You are currently viewing Gk Questions practice set | Gk Questions in Hindi-8

Gk Questions practice set | Gk Questions in Hindi-8

प्लीज शेयर करें

Gk questions in Hindi – Gk Skill, important gk for govt jobs, आज की इस पोस्ट आपको सामान्य ज्ञान से संबंधित 1000 महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में बताने जा रहे है जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते हैं सभी प्रश्न विभिन्न परीक्षाओं के पुराने पेपर से लिए गए हैं | प्रत्येक क्वेश्चन महत्वपूर्ण है
General knowledge quiz in hindi, general knowledge quiz, best gk question for ssc, best gk questions for railway exam, Important general knowledge questions, Important gk questions in Hindi, gk questions in hindi, Top 100 gk questions in hindi, gk questions and answers in hindi 2021, Gk Questions practice set , gk questions with answers, gk Questions, gk questions for kids, General Knowledge in hindi, general knowledge questions, General Knowledge pdf, samanay gyan questions, samanay gyan ke prashn, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी, सामान्य ज्ञान प्रश्न 2021

Gk Questions in Hindi Part – 8

  1. किस देश से अलग होकर वर्ष 1971 में बांग्लादेश का निर्माण हुआ था? पाकिस्तान
  2. कंप्यूटर भाषा में WWW का अर्थ क्या है ? World Wide Web
  3. एक किलोबाइट (KB) में कितनी बाइट होती है ? 1024 बाईट
  4. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1929 के ऐतिहासिक अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ? जवाहर लाल नेहरु
  5. केन्द्रीय असेम्बली में बम फेंकने में भगत सिंह का साथी कौन था ? बटुकेश्वर दत्त
  6. मुस्लिम लीग ने भारत विभाजन की मांग सबसे पहले कब की थी ? 1940
  7. काँमनवील पत्रिका का प्रकाशन किसने किया था ? ऐनी बेसेन्ट ने
  8. किस एकमात्र भारतीय को अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार मिला है ? अमर्त्य सेन
  9. 1856 में विधवा पुनर्विवाह क़ानून किसके प्रयासों से बनाया गया था ? ईश्वरचंद्र विद्यासागर के प्रयासों से
  10. लॉर्ड केनिंग ने नवंबर 1858 में कहाँ आयोजित दरबार में भारत में क्राउन के शासन की घोषणा की ? इलाहबाद
  11. लॉर्ड वेलेजली के साथ सबसे पहले सहायक संधि किस राज्य के शासक ने की ? हैदराबाद के निजाम ने
  12. भारत की सर्वाधिक बड़ी जनजाति कौनसी है ? गोंड
  13. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी? ऐनी बेसेन्ट
  14. ‘शहीद-ए-आजम’ के नाम से कौन जाने जाते हैं? भगत सिंह
  15. किस योजना के फलस्वरूप भारत का विभाजन हुआ?— माउंटबेटन योजना के फलस्वरूप
  16. जनरल डायर (जलियाँवाला बाग हत्याकांड से जुड़े) की हत्या किसने की थी? उधम सिंह ने
  17. बंगाल का विभाजन कब और किसके द्वारा किया गया था? 1905 ई. में गवर्नर लार्ड कर्जन द्वारा
  18. भारत में कुल कितने उच्च न्यायालय हैं? 25
  19. प्रथम लोकसभा का अध्यक्ष कौन था? जी. वी. मावलंकर
  20. संविधान सभा का अस्थायी अध्यक्ष किसे चुना गया? सच्चिदानन्द सिन्हा
  21. कुचिपुड़ी नृत्य शैली मुख्यतः किस राज्य से सम्बन्धित मानी जाती है? आंध्रप्रदेश
  22. मोहिनीअट्टम नृत्य शैली मुख्यतः किस राज्य से सम्बन्धित मानी जाती है? केरल
  23. भरतनाट्यम नृत्य शैली मुख्यतः किस राज्य से सम्बन्धित मानी जाती है? तमिलनाडु
  24. कथकली किस राज्य का शास्त्रीय नृत्य है ? केरल
  25. केसर’ का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है ? जम्मू कश्मीर
  26. भारत में प्रथम बहूउद्देश्य परियोजना का निर्माण किस नदी पर किया गया ? दामोदर ( Gk Questions practice set)
  27. इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ? वोमेशचन्द्र बनर्जी
  28. गांधीजी किसे अपना राजनितिक गुरु मानते थे ? गोपालकृष्ण गोखले
  29. अन्तराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा को बनाए रखने की जिम्मेदारी संयुक्त राष्ट्र संघ के किस अंग की है? सुरक्षा परिषद्
  30. नोबेल पुरस्कार पाने बाला पहला भारतीय नागरिक कौन था ? रविन्द्रनाथ टैगोर (1913 में)
  31. मिड डे मील योजना किस वर्ष शुरु हुई ? 1995 में
  32. बंग्लादेश का राष्ट्रगान कौनसा है और इसे किसने लिखा है ? ‘आमार सोनार बांग्ला’ जो रवीन्द्रनाथ टैगोर ने लिखा है
  33. लोधी वंश का संस्थापक कौन था ? बहलोल लोधी
  34. किस संविधान संशोधन को ‘मिनी काँन्स्टीट्यूशन’ कहते है ? 42वे
  35. गोताखोर पानी के अंदर सांस लेने के लिए कौन कौन सी गैसों का मिश्रण ले जाते हैं ? आक्सीजन और हीलियम गैसों का मिश्रण
  36. होम्योपैथी का संस्थापक कौन था ? हनीमैन
  37. फलों को पकाने में कौन सी गैस उपयोग में लायी जाती है? ऐथिलीन
  38. भारतीय राष्ट्रीय कलेंडर का पहला माह कौन सा है? चैत्र
  39. पं. हरिप्रसाद चौरसिया कौनसा वाद्य यंत्र बजाते हैं ? बाँसुरी
  40. भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए कम-से-कम कितनी आयु होनी चाहिए ? 25 वर्ष
  41. साँची के स्तूप का निर्माण किसने करवाया था ? अशोक
  42. यक्षगान किस राज्य का लोकनृत्य है ? कर्नाटक
  43. मैकमोहन रेखा किन दो देशों के बीच सीमा बनाती है ? भारत-चीन
  44. प्याज में खाद्य भाग कौनसा है ? तना
  45. श्रव्य परिसर में ध्वनि तरंगों की आवृति कितनी होती है ? 20 Hz से 20000 Hz
  46. मधुबनी किस राज्य की लोक चित्रकला शैली है ? बिहार
  47. विश्व का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर माउंट एवरेस्ट किस देश में स्थित है ? नेपाल
  48. किस नदी को दक्षिण गंगा कहा जाता है ? गोदावरी
  49. निर्विरोध चुने जाने वाले एकमात्र राष्ट्रपति कौन थे ? नीलम संजीवा रेड्डी
  50. संसार का सबसे बड़ा डेल्टा सुंदरबन डेल्टा कौनसी नदियाँ बनाती हैं ? गंगा-ब्रह्मपुत्र

आप जिस भी पेज पर जाना चाहते है उस नंबर पर क्लिक करके पढ़ें, कमेंट करके बताएं आपको हमारा प्रयास कैसा लगा और पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ( facebook, Telegram, WhatsApp ) पर शेयर करें! धन्यवाद




प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply