Alirajpur district important fact in Hindi: अलीराजपुर को 2008 में झाबुआ से अलग करके जिला बनाया गया। अलीराजपुर इंदौर संभाग में आता है इसमें 3 तहसीलें है आइये जानते है अलीराजपुर के बारे में
Alirajpur district important fact in Hindi
- अलीराजपुर में आदिवासी खेल विद्यालय है।
- आदिवासी बाहुल्य जिला है इसमें भील जनजाति निवास करती है भीलों का प्रसिद्ध नृत्य भागोरिया है
- यहां के आम की नूरजहां प्रजाति प्रसिद्ध है
- अलीराजपुर के भाबरा नामक स्थान पर प्रसिद्ध क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का जन्म हुआ। इसका नाम बदलकर 2007 में चंद्रशेखर आजाद नगर कर दिया गया है।
- कट्ठीवाड़ा में मयूर अभ्यारण्य है ! कट्ठीवाड़ा को मध्यप्रदेश का कश्मीर कहा जाता है
- विश्व का पहला जनजातीय सामुदायिक रेडियो केंद्र – चंद्रशेखर आजाद नगर में है
- अलीराजपुर 36.1 प्रतिशत के साथ न्यूनतम साक्षरता वाला जिला है।
- प्रतिशत की दृष्टि से अनुसूचित जनजाति सबसे अधिक अलीराजपुर में है
- परियोजनाएं – मान और जोबाट परियोजना
- लखमनी – प्राचीन जैन मूर्तियां प्राप्त हुई है
- अलीराजपुर का महुआ उत्पादन में प्रदेश में प्रथम स्थान है
- क्षेत्रफल – 3182 वर्ग किलोमीटर, लिंगानुपात – 1011
इन्हें भी पढ़े –
अन्य जिलोंं के बारे में आप नीचे दिये गये नाम पर टच करके उस जिले के बारे में पढ़ सकते है
Join Us for daily update – Telegram YouTube Facebook Instagram