You are currently viewing General knowledge quiz in Hindi | Gk Questions in Hindi-3

General knowledge quiz in Hindi | Gk Questions in Hindi-3

प्लीज शेयर करें

Gk questions in Hindi – Gk Skill, important gk for govt jobs, आज की इस पोस्ट आपको सामान्य ज्ञान से संबंधित 1000 महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में बताने जा रहे है जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते हैं सभी प्रश्न विभिन्न परीक्षाओं के पुराने पेपर से लिए गए हैं | प्रत्येक क्वेश्चन महत्वपूर्ण है

General knowledge quiz in hindi, general knowledge quiz, best gk question for ssc, best gk questions for railway exam, Important general knowledge questions, Important gk questions in Hindi, gk questions in hindi, Top 100 gk questions in hindi, gk questions and answers in hindi 2021, gk questions with answers, gk Questions, gk questions for kids, General Knowledge in hindi, general knowledge questions, General Knowledge pdf, samanay gyan questions, samanay gyan ke prashn, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी, सामान्य ज्ञान प्रश्न 2021

Gk Questions in Hindi Part -3

  1. हरियाणा का क्षेत्रफल कितना वर्ग किलोमीटर है ? 44212
  2. हरियाणा के पहले मुख्यमंत्री कौन थे ? पं.भगवत दयाल शर्मा
  3. किस देश की स्थलसीमा सर्वाधिक देशों के साथ लगती है ? चीन
  4. बैरोमीटर के पठन में तेजी से गिरावट किस बात का सूचक है ? तूफ़ान का
  5. भारतीय मरूस्थल का क्या नाम है ? थार
  6. काजीरंगा राष्ट्रीय अभयारण्य किस राज्य में है ? आसाम
  7. पृथ्वी अपनी धुरी पर किस दिशा में घूमती है ? पश्चिम से पूर्व
  8. उज्जैन किस नदी के किनारे बसा है? शिप्रा
  9. निम्न में से कौन-सी धातु बिजली की सबसे अधिक सुचालक है? चांदी
  10. ‘गोबर गैस’ में मुख्य रूप से क्या पाया जाता है ? मीथेन
  11. “स्वतन्त्रता मेरे जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा” किसने कहा था? लोकमान्य तिलक
  12. राज्य सभा के सदस्यों का चुनाव कितनी अवधि के लिए किया जाता है? छह वर्ष
  13. हमारी आकाशगंगा का नाम क्या है ? दुग्ध मेखला या मिल्की वे
  14. हिंदी भाषा का पहला समाचारपत्र कौनसा था ? उदंत मार्तण्ड
  15. तुलसीदासकृत रामचरितमानस हिंदी भाषा की किस बोली में लिखी गयी है ? अवधी
  16. हरियाणा के राज्यकवि कौन कहलाते हैं ? उदयभानु हंस
  17. आधुनिक ओलंपिक खेलों की शुरूआत कब और कहाँ से हुई ? एथेंस (यूनान) में 1896 में
  18. भारत ने किस खेल में ओलंपिक खेलों में 8 बार स्वर्ण पदक जीता है ? हाकी
  19. भारत ने आखिरी बार हाकी में स्वर्ण पदक कहाँ और कब जीता था ? 1980 मास्को में
  20. ओलंपिक खेलों का आयोजन कितने वर्षों के बाद होता है ? 4 वर्ष
  21. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति का मुख्यालय कहाँ स्थित है ? लुसान (स्विट्जरलैंड)
  22. सन 2012 में ओलंपिक खेल कहाँ हुए ? लन्दन
  23. ओलंपिक ध्वज में कितने गोले हैं ? 5
  24. एक ओलंपिक में सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीतने वाला खिलाड़ी कौन है ? माइकल फेल्प्स
  25. सन 2020 में ओलंपिक खेल कहाँ होंगे ? टोकियो (जापान)
  26. सन 2012 के ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली सायना नेहवाल का संबंध किस खेल से है ? बेडमिन्टन
  27. भारत ने ओलंपिक खेलों में पहली बार किस वर्ष भाग लिया था ? सन 1900
  28. ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी कौन है ? कर्णम मल्लेश्वरी
  29. हिंदी भाषा की लिपि कौनसी है ? देवनागरी
  30. Back to the Vedas (वेदों की ऑर लौटो) नारा किसने दिया था ? महर्षि दयानंद
  31. प्रसिद्द झंडा गीत “झंडा ऊँचा रहे हमारा” की रचना किसने की थी ? श्यामलाल गुप्त पार्षद
  32. पशुओं में ‘मिल्क फीवर’ बीमारी किसकी कमी के कारण होती है ? कैल्शियम
  33. मानव शरीर के किस अंग द्वारा यूरिया को रक्त से फ़िल्टर किया जाता है ? गुर्दे
  34. किस एकमात्र भारतीय को अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार मिला है ? प्रो. अमृत्य सेन
  35. भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ किस वाद्य यन्त्र के वादन में विख्यात रहे हैं ? शहनाई
  36. भारत के अन्तिम गवर्नर जनरल कौन थे ? सी.राजगोपालाचारी
  37. भिलाई इस्पात संयंत्र का निर्माण किस देश के सहयोग से किया गया था ? रूस
  38. “द्रव सभी दिशाओं में समान दाब पारित करता है” यह कथन किस नियम से सम्बंधित है ? पास्कल का नियम
  39. उत्तरी ध्रुव में भारत के अनुसन्धान केन्द्र का नाम क्या है ? हिमाद्रि
  40. विश्व में माउन्ट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम महिला कौन थी ? जापान की जुनको तबाई
  41. पीलिया किस अंग का रोग है ? यकृत या लीवर
  42. क्लोरोफिल का खनिज घटक क्या है ? मैग्नीशियम
  43. एल.पी.जी. गैस में क्या होता है ? ब्यूटेन
  44. किसने सर्वप्रथम अशोक के अभिलेखों को पढ़ा ? जेम्स प्रिंसेप
  45. किस बोद्ध भिक्षु के प्रभाव में अशोक ने बोद्ध धर्म ग्रहण किया ? उपगुप्त
  46. अमृतसर शहर की स्थापना किसने की ? गुरु रामदास
  47. ग़दर पार्टी का संस्थापक कौन था ? लाला हरदयाल
  48. सिख इतिहास में लंगर प्रथा किसने शुरू की ? गुरु अंगद देव
  49. सबसे प्राचीन वेद कौनसा है ? ऋग्वेद
  50. कौनसा मुग़ल बादशाह अशिक्षित था ? अकबर

आप जिस भी पेज पर जाना चाहते है उस नंबर पर क्लिक करके पढ़ें, कमेंट करके बताएं आपको हमारा प्रयास कैसा लगा और पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ( facebook, Telegram, WhatsApp ) पर शेयर करें! धन्यवाद




प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply