Dewas district important fact in Hindi: भारत के प्राचीन ग्रंथों में देवास का नाम देव वास मिलता है अर्थात देवों का निवास स्थान। देवास जिला उज्जैन संभाग के अंतर्गत आता है इसमें 8 तहसीलें है आइये जानते है देवास के बारे में
देवास जिला मध्य प्रदेश – Dewas district important fact in Hindi
- देवास में बैंक नोट प्रेस कारखाना 1969में स्थापित किया गया था ,
- देवास टेकरी (देवी वेशिनी की पहाड़ी) में देवी चामुंडा एवं देवी तुलजा भवानी के मंदिर देवास में स्थित है।
- देवास 18 वीं एवं 19वीं शताब्दी में रियासत थी ,जिस पर पंवार वंश का शासन था।
- देवास मध्य प्रदेश का एक अग्रणी औद्योगिक जिला है।
- मध्यप्रदेश का लेदर कंपलेक्स – देवास
- ISO प्रमाण पत्र पाने वाला पहला थाना – देवास
- आयसर फेक्ट्री – देवास
- लैदर काम्पलेक्स – देवास
- देवास का चमड़ा उद्योग पूरे देश में प्रसिद्ध है
- इस शहर में अनेक प्रतिष्ठित कंपनियां जैसे रैनबेक्सी ,टाटा एक्सपोर्ट्स ,गजरा गियर आदि ने अपने कार्यालय स्थापित किए हैं।
- देश की प्रथम बी ओ टी आधारित जल प्रदाय योजना देवास जिले में चलाई जा रही है।
- कुमार गंधर्व की कर्म स्थली देवास है। जिन्होंने अनूप राग की रचना की है,तथा जिन्हें संगीत के कबीर के रूप में भी पहचाना जाता है
- मध्य प्रदेश की सर्वाधिक पवनचक्कीयां – जामगोद रानी, देवास
- पवन ऊर्जा संयंत्र – जामगोदरानी, देवास
- देवास को कलाओं का घर भी कहा जाता है
- केओनी वन्यजीव अभयारण्य देवास एवं सीहोर जिलों की सीमा में स्थित है।
- देवास कालीसिंध नदी का उद्गम स्थल है, कालीसिंध नदी देवास जिले के बागली नामक गांव से प्रवाहित होना प्रारंभ होती है।
- नदियां – नर्मदा , काली सिंध , क्षिप्रा , दतुनी
- पर्यटन व धार्मिक स्थल – मीठा तालाब, केला देवी मंदिर , महादेव मंदिर , श्री मणिभद्र वीर मंदिर , ग्रेस चर्च, दत्ता मंदिर, गुरूद्वारा, आदि
- देवास जिले के अंतर्गत आने वाला सोनकच्छ नगर इंदौर भोपाल मार्ग पर स्थित है तथा यह काली सिंध नदी के तट पर स्थित है।
- प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल पुष्पगिरी – देवास
- पुष्प गिरी की पहाड़ी सोनकच्छ के निकट भोपाल इंदौर मार्ग पर स्थित है।
- क्षेत्रफल 7020 वर्ग किलोमीटर, साक्षरता दर – 69.3%, लिंगानुपात – 942
इन्हें भी पढ़े –
नोट – यदि इस लेख में कोई जानकारी में त्रुटि हो या आपके पास कोई और इसके अतिरिक्त जानकारी हो तो कमेंट में जरूर बतायें उसको तुरंत अपडेट कर दिया जायेगा इसके लिए हम आपके आभारी रहेगे । धन्यवाद
अन्य जिलोंं के बारे में आप नीचे दिये गये जिलों पर टच करके उस जिले के बारे में पढ़ सकते है
Join Us for daily update – Telegram YouTube Facebook Instagram