You are currently viewing नेल्सन मंडेला की जीवनी । NELSON MANDELA Biography

नेल्सन मंडेला की जीवनी । NELSON MANDELA Biography

प्लीज शेयर करें

 Gk Skill की इस पोस्ट में नेल्सन मंडेला ( NELSON MANDELA ) से जुड़े महत्वपूर्ण एवं रोचक तथ्य जैसे उनकी व्यक्तिगत जानकारी, शिक्षा तथा करियर, उपलब्धि तथा सम्मानित पुरस्कार और भी अन्य जानकारियाँ। इस पोस्ट में दिए गए नेल्सन मंडेला ( NELSON MANDELA ) से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों को एकत्रित किया गया है जिसे पढ़कर आपको प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में मदद मिलेगी और आप इनके बारे में अपनी जानकारी बड़ा पाएंगे । NELSON MANDELA Biography and Interesting Facts in Hindi.

स्मरणीय बिंदु:-

  • मंडेला भारत रत्न पाने वाले दूसरे विदेशी थे
  •  संयुक्त राष्ट्र ने मंडेला के जन्मदिन को अंतरराष्ट्रीय मंडेला दिवस घोषित किया है
  •  मंडेला को दूसरे गांधी के नाम से भी जाता है 

नेल्सन मंडेला जीवनी ( NELSON MANDELA Biography ):-

पूरा नाम- नेल्सन रोलीह्लला मंडेला ( NELSON MANDELA )

जन्म ( Born) – 18 जुलाई 1918

मृत्यु (Died) – 5 दिसम्बर 2013 ( ह्यूटन, दक्षिण अफ़्रीका )

जन्म स्थान- केप प्रांत, दक्षिण अफ़्रीका 

पिता – गेडला हेनरी म्फ़ाकेनिस्वा

माता – नेक्यूफी नोसकेनी

 नेल्सन मंडेला ( NELSON MANDELA )

  •  मंडेला दक्षिण अफ्रीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति थे
  •  मंडेला को दूसरे गांधी के नाम से भी जाता है 
  •  मंडेला और गांधी एक अच्छे मित्र थे
  •  मंडेला का जन्म 18 जुलाई 1918 को दक्षिण अफ्रीका में हुआ था
  •  मंडला के बचपन का नाम Rolihlahla था जिसका अर्थ है उपद्रवी
  •  मंडेला अपने परिवार के पहले सदस्य थे जो स्कूल गए
  •  मंडेला के पहले बेटे की मौत कार दुर्घटना में तथा दूसरे की एड्स से हुई
  •  पहली पत्नी से इनका तलाक 13 वर्ष बाद व्यभिचार के कारण हुआ
  •  मंडेला के पिता की 4 पत्नियां चार पुत्र व 9 पुत्रियां थी मंडेला तीसरी पत्नी की बेटे थे
  •  मंडेला के हाथ का नक्शा अफ्रीका महाद्वीप जैसा था
  •  1952 में मंडेला को यह आदेश दिया गया था कि वह जनता से बात ना करें
  •  मंडेला 2008 तक अमेरिकी आतंकवादियों की लिस्ट में शामिल थे
  • मंडेला university of witwatersand मे law की पढ़ाई करने वाले पहले अफ्रीकी छात्र थे
  •  अरेंज मैरेज से बचने के लिए मंडेला और उसकी कजिन 1941 में घर से भाग गए थे
  •  मंडेला ने मोजांबिक देश के राष्ट्रपति की पत्नी से विवाह कर लिए थे
  •  1962 में सीआईए ने दक्षिण अफ्रीका को मंडेला की लोकेशन बताई थी तो इन्हें अरेस्ट करके 27 साल जेल में डाल दिया था
  •  27 साल की कैद में मंडेला हमेशा पतली चटाई पर सोते थे
  •  आमतौर पर छींटदार शर्ट पहनने वाले मंडेला मजाकिया मिजाज के बेहद हंसमुख व्यक्ति थे
  •  मंडेला कभी नहीं चाहते थे कि वह राष्ट्रपति बने
  •  मंडेला के शासनकाल में 75000 मकान का निर्माण हुआ 2000000 लोगों तक बिजली पहुंचाई गई और 3000000 लोगों तक पानी पहुंचाया गया
  •  5 दिसंबर 2013 को फेफड़ों में संक्रमण की वजह से मंडेला का निधन हो गया
  •  मंडेला भारत रत्न पाने वाले दूसरे विदेशी थे
  •  संयुक्त राष्ट्र ने मंडेला के जन्मदिन को अंतरराष्ट्रीय मंडेला दिवस घोषित किया है

 नेल्सन मंडेला ( NELSON MANDELA ) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर जो प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रख कर बनाए गए हैं। यह उन विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी है जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है। यह प्रश्नोत्तरी एसएससी (SSC), यूपीएससी (UPSC), रेलवे (Railway), बैंकिंग (Banking) तथा अन्य परीक्षाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है।

महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर (FAQs):

  1. भारत रत्न पाने वाले दूसरे विदेशी कौन थे? – नेल्सन मंडेला 
  2. अंतर्राष्ट्रीय मंडेला दिवस कब मनाया जाता है? – 18 जुलाई
  3. दूसरे गांधी के रूप में किसे जाना जाता है? – नेल्सन मंडेला
  4. दक्षिण अफ्रीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति कौन थे? – नेल्सन मंडेला

Read Also:-

Related keyword – 

NELSON MANDELA ka janm kab hua, NELSON MANDELA  Biography in Hindi, mother’s name of  NELSON MANDELA ,  NELSON MANDELA  in Hindi, NELSON MANDELA  koun the,  NELSON MANDELA father name,  NELSON MANDELA  mother name,  NELSON MANDELA  wife name, What were the names of mother and father of  NELSON MANDELA , When was  NELSON MANDELA  born, Where was  NELSON MANDELA  born,  NELSON MANDELA ko bharat ratan kab mila, dusre gandhi ke rup me kise jana jata h, 

Join telegram for daily update – Gk Skill


प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply