Gk questions in Hindi – Gk Skill, important gk for govt jobs, आज की इस पोस्ट आपको सामान्य ज्ञान से संबंधित 1000 महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में बताने जा रहे है जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते हैं सभी प्रश्न विभिन्न परीक्षाओं के पुराने पेपर से लिए गए हैं | प्रत्येक क्वेश्चन महत्वपूर्ण है
General knowledge quiz in hindi, Gk of India in hindi, general knowledge quiz, best gk question for ssc, best gk questions for railway exam, Important general knowledge questions, Important gk questions in Hindi, gk questions in hindi, Top 100 gk questions in hindi, gk questions and answers in hindi 2021, gk questions with answers, gk Questions, gk questions for kids, General Knowledge in hindi, general knowledge questions, General Knowledge pdf, samanay gyan questions, samanay gyan ke prashn, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी, सामान्य ज्ञान प्रश्न 2021
Gk Questions in Hindi Part -14
- सशस्त्र सेना झंडा दिवस कब मनाया जाता है ? 7 दिसंबर
- भारत-पाक सीमा रेखा किस नाम से पुकारी जाती है ? रेड क्लिफ रेखा
- भारत में एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी कहाँ है ? बैरन द्वीप (अंडमान निकोबार)
- किस भारतीय राज्य की दो राजधानियाँ हैं ? जम्मू-कश्मीर
- अमेरिका ने कौनसा राज्य 1867 में रूस से ख़रीदा था ? अलास्का
- विश्व विकलांग दिवस कब मनाया जाता है ? 3 दिसंबर
- होपमैन कप किस खेल से संबंधित है ? टेनिस
- नवगठित तेलंगाना राज्य का पहला मुख्यमंत्री कौन है ? चंद्रशेखर राव Gk of India in hindi
- भारत-श्रीलंका के बीच कौनसी खाड़ी है ? मन्नार की खाड़ी
- अरावली पर्वतमाला की सबसे ऊँची चोटी कौनसी है ? गुरु शिखर
- किस देश की समुद्री सीमा सबसे बड़ी है ? कनाड़ा
- किस देश की स्थल सीमा सबसे बड़ी है ? चीन
- म्यांमार (बर्मा) की मुद्रा कौनसी है ? क्यात
- मौसम संबंधित परिवर्तन वायुमंडल की किस परत में होते हैं ? क्षोभमंडल
- संसार का सबसे बड़ा सागर कौनसा है ? दक्षिणी चीन सागर
- गौतम बुद्ध द्वारा 29 वर्ष की आयु में गृह-त्याग की घटना क्या कहलाती है ? महाभिनिष्क्रमण
- भारत में पंचवर्षीय योजना का अनुमोदन करने वाला सर्वोच्च निकाय कौनसा है ? राष्ट्रीय विकास परिषद्
- भारत के किस राज्य की सीमा चीन, नेपाल और भूटान से मिलती है ? सिक्किम
- नाथुला दर्रा किस राज्य में स्थित है ? सिक्किम
- 1912 में अल-हिलाल समाचार-पत्र किसने शुरु किया ? मौलाना अबुलकलाम आजाद
- महान चिकित्सक चरक किसके दरबार में थे ? कनिष्क
- भारत में ‘मेट्रो-पुरुष’ कौन कहलाते हैं ? श्रीधरन
- भारत की स्वतंत्रता के समय कांग्रेस अध्यक्ष कौन थे ? जे.बी.कृपलानी
- कांग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच लखनऊ समझौता किस वर्ष हुआ ? 1916
- पानीपत का तीसरा युद्ध किनके बीच हुआ ? मराठों और अहमदशाह अब्दाली
- RBI के नए नियमों के अनुसार चेक और बैंक ड्राफ्ट की वैद्यता कितने समय तक होती है ? 3 मास
- सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौनसा है ? NH-7, वाराणसी से कन्याकुमारी तक
- संगमरमर किसका परिवर्तित रूप है ? चूना-पत्थर का
- विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय कहाँ है ? जेनेवा (स्विट्ज़रलैंड)
- चौरी-चौरा कांड के बाद महात्मा गाँधी ने कौनसा आन्दोलन स्थगित कर दिया था ? असहयोग आन्दोलन
- केरल के तट को क्या कहते हैं ? मालाबार तट
- जेंद-अवेस्ता किस धर्म की धार्मिक पुस्तक है ? पारसी
- भारत का राष्ट्रगान सबसे पहले कब गाया गया था ? 1911 के कांग्रेस के कोलकाता अधिवेशन में.
- पानी का रासायनिक सूत्र क्या है ? H2O
- प्रकृति में पाया जाने वाला कठोरतम पदार्थ कौनसा है ? हीरा
- समुद्री जल में लवण की औसत मात्रा कितनी होती है ? 3.5%
- राष्ट्रीय विकास परिषद् का अध्यक्ष कौन होता है ? प्रधानमंत्री
- सिकंदर ने भारत पर कब आक्रमण किया ? 326 BC
- भारत का संविधान कितने समय में तैयार हुआ ? 2 साल 11 मास 18 दिन
- भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्य किस देश के संविधान से लिए गए हैं ? अमेरिकी संविधान
- संविधान की किस धारा के अंतर्गत राज्यपाल किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश करता है ? धारा 356
- प्रोटोन की खोज किसने की थी ? रुदेरफोर्ड
- भारत में प्रथम परमाणु बिजलीघर कहाँ स्थापित किया गया ? तारापुर Gk of India in hindi
- शान्तिनिकेतन की स्थापना किसने की ? रवीन्द्रनाथ टैगोर
- अर्थशास्त्र का नोबल पुरस्कार किस वर्ष शुरु हुआ ? 1969
- गौतम बुद्ध द्वारा देह-त्याग की घटना क्या कहलाती है ? महापरिनिर्वाण
- प्रथम बौध कौंसिल कब, कहाँ और किसके शासनकाल में हुई ? 483 BC, राजगृह, अजातशत्रु
- सूर्य की सतह का तापमान कितना होता है ? 6000 डिग्री सेल्सिअस
- सवाना घास के मैदान किस महाद्वीप में है ? अफ्रीका
- किस संविधान संशोधन द्वारा पंचायती राज व्यवस्था लागु की गयी ? 73वें
आप जिस भी पेज पर जाना चाहते है उस नंबर पर क्लिक करके पढ़ें, कमेंट करके बताएं आपको हमारा प्रयास कैसा लगा और पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ( facebook, Telegram, WhatsApp ) पर शेयर करें! धन्यवाद