देना चाहे तो किसे सौंपेगा ? उपराष्ट्रपति
  2. किस राज्य में लोकसभा की सर्वाधिक सीटें हैं ? 80, उत्तर प्रदेश
  3. भगवान महावीर का जन्म कहाँ हुआ ? कुंडाग्राम (वैशाली)
  4. चौथी बौध कौंसिल कब, कहाँ और किसके संरक्षण में हुई ? 98 AD, कुंडलवन (कश्मीर), कनिष्क
  5. पृथ्वी अपनी धुरी पर कितने कोण पर झुकी है ? 23.5 डिग्री
  6. वायुमंडल में ऑक्सीजन की मात्रा कितनी है ? 21 %
  7. वायुमंडल में कार्बनडाइऑक्साइड की मात्रा कितनी है ? 0.03%
  8. ब्रॉड गेज रेलवे लाइन की चौड़ाई कितनी होती है ? 1.676 मी.
  9. भारत में पशुओं का सबसे बड़ा मेला कहाँ भरता है ? सोनपुर (बिहार) Best General Knowledge Quiz
  10. 38वीं पैरेलल किन दो देशों को बाँटती है ? उत्तर और दक्षिण कोरिया
  11. ‘अष्टाध्यायी’ किसने लिखी ? पाणिनि
  12. बल्ब का फिलामेंट किसका बना होता है ? टंगस्टन
  13. तीसरी बौध कौंसिल कब, कहाँ और किसके संरक्षण में हुई ? 250 BC में, पाटलिपुत्र में अशोक के शासनकाल में
  14. ‘त्रिपिटक’ किस धर्म के ग्रंथ हैं और किस भाषा में लिखे गए हैं ? बौद्ध धर्म, पाली
  15. भारतीय प्रायद्वीप का क्या नाम है ? दक्कन का पठार
  16. गुजरात से गोवा तक समुद्री तट क्या कहलाता है ? कोंकण
  17. अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कितने द्वीप हैं ? 324
  18. 42वें संविधान संशोधन द्वारा कौनसे 2 शब्द प्रस्तावना में जोड़े गए ? धर्मनिरपेक्ष और समाजवादी
  19. एक रुपए के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं ? सचिव, वित्त मंत्रालय
  20. संसद के दो सत्रों के बीच अधिकतम अवधि कितनी हो सकती है ? 6 मास
  21. ‘ऋतुसंहार’, ‘कुमारसंभव’, ‘रघुवंशम’ किसकी रचनाएँ हैं ? कालिदास
  22. अजन्ता और एलोरा की गुफाएँ कहाँ हैं ? औरंगाबाद (महाराष्ट्र)
  23. महाबलीपुरम के रथ मंदिर किसने बनवाए थे ? पल्लव राजा नरसिंहबर्मन नें
  24. भारत के कितने प्रतिशत भू-भाग पर वन हैं? 19%
  25. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क कहाँ स्थित है ? नैनीताल के पास (उत्तराखंड)
  26. ‘बर्डी’, ‘ईगल’, ’बोगी’, ‘पार’, ‘टी’, ‘होल-इन-वन’, शब्द किस खेल से संबंधित हैं ? गोल्फ
  27. साम्भर झील जिससे नमक बनता है किस राज्य में है ? राजस्थान
  28. गुलाम वंश का कौनसा शासक चौगान (पोलो) खेलते समय घोड़े से गिरकर मृत्यु को प्राप्त हुआ ? कुतुबुदीन ऐबक
  29. ‘गीत गोबिंद’ किसने लिखी ? जयदेव
  30. खुजराहो के मंदिर किस वंश के शासकों ने बनवाए ? चंदेल
  31. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना कब और किसने की थी ? 1336 में हरिहर और बुक्का ने
  32. घना पक्षी विहार कहाँ स्थित है ? भरतपुर (राजस्थान)
  33. भारत में जंगली गधे कहाँ पाए जाते हैं ? कच्छ के रण (गुजरात) में
  34. मीन कैम्फ (मेरा संघर्ष) किसकी जीवनी है ? अडोल्फ़ हिटलर
  35. दास कैपिटल किसकी रचना है ? कार्ल मार्क्स
  36. महमूद गजनवी ने सोमनाथ मंदिर को कब लुटा था ? 1025 इस्वी में
  37. कौनसा अभयारण्य एक सींग वाले गैंडों के लिए प्रसिद्ध है ? काजीरंगा (असम) Best General Knowledge Quiz
  38. ‘रिपब्लिक’ पुस्तक किसने लिखी ? प्लेटो ने
  39. तैमूरलंग ने दिल्ली को कब लुटा ? 1398 में
  40. ओलंपिक खेलों में हॉकी कब शामिल किया गया ? 1928 के एम्सटर्डम (हॉलैंड) ओलंपिक में
  41. शेरशाह सूरी को कहाँ दफनाया गया ? सासाराम (बिहार)
  42. न्यूट्रान की खोज किसने की ? जेम्स चेडविक ने
  43. परमाणु रिएक्टर में मंदक के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है ? भारी पानी और ग्रेफाइट का
  44. विश्व का सबसे छोटा महाद्वीप कौनसा है ? ऑस्ट्रेलिया
  45. N.C.C. की स्थापना किस वर्ष हुई ? 1948 में
  46. अमजद अली खान कोनसा वाद्य यंत्र बजाते हैं ? सरोद
  47. भारत का सबसे ऊँचा जलप्रपात कौनसा है ? जोग या गरसोप्पा जो शरावती नदी पर कर्नाटक में है
  48. चन्द्रमा की पृथ्वी से दूरी कितनी है ? 385000 कि.मी.
  49. विश्व का सबसे कम जनसंख्या वाला देश कौनसा है ? वैटिकन सिटी
  50. भारत में सोने की खान कहाँ है ? कोलार (कर्नाटक) में

आप जिस भी पेज पर जाना चाहते है उस नंबर पर क्लिक करके पढ़ें, कमेंट करके बताएं आपको हमारा प्रयास कैसा लगा और पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ( facebook, Telegram, WhatsApp ) पर शेयर करें! धन्यवाद




प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply