Balaghat District MP GK in Hindi: बालाघाट दक्षिण मध्यप्रदेश का एक शान्त, सुन्दर व छोटा सा शहर है । सतपुड़ा पर्वतमाला के छोर पर मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सीमा पर बसा है । बालाघाट जबलपुर संभाग का जिला है इसमें 10 तहसीलें हैं। आइये जानते हैं बालाघाट के बारे में उपयोगी बिंदु
Balaghat District MP GK in Hindi
- बालाघाट को मैगजीन नगरी या शिकारियों का स्वर्ग के नाम से भी जाना जाता था।
- बालाघाट धान उत्पादन में शीर्ष जिला है।
- बालाघाट में वैनगंगा नदी पर धुती बांध 1911 से 1913 में निर्मित किया गया था।
- मध्य प्रदेश का सर्वाधिक लिंगानुपात 1000:1021 वाला जिला – बालाघाट
- बालाघाट में सबसे अधिक बांस पाया जाता है ।
- मध्य प्रदेश का सर्वाधिक वन वाला (40.90%) जिला -बालाघाट
- बालाघाट को मैग्नीज नगरी के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि बालाघाट में सर्वाधिक मात्रा में मैग्नीज का उत्पादन होता है।
- मध्यप्रदेश में तालाबो द्वारा सर्वाधिक सिंचाई वाला जिला बालाघाट है।
- बालाघाट बायोमेट्रिक कार्ड से मजदूरी भुगतान करने वाला मध्य प्रदेश का पहला जिला हैं।
- औद्योगिक विकास केंद्र – किरनपुर
- बालाघाट में वैनगंगा नदी प्रवाहित होती है।
- 【वन राजिक महाविद्यालय】 फॉरेस्ट रेंजर प्रशिक्षण केंद्र – बालाघाट
- वन प्रबंधन शिक्षण केंद्र – बालाघाट
- वर्तमान में बालाघाट जिला नक्सली वादी समस्या से ग्रसित है। बालाघाट का लांजी क्षेत्र नक्सलवादी समस्या से ग्रसित है।
- बालाघाट ज़िले के भरवेली में एशिया की सबसे बड़ी मैंगनीज की खदान है।
- काली मूंछ वाली धान का बहुत अधिक मात्रा में उत्पादन होता है।
- पर्यटन और धार्मिक स्थल – लांजी मंदिर और किला, नहलसारा बांध, धुति बांध, रामपल्ली मंदिर, हता बवाली, गंगुलपुरा टेंक और झरना आदि।
- बालाघाट जिले के मलाजखंड को ताम्बा नगरी कहा जाता है। मलाजखंड भारत में तांबा भंडार के लिए सबसे बड़ा स्थल है। मलाजखंड में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड द्वारा तांबे का उत्पादन किया जा रहा है।
- बालाघाट में मध्य प्रदेश का प्रथम वन राजीक महाविद्यालय खोला गया है।
- बालाघाट जिले का आकार उड़ते पक्षी की तरह है।
- कृषि और खनिज – धान, मोटा अनाज और दलहन वेनगंगा नदी घाटी के उपजाऊ क्षेत्र में उगने वाली प्रमुख फसलें है बालाघाट कृषि व्यापार और मैंगनीज खदान केन्द्र है । अन्य खदानों केअलावा भर्वेली और उक्वा यहॉं की मुख्य खदानें हैं।
- शीर्ष धान उत्पादक जिला – बालाघाट
- बालाघाट के एक तरफ वैनगंगा घाटी तथा दूसरी तरफ सतपुड़ा पर्वत है।
- क्षेेेत्रफल – 9229 वर्ग किलोमीटर, साक्षरता – 77.1%
इन्हें भी पढ़े –
नोट – यदि इस लेख में कोई जानकारी में त्रुटि हो या आपके पास कोई और इसके अतिरिक्त जानकारी हो तो कमेंट में जरूर बतायें उसको तुरंत अपडेट कर दिया जायेगा इसके लिए हम आपके आभारी रहेगे । धन्यवाद
अन्य जिलोंं के बारे में आप नीचे दिये गये जिलों पर टच करके उस जिले के बारे में पढ़ सकते है
Join Us for daily update – Telegram YouTube Facebook Instagram