Ratlam district important fact in Hindi: रतलाम जिला मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र के पश्चिम स्थल का भाग है यहां मालवा, राजस्थान और गुजरात राज्य की लोक संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिलता है । रतलाम नगर की स्थापना 1829 में कैप्टन बोर्थवीक ने की थी। रतलाम जिला उज्जैन संभाग के अंतर्गत आता है इसमें 6 तहसीलें रतलाम, सैलाना, जावरा, पिपलौदा, बाजना, आलोट है आइये जानते है रतलाम के बारे में
रतलाम जिला मध्य प्रदेश – Ratlam district important fact in Hindi
- अंगूर अनुसंधान केंद्र – रतलाम
- खरमोर पक्षी रतलाम जिले की सैलाना अभयारण्य में पाया जाता है। सैलाना में कैक्टस गार्डन भी स्थित है।
- रतलाम जिले के जावरा कस्बे में प्रसिद्ध हुसैन टेकरी स्थित है। यह लाइलाज बिमारी के इलाज के लिए प्रसिद्ध है
- यहां पर झार नामक स्थान पर भी प्राचीन शिव मंदिर स्थित है।
- गुलाब चक्कर संग्रहालय – रतलाम
- रतलाम एक औद्योगिक शहर है यहां पर प्रसिद्ध दवा कंपनी आईसीपीए की फैक्ट्री एवं सिपला केमिकल फैक्ट्री में स्थित है।
- रतलाम जिले से होकर कर्क रेखा गुजरती है।
- रतलाम नगर के पहले राजा रतन सिंह थे,
- बिल पाकेश्वर शिव मंदिर एवं विरुपाक्ष मंदिर बिलपांक नामक स्थान पर रतलाम में ही है यह पंचायतन शैली में बना है
- रतलाम जिला 5 चीजों के लिए प्रसिद्ध है -नमकीन सेव ,सोना, सट्टा, साड़ी और समोसा।
- रतलाम जिला में मध्यप्रदेश के सर्वाधिक अंगूर की पैदावार होती है
- रतलाम में लोंग की नमकीन सेव का पूरे देश में सर्वाधिक उत्पादन होता है, यहां की सेव संपूर्ण भारत यहां तक कि विदेशों में भी प्रसिद्ध है इसी कारण से रतलाम को नमकीन सेव की नगरी भी कहा जाता है।
- दर्शनीक स्थल – गंगासागर तालाब, कालिका माता मंदिर, लोटस मंदिर, सागोद जैन मंदिर आदि
इन्हें भी पढ़े –
नोट – यदि इस लेख में कोई जानकारी में त्रुटि हो या आपके पास कोई और इसके अतिरिक्त जानकारी हो तो कमेंट में जरूर बतायें उसको तुरंत अपडेट कर दिया जायेगा इसके लिए हम आपके आभारी रहेगे । धन्यवाद
अन्य जिलोंं के बारे में आप नीचे दिये गये जिलों पर टच करके उस जिले के बारे में पढ़ सकते है
Join Us for daily update – Telegram YouTube Facebook Instagram