Ujjain District MP GK in Hindi: उज्जैन भारत के मध्यप्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो क्षिप्रा नदी पर बसा है यह एक अत्यंंत प्राचीन शहर है यह विक्रमादित्य के राज्य की राजधानी रहा है । उज्जैन मध्य प्रदेश के 10 संभागों में से एक है ,उज्जैन संभाग के अंतर्गत कुल 7 जिले आते हैं जिनके नाम निम्न है – उज्जैन, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर, आगर मालवा, देवास। आइये जानते हैं उज्जैन के बारे में परीक्षा उपयोगी महत्वपूर्ण जानकारी
Ujjain District MP GK in Hindi
- उज्जैन नगर का प्राचीन नाम उज्जयिनी व अवंतिका है।
- उज्जैन को मंदिरों और मूर्तियों की नगरी भी कहते हैं,
- उज्जैन को महाकाल की नगरी के नाम से भी जाना जाता है
- उज्जैन नगर मध्य प्रदेश का सबसे प्राचीन नगर माना जाता है,
- यह 600 ई.पू. भारत में स्थित 16 महाजनपदों में शामिल था
- यह शिप्रा नदी के तट पर स्थित है
- उज्जैन शहर में भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग स्थित है
- राजा विक्रमादित्य ने उज्जैन को अपनी राजधानी बनाया था
- मौर्य सम्राट अशोक भी उज्जैनी के राज्यपाल रहे
- उज्जैन में हर 12 वर्ष में कुंभ मेला लगता है ।
- उज्जैन में ज्ञान हब की स्थापना की गई है
- उज्जैन में ही सांदीपनि आश्रम स्थित है यहां पर भगवान कृष्ण उनके परम मित्र सुदामा एवं बलराम में शिक्षा ग्रहण की थी।
- महाकवि कालिदास उज्जैन के इतिहास प्रसिद्ध सम्राट विक्रमादित्य के नवरत्नों में से एक थे, इसे कालिदास की नगरी के नाम से भी जाना जाता है
- मेघदूत में महाकवि कालिदास ने उज्जैन नगर का सुंदर वर्णन किया है
- उज्जैन में कालिदास अकादमी की स्थापना की गई है और हर साल कालिदास समारोह आयोजित किया जाता है
- उज्जैन शहर 18वीं शताब्दी में मराठा सेनानी ‘सिंधिया’ का मुख्यालय था
- सबसे पहले 0 अर्थात जीरो का उपयोग ब्रह्मगुप्त ने यही पर किया था
- छठवीं और सातवीं शताब्दी में उज्जैन खगोल विज्ञान और गणित का एक प्रमुख केंद्र रहा है
- उज्जैन में प्रतिवर्ष टेपा सम्मेलन का आयोजन किया जाता है
- उज्जैन जिले में महिदपुर कस्बे में सहकारी शक्कर कारखाना स्थापित किया गया था
- एशिया का सबसे बड़ा सोयाबीन संयंत्र – उज्जैन
- उज्जैन जिले के नागदा कस्बे में ग्रासिम इंडस्ट्री के द्वारा कृत्रिम रेशे बनाने का कारखाना स्थापित किया गया है ।
- भर्तहरि की गुफाएं उज्जैन शहर में ही स्थित है यहां पर राजा भर्तहरि ने तपस्या की थी।
- उज्जैन जिले में कायथा नामक स्थान पर ताम्र पाषाण कालीन स्थल प्राप्त हुए हैं ,कायथा से ताम्र पाषाण कालीन युग से संबंधित कई उपकरण एवं साक्ष्य प्राप्त हुए हैं।
- उज्जैन शहर में स्थित वैश्य टेकरी नामक स्तूप की स्थापना सम्राट अशोक ने करवाई थी।
- मंगल ग्रह की उत्पत्ति से संबंधित एवं मंगल ग्रह के महत्वपूर्ण ज्ञान से संबंधित मंगलनाथ का मंदिर इसी शहर में स्थित है।
- यहां पर जंतर मंतर जो कि राजा सवाई जयसिंह ने बनवाया था खगोल विज्ञान का एक प्रमुख केंद्र है।
- Note राजा सवाई जयसिंह ने पूरे भारत में खगोलीय वेधशाला जिन्हें जंतर-मंतर के नाम से जाना जाता है ,का निर्माण करवाया ,इन वेधशालाओं की संख्या या जंतर मंतर की संख्या 5 है, जिनमें से एक उज्जैन शहर में स्थित है एक मथुरा में स्थित है एक जयपुर में स्थित है एक दिल्ली में स्थित है और एक वाराणसी में स्थित है।
- उज्जैन जिले में दो विश्वविद्यालय स्थापित है – विक्रम विश्वविद्यालय, पाणिनी संस्कृत विश्वविद्यालय (2008)
- उज्जैन शिप्रा नदी के तट पर बसा है।
- उज्जैन में काटन सीड्स सालवेंट प्लांट है
- उज्जैन शहर से कर्क रेखा गुजरती है।
- कायथा, जुना एरवास और नागदा नामक स्थान पुरातात्विक स्थल है
- नागदा मे कृत्रिम रेशे बनाने का कारखाना है
- मालवा उत्सव मांडू – उज्जैन व इंदौर का संयुक्त आयोजन है जो 1991 से प्रारंभ हुआ
- उज्जैन जिले की तहसीलें -उज्जैन ,घटिया ,बड़नगर, खाचरोद ,नागदा ,महिदपुर, तराना
- उज्जैन जिले के अंतर्गत आने वाले विकासखंड -उज्जैन ,घटिया ,बड़नगर, खाचरोद, महिदपुर एवं तराना।
- वर्ष 2020 में द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता योगेश मालवीय का संबंध उज्जैन से है ,योगेश मालवीय को मलखंब खेल के प्रशिक्षक के रूप में द्रोणाचार्य पुरस्कार दिया गया है, जो कि मल्लखांब के क्षेत्र में पहला द्रोणाचार्य पुरस्कार है।
- पर्यटन और धार्मिक स्थल – महाकालेश्वर मंदिर, जंतर मंतर, संदीपनी आश्रम, नवग्रह मंदिर, बड़े गणेश मंदिर, चिंतामन गणेश, हरसिद्धी मंदिर, सिदावत, काल भैरव मंदिर , गडकालिका मंदिर, गोपाल मंदिर, चैबीस खंभा, चंपा की बाबड़ी़, वेश्य टेकरी स्तूप , रूमि का मकवबरा आदि
इन्हें भी पढ़े –
नोट – यदि इस लेख में कोई जानकारी में त्रुटि हो या आपके पास कोई और इसके अतिरिक्त जानकारी हो तो कमेंट में जरूर बतायें उसको तुरंत अपडेट कर दिया जायेगा इसके लिए हम आपके आभारी रहेगे । धन्यवाद
अन्य जिलोंं के बारे में आप नीचे दिये गये जिलों पर टच करके उस जिले के बारे में पढ़ सकते है
Join Us for daily update – Telegram YouTube Facebook Instagram