Dindori district important fact in Hindi: डिंडोरी जिला मैकाल पर्वत पर स्थित हैं। 31 मई 1998 को डिंडोरी जिले को मंडला जिले से अलग कर गठन किया गया। डिंडोरी शहडोल संभाग के अंतर्गत आता है इसमें 7 तहसीलें है । डिंडोरी जिला नर्मदा नदी के किनारे बसा हुआ है आइये जानते है डिंडोरी जिले के बारे में
डिंडोरी जिला मध्य प्रदेश – Dindori district important fact in Hindi
- मध्य प्रदेश का सर्वाधिक ग्रामीण जनसंख्या प्रतिशत वाला जिला – डिंडोरी
- डिंडोरी जिले में मुख्यतः बैगा और गोंड जनजाति निवास करती है।
- कारोपानी हिरण पार्क डिंडोरी में स्थित है।
- इस जिले में लाल पीली मिश्रित मिट्टी पाई जाती है ।
- डिंडोरी जिला आदि संस्कृति का केंद्र है
- डिंडोरी जिले में स्थित जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान सबसे छोटा राष्ट्रीय उद्यान है। (270 वर्ग मीटर )
- मध्य प्रदेश का सबसे कम जनसंख्या घनत्व 94/वर्ग किलोमीटर वाला जिला – डिंडोरी
- राष्ट्रीय जीवाश्म पार्क – दुधवा, डिंडोरी
- डिंडोरी जिले में सबसे न्यूनतम सिंचित क्षेत्र (0.8%) है।
- शाहपुर कोयला खदान – डिंडोरी
- डिंडोरी में कलचुरी काली प्रसिद्ध मंदिर स्थित है।
- डिंडोरी जिले के अंतर्गत आने वाला स्थान देवनाला एक प्रसिद्ध पर्यटक केंद्र है जिससे योग केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है।
- पर्यटर स्थल – कपिलधरा झरना, नेशनल फॉसिल पार्क , कुक्कड़मठ, शिव मंदिर, कपिलधारा कला एंपोरियम, डगोना झरना, देवनाला गुुफा आदि
- नदियां – नर्मदा और सिंगली
- क्षेत्रफल – 7470 वर्ग किलामीटर, साक्षरता दर- 63.9%, लिंगानुपात – 1002
इन्हें भी पढ़े –
नोट – यदि इस लेख में कोई जानकारी में त्रुटि हो या आपके पास कोई और इसके अतिरिक्त जानकारी हो तो कमेंट में जरूर बतायें उसको तुरंत अपडेट कर दिया जायेगा इसके लिए हम आपके आभारी रहेगे । धन्यवाद
अन्य जिलोंं के बारे में आप नीचे दिये गये जिलों पर टच करके उस जिले के बारे में पढ़ सकते है
Join Us for daily update – Telegram YouTube Facebook Instagram