You are currently viewing World food safety day 2021: विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस 2021 थीम, शुरुआत और उद्देश्य

World food safety day 2021: विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस 2021 थीम, शुरुआत और उद्देश्य

प्लीज शेयर करें

विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस (world food safety day) 7 जून 2021

7 जून यानी आज ही के दिन हर साल विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस (world food safety day) के रूप में मनाया जाता है। सबसे पहले इस दिवस को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा दिसंबर 2018 में खाद्य और कृषि संगठन (FAO) के सहयोग से मनाने का ऐलान किया गया था। इस दिन को मनाने के पीछे खाद्य सुरक्षा के प्रति लोगो में जागरूकता पैदा करने का उद्देश्य था। जो खराब भोजन का सेवन करने की वजह से गंभीर रोगों के शिकार हो जाते हैं।

खाद्य सुरक्षा का उद्देश्य:-

खाद्य सुरक्षा दिवस ( world food safety day ) का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक व्यक्ति को पर्याप्त मात्रा में सुरक्षित और पौष्टिक भोजन मिल सके। हालांकि डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों की मानें तो दुनियाभर में लगभग 10 में से 1 व्यक्ति दूषित भोजन का सेवन करने से बीमार हो जाता है। जो कि सेहत के लिए एक बड़ा खतरा है।

विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस 2021 की थीम :-

“विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस” 2021 का विषय सेफ फूड नाउ फॉर ए हेल्दी टूमारो (SAFE FOOD NOW FOR A HEALTHY TOMORROW) है।

खाद्य सुरक्षा क्या है?

हम हर रोज बहुत सारे खाद्य पदार्थ का सेवन करते हैं। खाद्य सुरक्षा यह सुनिश्चित करता है कि उपभोग किए जाने यानी खाए जाने से पहले उत्पादन से लेकर फसल, प्रसंस्करण, भंडारण, वितरण, तैयारी तक खाद्य श्रृंखला का प्रत्येक चरण पूर्णत: सुरक्षित हो। इसी के प्रति जागरूकता के लिए खाद्य सुरक्षा दिवस का औचित्य और महत्व बढ़ जाता है।

इन्हें भी पढ़ें:- सभी महत्वपूर्ण दिवस और थीम


प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply