बुरहानपुर जिला मध्य प्रदेश | Burhanpur District important Facts in Hindi | Burhanpur District MP GK

प्लीज शेयर करें

Burhanpur District MP GK: बुरहानपुर जिला 15 अगस्‍त 2003 को पूर्व निमाड़ खण्‍डवा से अलग करके बनाया गया । इस जिले में 3 तहसीलें हैं खकनार  बुरहानपुर एवं नेपानगर आइये जानते हैं बुरहानपुर के बारे में

Burhanpur District MP GK

  • बुरहानपुर, शेख बुरहानुद्दीन के नाम पर सन 1388 ईसवी में राजकुमार नासिर खान के द्वारा स्थापित किया गया था। यह नगर ताप्‍ती नदी के तट पर बसा है
  • बुरहानपुर को खानदेश के नाम से भी जाना जाता है। बुरहानपुर का प्राचीन नाम खानदेश ही था।
  • बुरहानपुर का संबंध मुगल शासन काल के साथ काफी गहराई से रहा है।
  • आइन-ए-अकबरी में बुरहानपुर का उल्‍लेख उद्यानों की नगरी के रूप में किय जाता है जिसमें कुछ क्षेत्र में चंदन उगाया जाता था
  • बुरहानपुर सिख धर्म से भी घनिष्ठ रूप से संबंधित है, क्योंकि सिखों के पहले गुरु नानकदेव एवं सिखों के अंतिम गुरु गुरु गोविंद सिंह दोनों का बुरहानपुर में आगमन हुआ था।
  • बुरहानपुर नगर में ताप्‍ती नदी के उस पार जैनाबाद में मुमताज महल की कब्र है,मुमताज महल की मृत्यु बुरहानपुर के निकट आहूखाना नामक स्थान पर हुई थी ,यहीं पर मुमताज महल की पहली कब्र बनी ,बाद में शाहजहां ने मुमताज महल की कब्र को आगरा में स्थानांतरित किया ,तथा उस कब्र पर ताजमहल का निर्माण करवाया।
  • मुगल बादशाह औरंगजेब ने भी बुरहानपुर में राजा जयसिंह के सम्मान में राजा की छतरी का निर्माण करवाया था।
  • अकबर ने अपने जीवन काल का अंतिम युद्ध 1601 में किया यह युद्ध असीरगढ़ के किले के ऊपर किया गया तथा अकबर ने यह किला जीता। असीरगढ़ के किले को दक्षिण का प्रवेश द्वार या दक्कन का प्रवेश द्वार  भी कहा जाता है। दक्षिण का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले इस असीरगढ़ किले का निर्माण अहीर राजा आसा ने 10वीं शताब्दी में करवाया था।
  • बुरहानपुर को बुनकरों का शहर भी कहा जाता है।
  •  भारत का सबसे बड़ा अखबारी कागज का कारखाना नेपानगर, बुरहानपुर में स्थापित किया गया है , इस कारखाने को नेशनल न्यूज़ प्रिंट एंड पेपर मिल के नाम से जाना जाता है ,इसकी स्थापना सन 1948 में की गई थी।
  • प्रदेश का  प्रथम ताप विद्युत केंद्र चांदनी नेपानगर में है इसी चांदनी ताप विद्युत केंद्र से नेपानगर में स्थित न्यूज़ पेपर प्रिंट कारखाने को विद्युत प्रदाय की जाती है।
  • बुरहानपुर में खूनी भंडारा स्थित है ,खूनीभंडारे का संबंध मुगलकालीन जल प्रदाय व्यवस्था से था।
  • मध्य प्रदेश का एकमात्र यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में है।
  • बुरहानपुर जिला उज्जैन इंदौर संभाग के अंतर्गत आता है,
  • बुरहानपुर जिला मध्य प्रदेश का सबसे दक्षिणतम जिला है।
  • बुरहानपुर जिला गांजा उत्पादन में अग्रणी जिला माना जाता है। गांजा उत्पादन के कारण बुरहानपुर जिले को गंजेड़ीयों का स्वर्ग भी कहा जाता है।
  • क्षेत्रफल – 3227 वर्ग किलोमीटर , साक्षरता – 64.4 %, लिंगानुपात – 951

इन्‍हें भी पढ़े –

नोट – यदि इस लेख में कोई जानकारी में त्रुटि हो या आपके पास कोई और इसके अतिरिक्‍त जानकारी हो तो कमेंट में जरूर बतायें उसको तुरंत अपडेट कर दिया जायेगा इसके लिए हम आपके आभारी रहेगे । धन्‍यवाद

अन्‍य जिलोंं के बारे में आप नीचे दिये गये जिलों पर टच करके उस जिले के बारे में पढ़ सकते है

भोपाल इंदौर जबलपुर ग्‍वालियर
सागर रीवा सतना सीधी
सिंगरौली रायसेेन विदिशा राजगढ़
सीहोर झाबुआ अलीराजपुर धार
बड़वानी खण्‍डवा खरगोन बुरहानपुर
कटनी नरसिंहपुर डिंडोरी मंडला
छिंदवाड़ा सिवनी बालाधाट शिवपुरी
दतिया गुना अशोकनगर दमोह
टीकमगढ़ छतरपुर निवाड़ी पन्‍ना
उमरिया शहडोल अनूपपुर होशंगाबाद
हरदा बैतूल भिंड मुरैना
श्‍योपुर उज्‍जैन देवास रतलाम
नीमच मंदसौर आगर मालवा शाजापुर

Join Us for daily update – Telegram   YouTube  Facebook  Instagram


प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply