Gk questions in Hindi – Gk Skill, important gk for govt jobs, आज की इस पोस्ट आपको सामान्य ज्ञान से संबंधित 1000 महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में बताने जा रहे है जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते हैं सभी प्रश्न विभिन्न परीक्षाओं के पुराने पेपर से लिए गए हैं | प्रत्येक क्वेश्चन महत्वपूर्ण है
General knowledge quiz in hindi, general knowledge quiz, best gk question for ssc, best gk questions for railway exam, Important general knowledge questions, Important gk questions in Hindi, gk questions in hindi, Top 100 gk questions in hindi, gk questions and answers in hindi 2021, gk questions with answers, gk Questions, gk questions for kids, General Knowledge in hindi, general knowledge questions, General Knowledge pdf, samanay gyan questions, samanay gyan ke prashn, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी, सामान्य ज्ञान प्रश्न 2021
Gk Questions in Hindi Part -5
- घेंघा रोग किसकी कमी से होता है ? आयोडीन
- कौनसी ग्रंथि इन्सुलिन स्रावित करती है ? अग्नाशय
- डूरंड कप का सम्बन्ध किस खेल से है ? फुटबॉल
- भारत का सबसे बड़ा बांध कौनसा है ? हीराकुंड बांध
- संविधान की 8वीं अनुसूची में कितनी भारतीय भाषाओँ को मान्यता दी गयी है ? 22
- चीन की मुद्रा कौनसी है ? युआन
- रेडक्रॉस के संस्थापक कौन हैं ? हेनरी डूनांट
- हीमोग्लोबिन की कमी से होने वाला रोग कौनसा है ? एनीमिया
- भारत कोकिला कौन कहलाती है ? सरोजिनी नायडू
- दिल्ली में कुतुबमीनार किसने बनवानी शुरु की थी ? क़ुतुबुद्दीन ऐबक
- बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे ? मदनमोहन मालवीय
- अर्थशास्त्र के लेखक कौन थे ? चाणक्य ( कौटिल्य )
- विवेकानंद स्मारक कहाँ स्थित है ? कन्याकुमारी
- दक्षेस का मुख्यालय कहाँ स्थित है ? काठमांडू (नेपाल)
- दक्षेस के कितने देश सदस्य हैं ? 8 ( भारत, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, भूटान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान)
- भारत की तट रेखा की लम्बाई कितनी है ? 7516
- विश्व में अभ्रक (Mica) का सर्वाधिक उत्पादन किस देश में होता है ? भारत
- ग्रांट-ट्रंक रोड किसने बनवाया ? शेरशाह सूरी
- विटामिन ‘B’ की कमी से कौनसा रोग होता है ? बेरी-बेरी
- विटामिन ‘C’ की कमी से कौनसी बीमारी होती है ? स्कर्वी
- दूध में कौनसा विटामिन नहीं होता है ? विटामिन ‘C’
- विटामिन ‘D’ की कमी से कौनसा रोग होता है ? रिकेट्स
- किस विटामिन की कमी से खून का थक्का नहीं जमता ? विटामिन ‘K’
- विटामिन ‘E’ की कमी से कौनसा रोग होता है ? बांझपन
- विटामिन ‘C’ का रासायनिक नाम क्या है ? एस्कोर्बिक अम्ल
- वसा में घुलनशील विटामिन कौनसे हैं ? ‘A’ और ‘E’
- साधारण नमक का रासायनिक नाम क्या है ? NaCl
- हँसाने वाली गैस का रासायनिक नाम क्या है ? नाइट्रस ऑक्साइड (N2O)
- धावन सोड़ा का रासायनिक नाम क्या है ? सोड़ियम कार्बोनेट
- पीतल किन दो धातुओं का मिश्रण है ? तांबा और जस्ता
- कैल्सीफेराँल किस विटामिन का रासायनिक नाम है ? विटामिन ‘D’
- नेत्रदान में नेत्र के किस भाग का दान किया जाता है ? कोर्निया
- किस विटामिन में कोबाल्ट होता है ? विटामिन बी-12
- कोशिका का पावरहाउस किसे कहा जाता है ? माइटोकोंड्रिया
- लाल रक्त कणिकाओं का निर्माण हमारे शरीर के किस भाग में होता है ? अस्थि मज्जा (Bone Marrow)
- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है ? 28 फरवरी
- ब्लडप्रेशर मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है ? स्फिग्मोमैनोमीटर
- कंप्यूटर की परमानेंट मैमोरी क्या कहलाती है ? ROM-Read Only Memory
- किस अधिवेशन में कांग्रेस उदारवादी और उग्रवादी नामक दो दलों में विभाजित हो गयी थी ? 1907 के सूरत अधिवेशन में
- तंजौर का वृहदेश्वर मंदिर किसने बनवाया था ? राजराजा प्रथम चोल ने
- मुगल सम्राट अकबर का जन्म कहाँ हुआ था ? अमरकोट के दुर्ग में
- वर्ष 2014 का फुटबॉल विश्वकप किस देश में आयोजित होगा ? ब्राज़ील
- वर्ष 2018 का फुटबॉल विश्वकप किस देश में आयोजित होगा ? रूस
- वर्ष 2014 के कामनवेल्थ खेल कहाँ होंगे ? ग्लासगो (स्कॉटलैंड)
- वर्ष 2015 का क्रिकेट विश्वकप कहाँ आयोजित होगा ? न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में
- संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है ? लोकसभा अध्यक्ष
- भारत के प्रथम लोकसभा अध्यक्ष कौन थे ? गणेश वासुदेव मावलंकर
- भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्राप्त है ? अनुच्छेद 370
- कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं, इसका निर्णय कौन करता है ? लोकसभा अध्यक्ष Samanay gyan questions
- विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप कौनसा है ? एशिया
आप जिस भी पेज पर जाना चाहते है उस नंबर पर क्लिक करके पढ़ें, कमेंट करके बताएं आपको हमारा प्रयास कैसा लगा और पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ( facebook, Telegram, WhatsApp ) पर शेयर करें! धन्यवाद