Niwari district important fact in Hindi: 01 अक्टूबर 2018 को टीकमगढ जिले से अलग करके निवाड़ी मध्यप्रदेश का 52वां जिला बनाया गया। इसमें टीकमगढ जिले की 3 तहसीलें निवाडी, ओरछा व प्रथ्वीपुर को शामिल किया गया ! यह जिला सागर संभाग के अंतर्गत आता है आइये जानते है निवाड़ी के बारे में
निवाड़ी जिला मध्य प्रदेश – Niwari district important fact in Hindi
- मध्यप्रदेश में क्षेत्रफ़ल की दृष्टि से सबसे छोटा जिला निवाडी व जनसख्या की द्रष्टि से सबसे छोटा जिला निवाडी हो गया है !
- तहसीलों की संख्या की द्रष्टि के हिसाब से भी यह मध्यप्रदेश का सबसे छोटा जिला है !
- पृथ्वीपुर में अश्रु माता का मंदिर है
- बुंदेलखंड के अंतर्गत निवाडी जिले में प्रसिद्ध पर्यटन और एतिहासिक नगरों में ओरछा का विशेष महत्व है।
- ओरछा में राजाराम मंदिर, चतुर्भज मंदिर, जहाँगीर महल और बुंदेला शासकों की छतरियाँ हैं।
- ओरछा बेतवा नदी के किनारे बसा है
- मध्यप्रदेश की अयोध्या ओरछा को कहा जाता है
- हरदौल की मनोती ओरछा में मांगी जाती है
- ओरछा में ही बाबा हरदौल का चबुतरा है
- सावन भादो खम्वा ओरछा में ही है
- ओरछा में 2005 में रामायण कला संग्रहालय बनाया गया है।
- निवाडी जिले के पहले कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह को बनाया गया !
- नदियां – बेतवा , जामिनी, सातार
- खनिज अयस्क – सीसा
- क्षेत्रफल – 1317.45 वर्ग किलामीटर , जनसंख्या – 404569
इन्हें भी पढ़े –
अन्य जिलोंं के बारे में आप नीचे दिये गये नाम पर टच करके उस जिले के बारे में पढ़ सकते है
Join Us for daily update – Telegram YouTube Facebook Instagram