Khandwa District MP GK in Hindi: सामान्यत: पूर्वी निमाड़ के नाम से जाना जाने वाला खण्डवा जिला मध्यप्रदेश के दक्षिण पश्चिम में स्थित है। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले को दक्षिण भारत का प्रवेशद्वार कहा जाता है । यह जिला नर्मदा और ताप्ती नदी घाटी के मध्य बसा है । खंडवा इंदौर संभाग का जिला है आइये जानते हैं खण्डवा के बारे में उपयागी जानकारी
Khandwa District MP GK in Hindi
- कपास उत्पादन के कारण इस जिले को सुनहरा जिला भी कहा जाता है
- ओंकारेश्वर यहां का पवित्र स्थल है ओंकारेश्वर भारत के 12 ज्यातिर्लिंगों में शुमार है यह नर्मदा नदी के तट पर स्थित है यहां पर अन्य दर्शनीय स्थल – 24 अवतार मंदिर, शंकराचार्य की गुफाएं , आशापूर्णा देवी मंदिर आदि
- प्रसिद्ध संत सिंगाजी का समाधि स्थल
- यह गांजा उत्पादक जिला है इस कारण इसे गंजेडि़यो का का स्वर्ग भी कहा जाता है
- हर साल मान्धाता मेले का आयोजन किया जाता है
- हरसूद – नर्मदा नदी के किनारे 15वीं सदी का यह नगर था जो इंदिरा सागर बांध के कारण डूब में आया और फिर इसे छनेरा (नया हरसूद ) गॉंव में बसाया गया।
- पुनासा ग्राम में इंदिरा गांधी सागर परियोजना स्थापित है
- ओंकारेश्वर गुरूद्वारा नानकदेव जी ने बनवाया था
- यहां सुरमानिया और मांधाता अभ्यारण्य भी है
- दादाजी धूनी वाले का दरबार – खंडवा
- काजल रानी गुफा और सतमत्रिका गुफाएं
- वीरखाला प्राचीन मंदिर
- मध्यप्रदेश का सर्वाधिक प्याज उत्पादक जिला
- देश का पहला जल सत्याग्रह – घोघल गांव
- अभिनेता किशोर कुमार और अशोक कुमार की जन्म स्थली
- माखनलाल चतुर्वेदी की कर्मस्थली खंडवा है उन्होने कर्मभूमि समाचार पत्र का प्रकाशन यही से किया था
- पर्यटन और धार्मिक स्थल – सागर बांध, दादा धूनी वाले का दरबार, घंटाघर, ओंकारेश्वर मंधाता, आदि गुरू शंकराचार्य गुफा, तुरजा भवानी मंदिर, नव चंडी देवी धाम, नागचुन बांध, गौरी कुंजा आदि ।
- नदियां – नर्मदा और ताप्ती
- क्षेत्रफल – 6209 वर्ग किलाे मीटर, साक्षरता – 66.4% , लिंगानुपात – 943
इन्हें भी पढ़े –
नोट – यदि इस लेख में कोई जानकारी में त्रुटि हो या आपके पास कोई और इसके अतिरिक्त जानकारी हो तो कमेंट में जरूर बतायें उसको तुरंत अपडेट कर दिया जायेगा इसके लिए हम आपके आभारी रहेगे । धन्यवाद
अन्य जिलोंं के बारे में आप नीचे दिये गये जिलों पर टच करके उस जिले के बारे में पढ़ सकते है
Join Us for daily update – Telegram YouTube Facebook Instagram