You are currently viewing World environment Day 2021: विश्व पर्यावरण दिवस थीम, इतिहास, उद्देश्य

World environment Day 2021: विश्व पर्यावरण दिवस थीम, इतिहास, उद्देश्य

प्लीज शेयर करें

विश्व पर्यावरण दिवस (world environment Day) : 05 जून

विश्व पर्यावरण दिवस हर साल 05 जून यानी आज ही के दिन विश्व भर में मनाया जाता है. पहला विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून 1974 को मनाया गया था. विश्व में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण और उसके साथ बढ़ रहे ग्लोबल वार्मिंग की चिंताओं के चलते विश्व पर्यावरण दिवस की शुरुआत की गई थी. विश्व पर्यावरण दिवस (world environment Day) प्रकृति के प्रति चिंता और उसके सरंक्षण की भावना भी निहित है.

विश्व पर्यावरण दिवस का इतिहास:

संयुक्त राष्ट्र द्वारा साल 1972 में पर्यावरण विषय पर संयुक्त राष्ट्र महासभा का आयोजन किया गया था. इसी चर्चा के दौरान विश्व पर्यावरण दिवस मनाने का सुझाव भी दिया गया और इसके दो साल बाद, 05 जून 1974 से इसे मनाना किया गया! साल 1987 में इसके आयोजन स्थल को बदलते रहने का सुझाव सामने आया और उसके बाद से ही इसके आयोजन के लिए अलग-अलग देशों को चुना जाने लगा! इसमें प्रत्येक साल 143 से अधिक देश हिस्सा लेते हैं और इसमें कई सरकारी, सामाजिक और व्यावसायिक लोग पर्यावरण की सुरक्षा, समस्या आदि विषय पर चर्चा करते हैं.

इन्हें भी पढ़ें:-

विश्व पर्यावरण दिवस का उद्देश्य :

सामाजिक और राजनीतिक चेतना और वैश्विक सरकारों के माध्यम से पर्यावरण के प्रति जागरूकता और प्रकृति और पृथ्वी के संरक्षण को केंद्र में रखते हुए विश्व के देशों में राजनीतिक चेतना जागृत करना !

विश्व पर्यावरण दिवस 2021 थीम :

विश्व पर्यावरण दिवस 2021 के लिए थीम – इकोसिस्टम रेस्टोरेशन(यूनेस्को द्वारा), रीइमेजिन, रीक्रिएट, रिस्टोर (यूनेप द्वारा)

इन्हे भी पढ़े – जून के सभी महत्वपूर्ण दिवस


प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply