Bhind district important fact in Hindi: भिंड जिला उत्तरप्रदेश की सीमा के पास स्थित है । यह जिला मध्य भारत के पठार में समाहित है आइये जानते है भिंड के बारे में
भिंड जिला मध्य प्रदेश – Bhind district important fact in Hindi
- भिंड भदावर ठाकुर राजाओं का गढ़ माना जाता है!
- 18 वीं शताब्दी में भदावर राज्य के शासक गोपाल सिंह भदोरिया ने भिंड किले का निर्माण करवाया था!
- प्राचीन काल में भिंड पर शिशुपाल का शासन था
- भिंड जिले की रोन तहसील सबसे छोटी तहसील है!
- भिंड जिला मध्य प्रदेश का सबसे कम वर्षा वाला जिला है! यहां गोहद नामक स्थान पर सबसे कम वर्षा होती है
- गोहद काली मूंछ के चावल के लिए भी प्रसिद्ध है
- मध्यप्रदेश के भिंड जिले में सबसे कम अनुसूचित जनजाति (0.4%) निवास करती है
- इंदौर,भोपाल,जबलपुर के बाद भिंड सर्वाधिक पुरुष साक्षरता जिला है!
- भिंड का नाम ऋषि भिंडी के नाम पर रखा गया था! भिंडी ऋषि का मंदिर भिंड में स्थित है!
- भिंड चंबल नदी के बीहड के लिए भी प्रसिद्ध है!
- भिंड का सबसे बड़ा गांव गहेली है!
- पवन ऊर्जा के लिए सबसे अनुकूल स्थल है – भिंड
- भिंड के मालनपुर में प्रमुख औद्योगिक विकास केंद्र है! मध्य प्रदेश का दूसरा सूखा बंदरगाह भी मालनपुर में स्थित है!
- भिंड जिले की लहार तहसील में रावतपुरा सरकार धार्मिक स्थल वर्तमान में काफी प्रसिद्ध है!
- भिंड का गौरी सरोवर एक सुंदर पर्यटन स्थल है!
- भिंड का किला,अटेर का किला,गोहद का किला आदि भिंड के प्रसिद्ध किले हैं!
- नदियां – चंबल, सिंध,पहुंज,क्वारी
इन्हें भी पढ़े –
नोट – यदि इस लेख में कोई जानकारी में त्रुटि हो या आपके पास कोई और इसके अतिरिक्त जानकारी हो तो कमेंट में जरूर बतायें उसको तुरंत अपडेट कर दिया जायेगा इसके लिए हम आपके आभारी रहेगे । धन्यवाद
अन्य जिलोंं के बारे में आप नीचे दिये गये जिलों पर टच करके उस जिले के बारे में पढ़ सकते है
Join Us for daily update – Telegram YouTube Facebook Instagram