Jhabua district important fact in Hindi: झाबुआ की सीमा गुजरात से मिलती है । झाबुआ इंदौर संभाग में आता है इसमें 5 तहसीलें है आइये जानते है झाबुआ के बारे में
Jhabua district important fact in Hindi
- झाबुआ जिला जनजाति बहुल जिला है और भीली गुडिया शिल्प के लिए प्रसिद्ध है।
- झाबुआ का प्रमुख ओद्योगिक केंद्र मेघनगर है जहाँ रॉक फास्फेट के कारखाने हैं।
- कड़कनाथ प्रजाति का मुर्गा यही पाया जाता है
- रॉकफॉस्फेट व एस्बेस्टस पाया जाता है।
- यह जिला बहादुर सागर झील के किनारे बसा हुआ है
- यहाँ की साक्षरता 43.3 प्रतिशत है।
- यहां विश्व की पहली भीली भाषा फिल्म का निर्माण हुआ था जिसका नाम फैसला है
- भारत का प्रथम आदिवासी शोध संचार केन्द्र – झाबुआ
- यहाँ लगने वाला भगोरिया का मेला भीलों से संबंधित है।
- देवझिरी में सुनार नदी के किनारे भगवान शिव का प्राचीन मंदिर है
- प्रदेश का पहला आदिवासी खेलकूद विद्यालय पेटलावाद में स्थापित किया गया है
- क्षेत्रफल – 6778 वर्ग किलोमीटर, साक्षरता दर – 43.3%, लिंगानुपात – 990
इन्हें भी पढ़े –
अन्य जिलोंं के बारे में आप नीचे दिये गये नाम पर टच करके उस जिले के बारे में पढ़ सकते है
Join Us for daily update – Telegram YouTube Facebook Instagram