ग्‍वालियर के बारे में उपयोगी जानकारी | Gwalior Important Facts in Hindi | Gwalior District MP GK

प्लीज शेयर करें

Gwalior Important Facts in Hindi: ग्‍वालियर मध्‍यप्रदेश के प्राचीन नगरों में से एक है गालव ऋषि की तपोभूमि होने के कारण इस शहर का नाम ग्‍वालियर पड़ा । ग्‍वालियर का प्राचीन नाम गोपांचल और गोपालगिरि मिलता है । आइये जानते हैं ग्‍वालियर के बारे में विशेष जानकारी

Gwalior Important Facts in Hindi

  • ग्‍वालियर को तानसेन की नगरी उपनाम से भी जाना जाता है।
  • मुरार एक सैनिक छावनी है मुरार में ही एक सूर्य मंदिर भी है जो कोणार्क सूर्य मंदिर के अनुरूप बना है।
  • संगीत सम्राट तानसेन का मकबरा भी ग्‍वालियर में ही है
  • महारानी लक्ष्‍मीबाई की समाधि फूलबाग ग्‍वालियर में है
  • ग्‍वालियर का किला किलों का रत्‍न (जिब्राल्‍टर ऑफ फोर्ट) कहलाता है इसकी स्‍थापना 5वीं सदी में राजा सूरजसेन ने की थी
  • ग्‍वालियर में ही मोहम्‍मद गोस का मकबरा है
  • ग्‍वालियर में एन सीसी का महिला प्रशिक्षण महाविद्यालय भी है
  • घाटीगॉंव अभ्‍यारण्‍य जिसमे सोन चिडि़या का संरक्ष्‍ण किया जा रहा है ग्‍वालियर में ही है
  • मध्‍यप्रदेश का पहला चिकित्‍सा महाविद्यालय गजराजे चिकित्‍सा महाविद्यालय 1946 में यही खोला गया था
  • ग्‍वालियर में दियासलाई (माचिस) बनाने का कारखाना भी है
  • ग्‍वालियर मध्‍यप्रदेश का राजस्‍व मुख्‍यालय है और यही पर मध्‍यप्रदेश का महालेखाकार का कार्यालय भी है
  • उच्‍च न्‍यायलय की एक पीठ भी स्थित है
  • तेली का मंदिर उत्तर भारत का एकमात्र द्रविड़ शैली में बना मंदिर है
  • नगरीय अपशिष्‍ट से जैविम खाद बनाने का संयंत्र भी यहां पर है
  • पीतल के बर्तन बनाने के कारखाने भी हैं
  • इंदौर, जबलपुर और रीवा के बाद चौथा विशेष आर्थिक क्षेत्र ग्‍वालियर में है
  • ग्‍वालियर में आकाशवाणी की स्‍थापना 1964 में की गई थी
  • मध्‍यप्रदेश में गैस आधारित पहला विद्यतगृह ग्‍वालियर के निकट भांडेर में स्थित है
  • माधव संगीत महाविद्यालय, शंकर संगीत महाविद्यालय और राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्‍वविद्यालय भी यही है
  • ग्‍वालियर के दर्शनीय स्‍थल – जयविलास पैलेस, सास बहू का मंदिर, तेली का मंदिर , मान मंदिर, मोती महल, गुजरी महल आदि
  • मध्‍यप्रदेश का सबसे बड़ा व्‍यापारिक मेला दिसंबर जनवरी में यही आयोजित होता है
  • महारानी लक्ष्‍मी बाई शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय 1957 में ग्‍वालियर में स्‍थापित किया गया जो एशिया में प्रथम था
  • ग्‍वालियर में सरोद घर स्‍थापित किया गया है जो उस्‍ताद हाफिज अली की याद में स्‍थापित किया गया है
  • 1196 में ग्‍वालियर पर कुतुबुद्दीन ऐबक ने अधिकार कर लिया था
  • ग्‍वालियर गुर्जर प्रतिहार, तोमर, तथा कछवाहा राजवंशो की राजधानी रहा है
  • ग्‍वालियर संगीत के शहर के रूप में भी जाना जाता है तानसेन ग्‍वालियर के बेहट में पैदा हुए थे तानसेन समारोह ग्‍वालियर में हर साल आयोजित किया जाता है
  • ग्‍वालिया का किला गोपालगंज नामक पर्वत पर स्थित है । किले के पहले राजा सूरजसेन थे इन्‍ही के नाम पर प्राचीन सूरज कुण्‍ड किले पर स्थित है
  • ग्‍वालियर का घराना हिंदुस्‍तानी संगीत का सबसे प्राचीन घ्‍राना है इसके जन्‍मदाता नत्‍थन पीरबख्‍श को कहा जाता है
  • ग्‍वालियर के डबरा में शक्‍कर कारखाना स्थित है

इन्‍हें भी पढ़े –

नोट – यदि इस लेख में कोई जानकारी में त्रुटि हो या आपके पास कोई और इसके अतिरिक्‍त जानकारी हो तो कमेंट में जरूर बतायें उसको तुरंत अपडेट कर दिया जायेगा इसके लिए हम आपके आभारी रहेगे । धन्‍यवाद

अन्‍य जिलोंं के बारे में आप नीचे दिये गये जिलों पर टच करके उस जिले के बारे में पढ़ सकते है

भोपाल इंदौर जबलपुर ग्‍वालियर
सागर रीवा सतना सीधी
सिंगरौली रायसेेन विदिशा राजगढ़
सीहोर झाबुआ अलीराजपुर धार
बड़वानी खण्‍डवा खरगोन बुरहानपुर
कटनी नरसिंहपुर डिंडोरी मंडला
छिंदवाड़ा सिवनी बालाधाट शिवपुरी
दतिया गुना अशोकनगर दमोह
टीकमगढ़ छतरपुर निवाड़ी पन्‍ना
उमरिया शहडोल अनूपपुर होशंगाबाद
हरदा बैतूल भिंड मुरैना
श्‍योपुर उज्‍जैन देवास रतलाम
नीमच मंदसौर आगर मालवा शाजापुर

Join Us for daily update – Telegram   YouTube  Facebook  Instagram


प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply