Statistics Day 2021 : 29 जून को ही क्योंं मनाया जाता है सांख्यिकी दिवस (sankhyiki divas) शुरूआत, इस साल की थीम और महत्वपूर्ण बातें
- सांख्यिकी दिवस प्रतिवर्ष 29 जून को मनाया जाता है। पहली बार यह दिवस वर्ष 2007 में मनाया गया।
- इसे राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस भी कह सकते हैं, क्योंकि संयुक्त राष्ट्र की ओर से भी 20 अक्टूबर को विश्व सांख्यिकी दिवस मनाया जाता है।
- सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की ओर से भारतीय सांख्यिकी के जनक प्रो. प्रशांत चंद्र महालनोबिस की जयंती 29 जून को सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है।
- इस दिवस को मनाने का उद्देश्य दैनिक जीवन में सांख्यिकी के उपयोग को लोकप्रिय बनाना है। साथ ही यह दिवस देश की सांख्यिकीय प्रणाली में प्रो. महालनोबिस के अमूल्य योगदान को भी रेखांकित करता है।
- कोविड महामारी के कारण वर्ष 2021 में इस दिवस का मुख्य आयोजन नीति आयोग दिल्ली में वर्चुअल मोड पर किया जा रहा है। केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राव इंद्रजीत सिंह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग (एनएससी) के अध्यक्ष प्रो. विमल कुमार रॉय, मुख्य सांख्यिकीविद् और सांख्यिकी तथा कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के सचिव डॉ. जी पी सामंता, भारतीय सांख्यिकी संस्थान के निदेशक प्रो. संघमित्रा बंदोपाध्याय, संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन के मुख्य सांख्यिकीविद पिएत्रो जेनारी, संयुक्त राष्ट्र की रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर रेनाटा लोक-डेसालियन भी प्रतिभागियों को संबोधित करेंगी।
- मुख्य समारोह में ही वर्ष 2021 के प्रो. पी.सी. महालनोबिस राष्ट्रीय पुरस्कार और युवा सांख्यिकीविद् के लिए प्रो. सी. आर. राव राष्ट्रीय पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा की जाएगी।
- संयुक्त राष्ट्र की ओर से प्रति पांच वर्ष में 20 अक्टूबर को ‘विश्व सांख्यिकी दिवस’ मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग की ओर से पहला सांख्यिकी दिवस वर्ष 2010 में, दूसरा 2015 में और तीसरा दिवस 2020 में मनाया गया।
पद्म विभूषण प्रो. पी.सी. महालनोबिस
- सांख्यिकीविद् प्रो. पी.सी. महालनोबिस का जन्म कलकत्ता में 29 जून 1893 को हुआ था। पद्म विभूषण से सम्मानित प्रो. महालनोबिस स्वतंत्रता के बाद गठित मंत्रिमंडल में सांख्यिकी सलाहकार बनाए गए थे।
- सांख्यिकी के क्षेत्र में दो डेटा सेटों के बीच तुलनात्मक माप को ‘महालनोबिस दूरी’ के नाम से जाना जाता है। इस माप को स्वयं प्रो. महालनोबिस ने तैयार किया था। द्वितीय पंचवर्षीय योजना को तैयार करने में भी उनका उल्लेखनीय योगदान रहा।
- प्रो. महालनोबिस ने कलकत्ता में 17 दिसंबर, 1931 को भारतीय सांख्यिकी संस्थान की स्थापना की।
Statistics Day (सांख्यिकी दिवस)
Statistics Day 2021 Theme / sankhyiki divas 2021 theme / सांख्यिकी दिवस 2021 का थीम – Sustainable Development Goal (SDG)-2 : End Hunger, Achieve Food Security and Improved Nutrition and Promote Sustainable Agriculture
FAQ’s:-
- When is the Statistics Day celebrated every year? / सांख्यिकी दिवस कब मनाया जाता है / sankhyiki divas kab manaya jata hai
- what is the theme of Statistics Day 2021? / सांख्यिकी दिवस 2021 की थीम क्या है / sankhyiki divas 2021 ki theme kya hai?
- what is the theme of Statistics Day 2022? / सांख्यिकी दिवस 2022 की थीम क्या है / sankhyiki divas 2022 ki theme kya hai?
- what is the theme of Statistics Day 2020? / सांख्यिकी दिवस 2020 की थीम क्या है / sankhyiki divas 2020 ki theme kya hai?
- When was the first Statistics Day celebrated? / pahla sankhyiki divas kab manaya gaya / पहली बार सांख्यिकी दिवस कब मनाया गया
जून महीने सभी महत्वपूर्ण दिवस विस्तार से :-
- विश्व दूध दिवस ( world milk day )
- विश्व साइकिल दिवस ( world bicycle day )
- विश्व पर्यावरण दिवस (world environment Day )
- विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस ( world food safety day )
- विश्व महासागर दिवस ( world oceans day )
- विश्व मस्तिष्क ट्यूमर दिवस ( world brain tumor day )
- विश्व रक्तदाता दिवस ( world blood donor day )
- अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस ( international yoga day)
- अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस ( international Olympic day )
- राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस
- स्वर्ण मंदिर की रोचक बातें | Golden Temple Fact in Hindi | Swarn Mandir in hindi
- Rashtriya Dhwaj ka itihas | Indian Flag History in Hindi | राष्ट्रीय ध्वज के बारे में
- khilafat movement in hindi | khilafat andolan | खिलाफत आन्दोलन के बारे में
- Asahyog Andolan in hindi | Non Cooperation Movement Information | असहयोग आंदोलन के बारे में
- Daily English Speaking Sentences | spoken english useful sentences for daily use
- GK Important Topic List For All Exam
विद्यार्थियों के लिए उपयोगी😎
PDF Notes Geography Quiz History Quiz Polity Quiz Economy Quiz General Science Quiz(500) GK Tricks सामान्य ज्ञान क्विज(500) Biology Quiz Physics Quiz Chemistry Quiz SSC Railway UPSC MPPSC
Join Us for daily update – Telegram YouTube Facebook Instagram