Umaria district important fact in Hindi: उमरिया जिला शहडोल संभाग के अंतर्गत आता है इस जिले का गठन 1998 में शहडोल से अलग करके किय गया था । उमरिया जिला मध्यप्रदेश के उत्तर पूर्व में स्थित है । इसमें उमरिया, बांधवगढ़ , चंदिया, नवरोजाबाद, मानपुर , पाली तहसीलें है । आइये जानते हैं उमरिया जिले के बारे में
उमरिया जिला मध्य प्रदेश – Umaria district important fact in Hindi
- मध्य प्रदेश का सर्वाधिक लाख उत्पादक जिला उमरिया है यहां लाख से चमड़ा बनाने का कारखाना स्थापित किय गया है
- उमरिया जिला हरदा जिले के बाद दूसरा सबसे कम आबादी वाला जिला है 【2011 की जनगणना के अनुसार】!
- संजय गांधी थर्मल पावर स्टेशन पाली उमरिया में स्थित है!
- उमरिया पर लोधी व राजपूत वंश का शासन रहा है!
- लोधी व राजपूतों ने उमरिया जिले में लक्ष्मी नारायण मंदिर का निर्माण करवाया था, यह मंदिर नर्मदा नदी के तट पर है
- लोधी राजपूतों ने एक बड़ा प्रवेश द्वार भी बनवाया था यह प्रवेश द्वार हाथी के प्रवेश के लिए बनवाया गया था इसलिए इसे हाथी दरवाजा कहा जाता है!
- उमरिया जिला मध्य प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में स्थित जिला है!
- उमरिया जिले से बहने वाली नदियां सोन ,जोहिल और छोटी महानदी! उमरिया जिले में बांधवगढ़ का किला है इस किले में विष्णु भगवान की मूर्ति है
- उमरिया जिले में बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान स्थित है! राष्ट्रीय उद्यान में बाघों का सर्वाधिक घनत्व -8/वर्ग किलोमीटर है! बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान 32 पहाड़ियों घीरा हुआ है! बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान को प्रोजेक्ट टाइगर में शामिल किया गया है!
- बांधवगढ़ में एक भव्य किला स्थित है यहां पर शेषशायी जलाशय स्थित है!
- ताला एक ऐतिहासिक काल का पुरातात्विक स्थल हैं!
- उमरिया में पानपठा कोयला क्षेत्र है!
- उमरिया में जोहिला कोयला घाटी क्षेत्र है ,यह क्षेत्र जोहिला नदी के तट पर स्थित है!
- उमरिया जिले में लाख का सरकारी कारखाना स्थित है!
- एक ग्राम एक सरोवर योजना के तहत मध्यप्रदेश की उमरिया जिला में बहुत कम समय में 803 सरोवर का निर्माण किया गया!! इस योजना को 2004 में लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया!
- क्षेत्रफल – 4076 वर्ग किलोमीटर , साक्षरता – 65.9%, लिंगानुपात – 950
इन्हें भी पढ़े –
नोट – यदि इस लेख में कोई जानकारी में त्रुटि हो या आपके पास कोई और इसके अतिरिक्त जानकारी हो तो कमेंट में जरूर बतायें उसको तुरंत अपडेट कर दिया जायेगा इसके लिए हम आपके आभारी रहेगे । धन्यवाद
अन्य जिलोंं के बारे में आप नीचे दिये गये जिलों पर टच करके उस जिले के बारे में पढ़ सकते है
Join Us for daily update – Telegram YouTube Facebook Instagram