Ashoknagar district important fact in Hindi: अशोकनगर जिले को 2003 में गुना जिले से अलग करके बनाया गया था। सम्राट अशोक के नाम पर अशोकनगर नाम पड़ा। अशोकनगर जिला ग्वालियर संभाग के अंतर्गत आता है इसमें 5 तहसीलें शामिल है अशोक नगर, ईशागढ़, मुंगावली, चंदेरी, शाढ़ौरा । आइये जानते है अशोकनगर के बारे में
अशोकनगर जिला मध्य प्रदेश – Ashoknagar district important fact in Hindi
- अशोकनगर में चँदेरी का किला स्थित है। चँदेरी में बैजु बावरा की समाधि स्थित है। चंदेरी साडि़यों के लिए प्रसिद्ध है ।
- चंदेरी साडि़यों का पेटेंट करवाने वाला म.प्र. प्रथम राज्य है
- चंदेरी नगर मखमल उद्योग के लिए प्रसिद्ध है
- ईशागढ़ में आनंदपुर साहिब नामक धार्मिक स्थल है इसकी स्थापना महाराज परमहंस दयालजी ने की थी
- चंदेरी का प्रसिद्ध किला का निर्माण प्रतिहार नरेश कीर्तिपाल ने कराया। इस किले में नौलखा महल, खूनी दरवाजा, हवामहल तथा जौहर कुंड स्थित है।
- मुंगावली में खुली जेल स्थित है।
- अशोक नगर की सीमा पार्वती और बेतवा नदी निर्धारित करती है
- अशोक नगर में शैव सम्प्रदाय का चंदेल मठ है यह कदवाया गांव में है
- करीला माता मंदिर ( सीता माता मंदिर ) लव और कुश की जन्म स्थली के रूप में जाना जाता है यहां वर्ष में 2 बार मेला लगता है करीला माता मंदिर अशोकनगर में स्थित है।
- अशोकनगर के मुंगावली में प्रदेश की पहली खुली जेल स्थापित की गई है
- क्षेत्रफल – 4673.9 वर्ग किलामीटर, साक्षरता दर – 66.4%, लिंगानुपात – 904
इन्हें भी पढ़े –
अन्य जिलोंं के बारे में आप नीचे दिये गये नाम पर टच करके उस जिले के बारे में पढ़ सकते है
Join Us for daily update – Telegram YouTube Facebook Instagram